प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में गुरुवार को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी अशोक राम ने आसन्न संसदीय चुनाव को  लेकर विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों (वोलेंटियर्स) के साथ कार्यशाला का अयोजन किया गया. विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। कार्यशाला के दौरान वोलेंटियर के कार्यों को बताया गया और इसे सुचारू रूप से संचालन करने के लिए कई तरह की जानकारियां दी. बता दे कि गोमिया विधान सभा क्षेत्र संख्या 34 के तहत पड़ने वाले पेटरवार प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र - छात्राओं को मतदान दिवस के लिए वोलेंटियर का काम सौपा गया है. ये स्टूडेंड्स 14 वर्ष से अधिक व 18 वर्ष से कम उम्र के होंगे. वोलेंटियर मतदान केंद्रों में कैसे करेंगे इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई.  सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने वोलेंटियर को उसके कार्य का बोध कराते हुए कहा कि वोलेंटियर्स मतदान केंद्रों पर कतार के प्रबंधन, दिव्यांग, वरिष्ठ व शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं और हेल्प डेस्क पर बीएलओ की सहायता करेंगे. कहा कि मतदान केंद्र पर उपलब्ध व्हील चेयर के इंचार्ज वोलेंटियर होंगे. प्रत्येक वोलेंटियर को फोटो पहचान पत्र निर्गत किया जायेगा.

बुढ़मू : रामनवमी पर्व शांति सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक बुढ़मू थाना परिसर में बुढ़मू अंचलाधिकारी सच्चिदानंद वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि रामनवमी के दिन उमेडंडा में भव्य मेला का आयोजन किया जाता है. मेला में 84 मौजा के 105 अखाड़ा के रामभक्त जुलूस के रुप में गाजा बाजा के साथ मेला में शामिल होते है और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करते है. उपप्रमुख हरदेव साहु ने बताया कि रामनवमी में बुढ़मू में मेला का आयोजन किया जाता है और मेला में आसपास के गांव के अखाड़ा के लोग शामिल होते है और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करते है. बुढ़मू बीडीओ ने कहा कि कहीं पर कोई दिक्कत होता है तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें। साथ ही कहा कि जुलूस तय रुट चार्ट में ही निकाले। शांति समिति के सदस्यों ने प्रशासन से मांग किया कि धार्मिक आयोजन के दौरान महिला पुलिस बल,  चिकित्सक दल और पेयजल की व्यवस्था हो, चौराहों में आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग लगाए। और पुलिस गस्ती दल क्षेत्र में सक्रिय रहे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा की व्यवस्था करें। कहीं भी शांति भंग होने की संभावना हो तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें। साथ ही खुद भी स्थिति पर नजर रखे. बैठक का संचालन जाकिर हुसैन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार ने किया। मौके पर बैठक में मनोज कुमार साहू, चकमे मुखिया रामवृत मुंडा,  ईदू खान, गोवर्धन लोहरा, पनेश्वर महतो, अख्तर अंसारी एवं पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित शांति समिति के सदस्य लोग मौजूद थे।

मोहिउद्दीन नगर में रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर सनातनी युवा संगठनों की हुई बैठक ‌। जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत मोहिउद्दीन नगर बाजार सहित विभिन्न स्थानों में रामनवमी के दिन निकल जाने वाली शोभायात्रा को लेकर राम जानकी ठाकुरबारी परिसर में सनातनी संगठनों की बैठक की गई बैठक में शोभायात्रा के दौरान शांतिपूर्ण ढंग से शोभायात्रा निकालने सहित विभिन्न मुद्दों पर गंभीरता पूर्वक विचार की गई वही शोभायात्रा को लेकर सभी युवा सनातनी संगठन उत्साहित नजर आए उल्लेखनीय हो कि प्रत्येक वर्ष रामनवमी के दिन मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के विभिन्न स्थानों से शोभायात्रा निकल जाती है।

