झारखंड राज्य को अलग करने में अपने प्राण त्याग करने वाले विष्णुगढ़ प्रखंड के खरकी पंचायत अंतर्गत बलकमक्का शहीद स्थल पर शहादत दिवस मनाया गया। समाधि स्थल पर स्वर्गीय साधु महतो शनिचर महतो सैनाथ महतो सोहर महतो मोहर महतो बोधराम महतो 42 वां शहादत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जेल के मांडव पूर्व प्रत्याशी बिहारी महतो विष्णुगढ़ पश्चिम पूर्व जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश सिंह पटेल जिला सदस्य रामटहल महतो प्रखंड अध्यक्ष कौलेशवर महतो माही पटेल समेत बड़ी संख्या में जेएलकेएम के सक्रिय सदस्य मौजूद थे।

ज़िला पंचायत सभागृह, छिंदवाड़ा में आयोजित ज़िला पंचायत बैठक में विधानसभा प्रभारी व जिला पंचायत सदस्य श्री लखन कुमार वर्मा जी ने हिस्सा लिया।इस अवसर पर श्री वर्मा जी ने कार्यक्षेत्र से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। साथ ही प्रदेश सरकार के सफल २ वर्षों के कार्यकाल में जारी की गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर अपने विचार साझा किए।

भारत सरकार के स्पाइसेस बोर्ड, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा आज स्पाइसेस पार्क, छिंदवाड़ा में मसालों पर क्रेता–विक्रेता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य मध्य प्रदेश में उत्पादित प्रमुख मसालों—लहसुन, अदरक, हल्दी एवं धनिया—के गुणवत्तापूर्ण उत्पादन, मूल्य संवर्धन तथा निर्यात को प्रोत्साहित करना रहा।

कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के मार्गदर्शन में सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री धीरेन्द्र सिंह सहित जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यालय के अलावा जिले के सभी एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

Transcript Unavailable.

विधानसभा प्रभारी श्री लखन कुमार वर्मा जी ने प्रदेश स्तरीय बैठक में भाग लिया, जिसमें मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी को बधाई दी गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश ने विकास की नई गति प्राप्त की है और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर अंत्योदय को धरातल पर उतारने का काम किया है।

एसडीएम परासिया श्री शुभम यादव की अध्यक्षता में आज एसडीएम कार्यालय परासिया में यूरिया उर्वरक के भंडारण, वितरण एवं डिमांड की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

प्रमुख सचिव पशुपालन विभाग म.प्र. भोपाल द्वारा गत दिवस वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विभागीय कार्यां की समीक्षा ली गई। इस समीक्षा बैठक में दिये निर्देशानुसार उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार ने दोनों जिले छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा के पशु चिकित्सकों की समीक्षा बैठक ली ।

कलेक्टर एवं जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति के अध्यक्ष श्री हरेंद्र नारायन की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के उपनियम 17 के अंतर्गत नवीन गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक संपन्न हुई।

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सूचित किया है कि वित्त वित्त (सामान्य) अनुभाग-3, उ0प्र0 शासन के अनुपालन में अवगत कराना है कि वित्त विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष 17 दिसम्बर को प्रदेश के प्रत्येक जनपद में पेंशनर दिवस आयोजित किये जाने व पेंशनर्स दिवस को प्रभावकारी एवं सार्थक रूप से आयोजित किये जाने एवं जनपद के समस्त विभागाध्यक्षों/कार्यालयाध्यक्षों तथा जनपद के सभी पेंशनर्स संगठनों के पदाधिकारियों को पेंशनर दिवस में अनिवार्य रूप से बैठक में प्रतिभाग करने का निर्देश दिया गया है