गुरुग्राम से सोनू साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से सेक्टर अट्ठारह के आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले कामगारों की परेशानी के बारे में बता रहे हैं कि यहाँ पर स्थित दो इएसआई अस्पतालों में से पास वाले उद्योग विहार के सेक्टर नौ में स्थित इएसआई अस्पताल को कोविड अस्पताल बना देने से उन्हें दूर मानेसर स्थित इएसआई अस्पताल जाना पड़ता है, जहाँ की चिकित्सा सुविधा संतोषजनक नहीं होने के साथ ही वहाँ आने-जाने में पूरा दिन चला जाता है और एक दिन की छुट्टी लेनी पड़ती है।

उद्योग विहार से राम करण साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि कम्पनी में काम तप बहुत है, लेकिन कामगारों के न होने से काम नहीं हो पा रहा है। यही हालत अधिकांश कम्पनियों की है। ऐसी स्थिति में कामगारों को उनके गाँवों से बुलाने की कोशिशें जारी हैं

Transcript Unavailable.

उद्योग विहार, गुरुग्राम से सोनू साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि यहाँ कम्पनियों में काम शुरू होने के बावजूद भी सिर्फ़ पंद्रह-बीस प्रतिशत कामगार ही काम पर आ रहे हैं, बाक़ी प्रवासी श्रमिक अपने घरों को चले गए हैं। सर्दी-खांसी के लक्षण वाले मरीज़ों को काम पर आने से मना कर दिया गया है, काम के दौरान शारीरिक दूरी के नियमों का पालन होता है, काम के बाद सेनेटाईजेशन होता है,

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Listener from udyog vihar,shankardih by the means of Sajha Manch is requesting for ration for 3 people living together.