जिलाधिकारी सारण अमन समीर ने सोनपुर पहुँच कर सोनपुर अनुमंडल कार्यालय परिसर क़े उप समाहर्त्ता,भूमि सुधार, सोनपुर के कार्यालय एवं न्यायालय का निरीक्षण बुधवार को किया।

सोनपुर अनुमंडल क़े दिघवारा प्रखंड क़े माँ अम्बिका भवानी क़े आमी मंदिर को विकसित करने तथा उसके सौंदर्यीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा प्रभारी पदाधिकारी राजस्व , अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर आशीष कुमार,उप समाहर्त्ता भूमि सुधार सोनपुर रशिम कुमारी , अंचलाधिकारी दिघवारा तथा जिला परिषद के अभियंताओं के साथ पर्यटन के दृष्टिकोण से स्थलीय निरीक्षण बुधवार को किया गया।

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर स्थित लोक सेवा आश्रम परिसर मे थावे विद्यापीठ की ओर से आयोजित विशेष अधिवेशन समारोह के बाद फूलो के होली का आयोजन किया गया. फूलो की होली हरिहर क्षेत्र सोनपुर मे मौनीबाबा के नेतृत्व मे पहली बार मनाई गई है

कनीय विद्युत अभियंता के दिशा निर्देश के अनुसार 13 मार्च 2025 को सोनपुर के नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से अपील किया गया है कि होलिका दहन आज देर शाम शुभ मुहूर्त में होलिका दहन कार्यक्रम होगा. इस होलिका दहन कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार के अप्रिय घटना ना हो इसके लेकर विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार बिजली के तार या खंम्भे के आसपास होलिका दहन कार्य करना कानूनन अपराध माना गया है

जन सुराज विस्तार संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र क़े दिघवारा प्रखंड अकबरपुर पंचायत में जिला महिला अध्यक्ष अमिता सहनी वही दिघवारा प्रखंड क़े प्रखंड महिला अध्यक्ष मेमुन निशा ने सीतलपुर बस्ती जलाल में अलग-अलग जगह पर दर्जनों महिलाओं के साथ सोमवार को एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया ।

जन सुराज पार्टी की ओर से जन सुराज विस्तार कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य बिहार में सामाजिक और राजनीतिक परिवर्तन को गति देना है। इस अभियान के तहत अगले 100 दिनों में प्रतिदिन 1500 जन सुराज संवाद के तहत गांव-पंचायत में बैठकें आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिससे प्रदेश भर में जनता को जागरूक करने तथा संगठन विस्तार को मजबूती मिलेगी। साथ ही जन सुराज अभियान का उद्देश्य जनता के बीच संवाद स्थापित कर बिहार में एक बेहतर वैकल्पिक राजनीति की नींव रखना है।

शनिवार को सोनपुर में जदयू कार्यालय शिक्षक कॉलोनी के समीप पर्यटन केंद्र के प्रांगण में जनता दल यु के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने बिहार क़े मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 75 वीं जन्मदिन पर 75 पौंड का केक काट कर भव्य जन्मोत्सव मनाया। जन्मोत्सव की शुरुआत सुबह बाबा हरिहरनाथ मंदिर में प्रातः 7:00 बजे में आचार्यों द्वारा मंत्रोचारण कर 108 नदियों का जल एवं दूध से रुद्राभिषेक की गई। 108 नदियों का जल मुंबई इस्कॉन से मंगाया गया था।

सोनपुर नगर क्षेत्र के गजग्राह के समीप वी आर फॉर्म्स में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शनिवार को मंडल कार्यालय सोनपुर के द्वारा पीएनबी बैंक सोनपुर के तरफ से जीविका में अति विशिष्ट कार्यों करने वाली जीविका दीदी और जीविका सोनपुर के स्टाफ को सम्मानित किया गया

बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के 75 वॉ जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को भाजपा क़े कार्यकर्ताओ ने बाबा हरिहरनाथ मंदिर के बगल मे शिवा उत्सव पैलेस मे मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा और सोनपुर नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश सिंह बबलू सिंह के अध्यक्षता मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

सुशासन बाबू के राज्य में कब तक सोनपुर के पुरानी गंडक पुल पर जाम की समस्या से लोग जुझते रहेंगे. यह लोगों को मन में सवाल खड़े हो रहे हैं. एक तरफ सुशासन बाबू विकास की ढिंढोरा पीट रहे हैं तो वही दूसरी ओर आए दिन जाम की समस्या से यात्री परेशान है।