राजिस्थान राज्य से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि सरकार द्वारा बनाई गई नई नियम जिसके तहत मजदूर अब सिर्फ 8 घंटे ही काम कर पाएंगे इस नियम से वो नाखुश है। बताते है कि सिर्फ 8 घंटे अगर वो काम करते है तो उनका पैसा ज्यादा नहीं बन पाएगा जिससे उन्हें अपने परिवार का रोजी रोटी चलाने में दिक्कत होगी
राजिस्थान राज्य से बीएस राणा साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि राजिस्थान सरकार ने जो श्रमिकों के लिए नया कानून लेकर आई है उसके तहत मजदूर गुलाम बनकर रह जाएंगे। साथ ही कह रहे है कि उनकी बैठक शर्म संगठनों के साथ हुई थी जिसमे उन्हें बताया गया था की राजिस्थान में कोई भी ऐसा कानून लागू नहीं की जायगी जो मजदूर विरोधी हो पर बैठक के दुसरे दिन ही कानून को लागू करने की बात सामने आ गई है जिसकी वर्ग के लोग काफी परेशान हैं
राजिस्थान के नीमराना जिला से मनोज साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि वो राजिस्थान में 4 सालों से मजदूरी का काम कर रहे है। साथ ही कह रहे है कि सरकार द्वारा बनाया नया नियम जिसके तहत अब मजदूर सिर्फ 8 घंटे ही काम कर पाएंगे उससे वो नाखुश है क्यूंकि सिर्फ 8 घंटे के काम करने से उनका रोजी रोटी नहीं चल पाएगा। उन्होने आगे कहा कि कंपनी में काम करने के बाद उन्हें काफी साड़ी चीज़ों में पैसा भरना पड़ता है जैसे रूम का किराया घर का खर्चा परिवार का खर्चा आदि,यदि वो ओवरटाइम नहीं करेंगे तो उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा
राजिस्थान राज्य के नीमराना जिला से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि वो बिहार के रहने वाले है और नीमराना जिला में 2 सालों से मजदूरी का काम करते हैं। उनहोंने बताया कि सरकार द्वारा मजदूरों के लिए बनाये गए नए कानून से वो नाखुश है। बताते है कि जहा वो कंपनियों में ओवरटाइम कर के महीने का वेतन में से अधिक पैसा कमाते थे अब वह नहीं कर पाएंगे क्यूंकि नए कानून के तहत मजदूरों को सिर्फ 8 घंटे ही काम करने की अनुमति हैं
राजस्थान से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें साझा कर रहे हैं
राजस्थान राज्य के जसपुर ज़िला के तहसील बगीचा के ग्राम रौनी से धनंजय राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उन्हें राशन मिल रहा है लेकिन पेंशन नहीं मिल रहा है। उन्हें रोज़गार भी नहीं मिल रहा ,दोनों आँखों से दृष्टिबाधित होने के कारण कोरोना काल में जीवन काटने में उन्हें बहुत समस्या हो रही है
राजस्थान से परवीन साझामंच के द्वारा बोल रहें हैं की मास्क लगाएं क्रोना नियमों का पालन करें और वैक्सीन ज़रूर से लें.
राजस्थान राज्य के बारमेर ज़िला से गंगा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मनरेगा का कार्य तो हुआ परन्तु मज़दूरों की मज़दूरी को रोक दी गई है। वहीं डीलर द्वारा भी राशन सही से नहीं मिलता है। सरकारी योजना तो लाती है पर लोगों को सही से लाभ नहीं मिल पाता। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर..
Transcript Unavailable.
राजस्थान राज्य के झुनझुने ज़िला से धर्मेंद्र कुमार,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि रूपनगर करकेड़ी ग्राम में मनरेगा श्रमिकों को जागरूक कर सैनिटाइज़र और मास्क वितरण किया गया