आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम सुनेंगे और जानेंगे पैसों के सही निवेश के बारे में

आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम सुनेंगे और जानेंगे पैसों के सही निवेश के बारे में

Transcript Unavailable.

Legal: NGO-AV, RPWD Act 2016 Part 2

Information of news headline on 15th December

म.प्र. जन अभियान परिषद भोपाल के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के मार्गदर्शन में जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन तथा तामिया विकासखंड समन्वयक श्रीमती ललिता कुशरे के नेतृत्व एवं उपस्थिति में जल संचय अभियान के अंतर्गत विकासखण्ड तामिया के सेक्टर क्रंमांक-3 ग्राम पंचायत लहगडुआ में चयनित नवांकुर सतपुडांचल जन कल्याण समिति एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के द्वारा नाग नदी में बोरी बंधान किया गया।

माचागोरा कैचमेंट एरिया जमुनिया (छोटा महादेव) में आयोजित बर्ड वॉक छिंदवाड़ा जिले में सार्वजनिक बर्ड वॉक कार्यक्रम रहा। इस अवसर को और भी ऐतिहासिक बनाते हुए इस क्षेत्र में पहली बार कई दुर्लभ एवं प्रवासी पक्षियों का अवलोकन दर्ज किया गया, जिसने माचागोरा कैचमेंट एरिया को अंतरराष्ट्रीय प्रवासी पक्षी मानचित्र पर एक महत्वपूर्ण स्थान प्रदान किया है। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में अब तक कुल 55 प्रकार की पक्षी प्रजातियों की उपस्थिति दर्ज की जा चुकी है।की।

कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार द्वारा आज जिले के विकासखंड बिछुआ के पशु चिकित्सालय बिछुआ एवं खमारपानी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित पाए गये। इस दौरान उप संचालक डॉ.पक्षवार द्वारा विभागीय लक्ष्य के अनुरूप लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए, जैसे ऑनलाइन कृत्रिम गर्भाधान एंट्री, केसीसी के आवेदन बैंकों में जमा करना, पशु उपचार, बधियाकरण, गौशालाओं में कृत्रिम गर्भाधान करना एवं निकृष्ट सांडों का बधियाकरण करना, दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के अंतर्गत द्वितीय चरण 17 दिसंबर 2025 से प्रारंभ हो रहा है, आदेश के अनुरूप पशु स्वास्थ्य, पशु पोषण, नस्ल सुधार की जानकारी देते हुए पशुपालकों को रील भेजना एवं लाभ पहुंचाने के लिये निर्देश दिए गए।

गुरैया सब्जी मंडी परिसर में गत दिवस साप्ताहिक जैविक प्राकृतिक हाट बाजार का शुभारंभ प्रदेश के लोक निर्माण विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में उद्यानिकी महाविद्यालय की राहे छात्राएं एवं प्रथम वर्ष के छात्रों ने वैज्ञानिक डॉ. गौरव महाजन एवं सहायक प्राध्यापक डॉ.शिखा शर्मा के मार्गदर्शन में भ्रमण किया।

सतपुड़ा की खूबसूरत घाटियां, ठंड में कभी धूप-कभी कोहरा, चारों तरफ हरियाली, पहाड़, गांवों की गलियां और कही-कहीं बहते झरने, फिल्मों की शूटिंग के लिए मनचाही लोकेशन्स साऊथ फिल्म इंडस्ट्री को तामिया की ओर खींच रही है, यहां तेलगू फिल्म भैरवी की शूटिंग शुरू हो चुकी है। साथ ही दो अन्य फिल्मों टारगेट व आडू बुलेट रा की शूटिंग शुरू होने वाली है। फिल्मों की शूटिंग के जरिए स्थानीय लोगों को भरपूर रोजगार भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।