राजस्थान से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें साझा कर रहे हैं
राजस्थान राज्य के जसपुर ज़िला के तहसील बगीचा के ग्राम रौनी से धनंजय राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उन्हें राशन मिल रहा है लेकिन पेंशन नहीं मिल रहा है। उन्हें रोज़गार भी नहीं मिल रहा ,दोनों आँखों से दृष्टिबाधित होने के कारण कोरोना काल में जीवन काटने में उन्हें बहुत समस्या हो रही है
राजस्थान से परवीन साझामंच के द्वारा बोल रहें हैं की मास्क लगाएं क्रोना नियमों का पालन करें और वैक्सीन ज़रूर से लें.
राजस्थान राज्य के बारमेर ज़िला से गंगा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मनरेगा का कार्य तो हुआ परन्तु मज़दूरों की मज़दूरी को रोक दी गई है। वहीं डीलर द्वारा भी राशन सही से नहीं मिलता है। सरकारी योजना तो लाती है पर लोगों को सही से लाभ नहीं मिल पाता। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर..
Transcript Unavailable.
राजस्थान राज्य के झुनझुने ज़िला से धर्मेंद्र कुमार,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि रूपनगर करकेड़ी ग्राम में मनरेगा श्रमिकों को जागरूक कर सैनिटाइज़र और मास्क वितरण किया गया
राजस्थान राज्य के बारमेर ज़िला से हमारे श्रोता ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उनका राशन कार्ड और पेंशन की सुविधा बंद है। जॉब कार्ड भी बंद है और आवास की परमिट भी रुकी हुई है
Transcript Unavailable.
राजस्थान राज्य के चूरू से हेमलता सोनी ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से एक प्रार्थना गीत प्रस्तुत कर रही हैं
राजस्थान राज्य के झुंझुन जिला से धर्मेंद्र कुमार ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि तीसरी लहर में 2 से 3 फीसदी बच्चों को कोरोना का खतरा हो सकता है।