Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सोनपुर रेल मंडल क़े मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के प्रमुख विकास कार्य प्रगति पर हैं। इसके अंतर्गत स्टेशन यार्ड के पुनर्गठन एवं मुजफ्फरपुर-कपरपुरा रेलवे लाइन दोहरीकरण कार्य को शीघ्र पूरा करने की योजना बनाई गई है।

Transcript Unavailable.

सोनपुर मे बुधवार को कई स्थानों पर होली मिलन समारोहों का आयोजन किया गया.इसी कड़ी में अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर में भी होली मिलन समारोह आयोजित किया गय .होली मिलन समारोह में न्यायिक पदाधिकारी,कर्मचारी व बड़ी संख्या में शामिल अधिवक्ताओं ने एक दूसरे से होली पर्व की खुशियां बांटीं.सभी ने जहां एक दूसरे से मिल अबीर गुलाल लगाया.वही दूसरी ओर सोनपुर प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी प्रतिनिधि पशुपति शाह क़े छोटी पुत्री कुमारी सिमरन का रिंग शिरोमणि सोनपुर क़े जन्नत आरुषि गार्डन में परसा निवासी सत्येंद्र साह के पुत्र शुभम कुमार क़े साथ हुआ।

जिलाधिकारी सारण अमन समीर ने सोनपुर पहुँच कर सोनपुर अनुमंडल कार्यालय परिसर क़े उप समाहर्त्ता,भूमि सुधार, सोनपुर के कार्यालय एवं न्यायालय का निरीक्षण बुधवार को किया।

सोनपुर अनुमंडल क़े दिघवारा प्रखंड क़े माँ अम्बिका भवानी क़े आमी मंदिर को विकसित करने तथा उसके सौंदर्यीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा प्रभारी पदाधिकारी राजस्व , अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर आशीष कुमार,उप समाहर्त्ता भूमि सुधार सोनपुर रशिम कुमारी , अंचलाधिकारी दिघवारा तथा जिला परिषद के अभियंताओं के साथ पर्यटन के दृष्टिकोण से स्थलीय निरीक्षण बुधवार को किया गया।

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर स्थित लोक सेवा आश्रम परिसर मे थावे विद्यापीठ की ओर से आयोजित विशेष अधिवेशन समारोह के बाद फूलो के होली का आयोजन किया गया. फूलो की होली हरिहर क्षेत्र सोनपुर मे मौनीबाबा के नेतृत्व मे पहली बार मनाई गई है

कनीय विद्युत अभियंता के दिशा निर्देश के अनुसार 13 मार्च 2025 को सोनपुर के नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से अपील किया गया है कि होलिका दहन आज देर शाम शुभ मुहूर्त में होलिका दहन कार्यक्रम होगा. इस होलिका दहन कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार के अप्रिय घटना ना हो इसके लेकर विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार बिजली के तार या खंम्भे के आसपास होलिका दहन कार्य करना कानूनन अपराध माना गया है

जन सुराज विस्तार संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र क़े दिघवारा प्रखंड अकबरपुर पंचायत में जिला महिला अध्यक्ष अमिता सहनी वही दिघवारा प्रखंड क़े प्रखंड महिला अध्यक्ष मेमुन निशा ने सीतलपुर बस्ती जलाल में अलग-अलग जगह पर दर्जनों महिलाओं के साथ सोमवार को एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया ।