Transcript Unavailable.

दिल्ली एनसीआर के उद्योग बिहार से वीर सिंह साझा मंच के माध्यम से कहते हैं कि कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया गया है। जिस गरीब परिवार वालों को भूखे पूरा दिन और रात काटना पड़ रहा है। गरीबों के इस समस्या को देखते हुए सभी के लिए खाना वितरण किया जा रहा है। साथ ही प्रशासन भी अपना काम रही है

Transcript Unavailable.

दिल्ली एनसीआर के उद्योग बिहार से सोनु सहरौल साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि पुरे देश में कोरोना वायरस हावी हो रहा है। इससे कई लोग प्रभावित भी हो रहे हैं

सोनू जी बता रहें है कि एक्सपर्ट कंपनियां वर्कर्स के लिए कोरोना वायरस से बचने के लिए कोई सुविधा नहीं प्रदान कर रही हैं। सरकार को इस कोरोना वायरस जैसी समस्या से निपटने के लिए एक्सपोर्ट कंपनियों पर कड़े निर्देश व निगरानी की ज़रूरत है।

दिल्ली एनसीआर के उद्योग विहार से रफ़ी की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनेश से हुई। उन्होंने बताया कि वो एक्सपोर्ट लाइन में कार्य करते है और कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुई एक्सपोर्ट्स कंपनियाँ अधिक मात्रा में मास्क बनाने के लिए अलग कमरे व मशीन का उपयोग कर रही है। मास्क बनाने के लिए 15 से 20 लोग रख कर 500 पीस प्रतिदिन 3 रूपए के हिसाब से दिया जा रहा है।दिनेश को यह तक जानकारी नहीं है कि कंपनी को मास्क बनाने के लिए लाइसेंस मिली भी है की नहीं। साथ ही उन्हें मास्क की गुणवत्ता की जानकारी भी नहीं है। उद्योग विहार में ऐसे कई कंपनियां है जो मास्क बनाने का कार्य कर रही है।

दिल्ली मानेसर से रफ़ी जी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि एसएस इंटरनेशनल प्लॉट नंबर 115 ,उद्योग विहार गुड़गावं के एक कम्पनी में मजदुर का सिक्युरिटी गार्ड से झगड़ा और हाथापाई हुई ।

दिल्ली से सुभाष भारती साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से ग्रेच्युटी पाने के लिए क्या करना होता है ,इसकी विस्तृत जानकारी जानना चाहते हैं।

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

Dec. 5, 2019, 11:23 a.m. | Tags: industrial work   workplace entitlements  

दिल्ली एनसीआर के उद्योग विहार से दीवान सिंह ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने एडवांस पीएफ निकालने के लिए चार दिन पहले आवेदन किया था परन्तु अब तक आवेदन की स्वीकृति का सन्देश नहीं मिला।

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

Dec. 2, 2019, 1:01 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ  

Transcript Unavailable.