Eyeway_self-reliant through struggle_Sunil Kumar_ Inspirational story.

उत्तर प्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर जिला से नीलु मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहती हैं कि महिलाओं को भी जमीनी अधिकार मिलना चाहिए। महिलाओं के पास जमीन होगा तो अपना रोजगार कर सकती हैं

उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से के. सी चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते हैं कि कुछ महिलाओं का कहना है कि उनको पति के हिस्से के जमीन में अधिकार मिलना चाहिए। महिला पुरुष के समान हैं इसलिए दोनों को बराबर अधिकार मिलना चाहिए।

महाकाल अखाड़ा ने बिच्छू पहाड़ वाले बाबा श्री बालक दास जी महाराज को 1008 की उपाधि से सम्मानित किया है। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी श्री लखन कुमार वर्मा जी घाट परासिया पहुंचे और बाबा जी को बधाई दी।

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के छिंदवाड़ा/पांढुर्णा जिले में कंपनी के छिंदवाड़ा वृत्त कार्यालय, संचारण/संधारण के 8 संभागों जिनमें शहर संभाग छिंदवाड़ा, पूर्व संभाग छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा, चौरई, सौंसर, पांढुर्णा, जुन्नारदेव व परासिया और इनके अंतर्गत आने वाले सभी वितरण केंद्रों में आज मंगलवार को विद्युत उपभोक्ता समस्या निवारण शिविर संपन्न हुये। इन शिविरों में 184 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से सभी 184 शिकायतों का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया।

कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त श्री बी.आर. वैद्य के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग एवं पुलिस स्टाफ चांद के द्वारा आज वृत्त चौरई के अलग-अलग स्थानों में दबिश दी गई जिसमें वृत्त के ग्राम जमतरा, कुम्भपानी, पोनियां, बादगांव में दबिश के दौरान अलग-अलग स्थानों से 2000 किलोग्राम महुआ लहान एवं 30 लीटर अवैध हाथभट्टी कच्ची मदिरा एवं दो चढ़ी भट्टी बरामद की गई .

कृषि विज्ञान केन्द्र देलाखारी (तामिया) द्वारा ग्राम रिधोरा के ग्राम पंचायत भवन में सहभागी ग्रामीण अध्ययन (पी.आर.ए.) विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ.आर.एल. राऊत के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में वरिष्ठ कृषि प्रसार वैज्ञानिक डॉ.अभय कुमार वानखेड़े द्वारा ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के "जल संचय अभियान" अंतर्गत आव्हान पर जिला कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन के मार्गदर्शन और विकासखण्ड समन्वयक सुश्री वन्दना राकेसिया एवं परामर्शदाता मेंटर्स के नेतृत्व में आज सीएमसीएलडीपी के एमएसडब्ल्यू और बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों द्वारा विकासखण्ड अमरवाड़ा के मोहलीभारत और करबडोल ग्राम पंचायत से होकर गुजरने वाली ठेल नदी पर लगभग 80 बोरियों का बोरी बन्धान 3 घण्टे के श्रमदान से पूर्ण किया गया।

वीर अमर शहीद स्व. श्री कबीर दास उईके शासकीय महाविद्यालय बिछुआ के द्वारा शासन के निर्देशानुसार कॉलेज चलो अभियान के तहत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.पी.यादव के मार्गदर्शन में आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बिछुआ एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उभेगांव में जाकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं सरकार की योजनाओं में मेधावी योजना, गांव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण, विक्रमादित्य योजना, छात्रवृत्ति, आवागम की सुविधा आदि के बारे में बताया।

कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त श्री बी.आर. वैद्य के मार्गदर्शन में वृत्त परासिया प्रभारी अधिकारी द्वारा आज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बारांगा, गायगोहान दसवा मील एवं सोनापिपरी ग्राम में अवैध मदिरा विक्रताओ तथा मदिरा निर्माण के अड्डों में प्रभावी सघन दबिश कार्यवाही की गई। इस दबिश कार्यवाही में सबसे पहले ग्राम बारांगा में नाला किनारे झाड़ियों में तलाशी लेने पर 10 प्लास्टिक की कुप्पी में रखा 200 किलो महुआ लहान तथा एक चालू भट्टी में आरोपी सहित पकड़ा गया, जहाँ लगभग 05 लीटर हाथ भट्टी मदिरा भी बरामद कर प्रकरण कायम किया।