सोमवार को हुई विश्व हिंदू परिषद की बैठक में कई फैसले लिए गए। बैठक में प्रखंड की सभी पंचायतों में रामोत्सव मनाने पर जोर दिया गया। इस दौरान शत्रु हनुमान मंदिर में रामोत्सव मनाया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ के सभी कोषांगों के कार्यो की हुई समीक्षा। मधुबनी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिला स्तर पर गठित सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा समीक्षा बैठक किया गया।* *बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने कार्मिक प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी से द्वितीय रैंडमाईजेशन तथा रैंडमाईजेशन के उपरांत प्रतिनियुक्ति पत्र वितरण की कार्ययोजना की समीक्षा की गयी एवं कई आवश्यक निदेश दिया गया। पी0डब्ल्यू0डी0, महिला, आदर्ष एवं युवा मतदान केन्द्रों पर कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति ससमय करने के संदर्भ में आवश्यक निदेश दिया गया। वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि झंझारपुर संसदीय क्षेत्र निर्वाचन के मद्देनजर वाहन के अधिग्रहण हेतु वाहन स्वामी को अविलंब नोटिस निर्गत करते हुए प्राप्ति का संधारन करेंगे।* *उन्होंने मतदान की तिथि को हीट वेव के पूर्वानुमान के कारण 30-40 मतदाताओं के बैठने हेतु मतदान केन्द्र पर अतिरिक्त कमरों की पहचान करते हुए प्रतीक्षालय के रूप में चिन्हित करने का निदेश दिया गया। साथ ही वैसे मतदान केन्द्र जहां अतिरिक्त कमरों की अनुपलब्धता तथा उस परिसर में अन्य भवन उपलब्ध नहीं रहने की स्थिति में मतदान केन्द्र पर प्रतीक्षालय हेतु शेड का निर्माण कराये जाने हेतु मतदान केन्द्र वार सूची तैयार कर उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त ईवीएम कोषांग,मीडिया कोषांग, प्रेक्षक कोषांग,स्वीप कोषांग,पोस्टल बैलेट कोषांग आदि की भी समीक्षा कर जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों को कई निर्देश दिए।उन्होंने स्वीप कोषांग की समीक्षा के क्रम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में और भी तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 47 प्रतिशत से कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित कर एक-एक अधिकारी को चिन्हित मतदान केंद्र से टैग कर जबाबदेही दी गई है ,ताकि मिशन 70 के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।।* *बैठक में उप-विकास आयुक्त, मधुबनी, दीपेश कुमार, अपर समाहर्त्ता, शैलेश कुमार, अपर समाहर्त्ता(आपदा)संतोष कुमार, नगर आयुक्त, अनिल कुमार चौधरी,डीपीआरओ परिमल कुमार, वरीय उप-समाहर्त्ता, मयंक सिंह, उप-निर्वाचन पदाधिकारी, प्रशांत शेखर,सहित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

सिसवन सिवान।सिसवन प्रखंड मुख्यालय के अंबेडकर सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कोषांग पदाधिकारियों के साथ बीडीओ ने बैठक की। बैठक के दौरान बीडीओ ने कई निर्देश दिए।बीडीओ राजेश कुमार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता को हर हाल में पालन किया जाय।उन्होंने कहा कि विभाग के कार्यों को निष्पादन करने के साथ- साथ चुनाव की तैयारी को लेकर मिले गाइडलाइंस को हर हाल में लागू करना है।

जिले में शांति एवं स्वास्थ्य पूर्ण वातावरण में रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा त्यौहार मनाने को लेकर साथ ही विधि व्यवस्था संधारण को लेकर डीएम और एसपी ने किया संयुक्त आदेश।

Transcript Unavailable.

रामनवमी पूजा में किसी प्रकार की व्यवधान उत्पन्न ना हो इसे लेकर पूरी तैयारी की गई है। संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन से निगरानी करने की योजना बनाई गई है। प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा अचौक निरीक्षण कर तैयारी की जानकारी भी ली जा रही है। लातेहार डीसी गरिमा सिंह के द्वारा जिला मुख्यालय के अलावा आसपास के कई इलाकों का निरीक्षण कर रामनवमी के जुलूस के रूट और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली गई। लातेहार जिले में सभी थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक की जा रही है, शांति समिति में आने वाले मुद्दों पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी त्वरित कार्रवाई भी कर रहे हैं लातेहार जिले के सभी चौक चौराहों पर पुलिस की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। लातेहार एसपी के निर्देश पर जिला मुख्यालय के सभी चौक चौराहों पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा पूर्व में जिन स्थानों पर विवाद हुआ है, या विवाद होने की संभावना है उन स्थानों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है, लातेहार जिला मुख्यालय में रामनवमी के जुलूस का रूट चार्ट तैयार है जिला मुख्यालय स्थित थाना चौक मुख्य अखाड़ा में रामनवमी जुलूस का शुभारंभ किया जाएगा। जिला मुख्यालय स्थित थाना चौक मुख्य अखाड़ा में रामनवमी जुलूस का शुभारंभ किया जाएगा।आसपास ग्रामीण क्षेत्र के सभी अखाड़ों के जुलूस इकट्ठा होंगे सभी अखाड़ों के आगमन के बाद एक साथ थाना चौक से लेकर प्रखंड कार्यालय तक और फिर प्रखंड कार्यालय से वापस बाजारटांड़ तक रामनवमी की जुलूस निकाली जाएगी। बाजार टांड़ में रात्रि में कला प्रदर्शन के बाद कार्यालय से वापस बाजारटांड़ तक रामनवमी की जुलूस निकाली जाएगी। बाजारटांड़ में रात्रि में कला प्रदर्शन के बाद पुरस्कार वितरण किया जाएगा और कार्यक्रम का समापन होगा। इस दौरान शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर संघ समुदायों के द्वारा रामनवमी जुलूस का स्वागत किया जाएगा। रामनवमी के दिन दोपहर 2:00 के बाद बिजली बाधित कर दी जाएगी। रात में कार्यक्रम के समापन के बाद बिजली सेवा बहाल की जाएगी।