Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
साझा मंच मोबाईल वाणी की ये श्रोता झारखंड राज्य के मनरेगा हेल्पलाईन की जानकारी चाहती हैं, जिसके माध्यम से इन्हें मनरेगा में काम मिल सकता हो!
ऋषि चित्रकूट, उत्तर प्रदेश के एक प्रवासी कामगार मुरका, जो सूरत, गुजरात में साड़ी बनाने की कम्पनी में चार साल से काम कर रहे थे, लॉक डाउन में अपने घर पर आ गए हैं, से बात कर साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि कम्पनी या सरकार किसी ने इनको कोई सुविधा नहीं दी। तीन हज़ार रुपए दे कर बस से किसी तरह घर आए। आने के बाद चौदह दिन की क्वारंटीन अवधि में भी घर से ही खाना जाता था। मनरेगा में काम किए थे, उसका भी पैसा नहीं मिलने से काम छोड़ दिया, दो महीने से लगातार प्रधान से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अभी तक पैसा नहीं मिला। सरकार द्वारा की गयी घोषणा के बाद भी राशन नहीं मिला, क्योंकि अभी तक राशन कार्ड नहीं बना है। सबकुछ सामान्य हो जाने के बाद वापस जाएँगे।
ऋषि बरवाबाद, गिरीडीह, झारखंड के एक प्रवासी कामगार शंकर पंडित, जो इस लॉक डाउन में सूरत, गुजरात फँस गए थे और सरकार की मदद से ट्रेन से आठ सौ रुपए देकर किसी तरह अपने घर पहुँच गए हैं, से बात कर साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि इन्हें अभी तक काम नहीं मिला है। इनलोगों को घर पहुँचकर चौदह दिन के लिए होम क्वारंटीन रहने को कहा गया था। इन्हें सरकार द्वारा मनरेगा में काम दिए जाने की घोषणा की कोई जानकारी नहीं है। सरकार से इन्हें राशन के अतिरिक्त कोई अन्य सुविधा नहीं मिली है। सबकुछ सामान्य होने पर ये वापस सूरत जाएँगे। वहाँ लॉक डाउन के दौरान इनके मकान मालिक नेइनका किराया माफ़ कर दिया है। इनका कहना है कि अगर सरकार हमें यहीं जीविकोपार्जन के लिए कोई काम दे देती है, तो हम फिर उतनी दूर नहीं जाएँगे।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
झारखंड से हरपाल जी दसवीं के बोर्ड की परीक्षा दे चुके प्रकाश राय नाम के छात्र से बात कर साझा मंच मोबाईल वाणी को बता रहे हैं कि मार्च से स्कूलों के बंद होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई का नुक़सान हो रहा है और वे इधर-उधर घूमते-खेलते अपना समय बिता रहे हैं। अभी न तो कोई स्कूल खुला है, न ही खुलने की कोई जानकारी है। अभी तक इनके स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाई भी शुरू नहीं हुई है। लेकिन सरकार ने कहा है कि जुलाई में स्कूल खोले जाएँगे। इसलिए इनका सभी बच्चों से निवेदन है कि कोरोना-संक्रमण के इस दौर में घर पर ही रहकर पढ़ाई करें और सुरक्षित रहें।
Shankar Pal from Jharkhand by the means of Sajha manch is saying that people in Jharkhand are afraid by the increasing number of Coronavirus positive cases. The total number of CoronaVirus cases are now 1599 out of which 530 got cured & 8 lost their lives, in Palamu district there are 45 cases. People are maintaining social distancing wearing masks to avoid any kind of infection, people who are coming from other states are being kept on quarantine, still people are coming back from truck & train & they say that they won't go back to other states even if they have to eat less.
Comments
आपको बताना चाहेंगे कि झारखंड के मनरेगा एम.आई.एस अधिकारी पंकज कुमार राणा का नंबर है 8986835553,आप इस नंबर पर कॉल करके अपना सवाल पूछ सकती हैं।
July 1, 2020, 4:47 p.m. | Tags: MNREGA govt entitlements int-PAJ