हमारे देश में हर एक दिन की अपनी खास बात और महत्व है। जहां एक दिन किसी दिन को हम किसी की जयंती के रूप में मनाते हैं, तो किसी दिन को बेहद ही खुशी से। इसी कड़ी में 24 अप्रैल का दिन भी बेहद खास है।इस दिन पंचायतो में विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जो पंचायत की उपलब्धियों और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में उनके योगदान को उजागर करते हैं। यह दिन 17 जून 1992 को संविधान में 73वें संशोधन के पारित होने और 24 अप्रैल 1993 को कानून लागू होने की याद में मनाया जाता है। पंचायती राज व्यवस्था का जनक लॉर्ड रिपन को माना जाता है अगर देश में किसी गांव में कोई दिक्कत है या उस गांव की हालत खराब है, तो उस गांव की इस समस्या को दूर करने और उसे सशक्त एवं विकसित बनाने के लिए ग्राम पंचायत ही उचित कदम उठाती है। तो आइये दोस्तों ,इस राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर हम सभी पंचायत के नियमों का पालन करे और पंचायती राज व्यवस्था का हिस्सा बन कर पंचायत के विकास में योगदान दे । मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की और से आप सभी को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

खलारी अंचल अंतर्गत लपरा पंचायत से जुड़े हुए सुलझे अनसुलझे, अवैध कब्जा करने का मामला गंभीर होता जा रहा है अधिकारी मौन पिडित न्याय पाने को लेकर दर दर भटक रही है। लपरा पंचायत में भूदान के मामले सहित अन्य कई मामलों में लोग अंचल कार्यालय के साथ अन्य रांची जिला के अधिकारियो का चक्कर काट रहे हैं लेकिन अधिकारियों द्वारा बेसहारा शोषित और पीड़ितों को न्याय कहा मिलता है। ऐसा ही एक मामला लपरा पंचायत के महतो टोली निवासी बंधनी देवी का है जहां एक महिला अपने जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने तथा घर से मुख्य सड़क तक निकासी की मांग को लेकर विगत कई वर्षों से अंचल सहित कई अन्य कार्यालयों के चक्कर काट रही है। उक्त जानकारी देते हुए बंधनी देवी ने बताया कि हल्का कर्मचारी आसीत कुमार सहदेव के द्वारा 27 दिस्मबर 2023 को उक्त जमीन को अंबिका देवी की नाम से करवा कर जमीन पर बाउंड्री करवा जबरन करवाया गया दिया है इस मामले को लेकर मुकदमा संख्या 136 R27/2022-2023 के अनुसार खलारी अंचल से अंबिका देवी के नाम से जमीन दाखिल खारिज अस्वीकृत किया गया। लेकिन इसके बावजूद भी मौजा - लपरा, खाता संख्या 92 प्लाट संख्या 1188, रकबा 22 डिस्मिसल जमीन खलारी अंचल द्वारा अंबिका देवी के नाम से संड्यंत्र के तहत संबधित कर्मचारियों के द्वारा बंधनी देवी के जमीन को अबैध रूप से जबरन कब्जा कर लिया गया। जिससे आय दिन बंधनी देवी को आने जाने का रास्ता बंद कर दिया जा रहा है तथा अंबिका देवी के परिजनों के द्वारा बंधनी देवी को तरह तरह से प्रताड़ित किया जाता है ताकि वह हार कर जमीन को छोड़ दें। वही दूसरी ओर बंधनी देवी बताती है कि वह अपने बिमार पति को लेकर पहले ही परेशान रहती है और अपने जीविकोपार्जन के लिए बाजार में सब्जी बेचने का कार्य करती हैं लेकिन अधिकारियों को पैसे के आगे एक गरीब की आह कहा दिखती है अपनी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पिछले कई वर्षों से कर्ज उधार कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कई अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रही है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारी से जांच कर अपने जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की।

सोनपुर में नोकझोंक व हंगामे के बीच हुई बीडीसी की बैठक सोनपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बिना चुमावन के नहीं होती कोई कार्य --समिति सदस्य सोनपुर । सोनपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामुदायिक भवन में मंगलवार को आयोजित बीडीसी की बैठक तीखी नोकझोंक एवं हंगामे के बीच संपन्न हुई। प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रखंड क्षेत्र के 23 पंचायत के समिति सदस्य व उनके प्रतिनिधि,मुखिया,सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे । बैठक में उप प्रमुख रंजीत राय , बीडीओ ओरमा मोदी ,सीओ आदिति श्रुति, बीपीआरओ चंद्र भूषण सिंह ,सीडीपीओ स्वेता कुमारी, एमओ डॉ सौम्या सिंह , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश साह , मनरेगा पंचायत तकनीकी सहायक कन्हैया लाल शर्मा, सांख्यिकी अधिकारी , आवास पर्यवेक्षक राकेश कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी नीरज कुमार ,भृमनशील पशुपालन पदाधिकारी विजय कुमार मंडल ,जीविका अंकु प्रिया ,विधुत विभाग से हिमांशु नरायण , स्वच्छता पर्यवेक्षक खुर्शीद आलम ,पीएचडी जेई ,सीएलओ प्रमोद कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने पंचायत के समस्याओं से उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि सबसे बड़ी समस्या वर्तमान में भूमि संबंधित समस्यओं है।हर पंचायत में शिविर लागकर जमाबंदी कायम करने की जरूरत है । कई पंचायत में नलजल में समयनुसार जल की सप्लाई नही होती हैं कई वार्ड में नलजल खराब हो गया है उसे मरम्मत करने की माँग की । जनप्रतिनिधियों ने शिक्षा , मनरेगा, बिजली, स्वास्थ केंद्र में समयनुसार डॉ के उपस्थिति नही होना, जनवितरण प्रणाली में कम राशन वितरण होना,पशुपालन और आंगनबाड़ी सहित सरकार प्रायोजित कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा की गई और उनसे संबंधित शिकायत पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा लाई गई। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में अनेक समस्याएं हैं जिसे विभागीय कर्मी सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि पंचायत में सड़क मार्ग निर्माण,आंगनबाड़ी निर्माण, आंगनवाड़ी में बच्चों को मिलने वाली पौष्टिक आहार में सिर्फ खाना पूर्ति की जाती है। पंचायत में सौर ऊर्जा लगाने का भी मुद्दा उठाया गया । पंचायत में सामुदायिक शौचालय निर्माण, शौचालय निर्माण भुगतान में गड़बड़ी, आवास योजना में कमीशन ,सही लाभुकों को आवास नहीं उपलब्ध होना, भरपुरा में सड़क पर गंदे नाले की पानी बहाव होने से राहगीरों को आवागमन में परेशानी, सरकारी भूमि को अतिक्रमण करने, श्रमिकों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत नहीं करना एवं सबसे बड़ा आरोप जनप्रतिनिधियों ने लगाया कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बिना चुमावन के कार्य नहीं करते हैं कर्मी ।यहां जन्म से लेकर मरने के बाद भी बिना चुमावन के कोई भी कार्य नही होता है । भरस्टाचार के भेंट चढ़ गया प्रखंड सह अंचल कार्यालय ।पंचायत क्षेत्र के जनसमस्याओं के निदान करने की माँग उपस्थित अधिकारियों से की । मौके पर सभी विभागों के अधिकारियों ने सभी मुद्दों को सुना और समाधान का भरोसा दिलाया। इस मौके पर मुखिया रामाशंकर प्रसाद राय ,बबलू सिंह, राजा सिंह ,अनिल राय ,अशोक राय ,समिति सदस्य प्रेमचंद सिंह, राहुल कुमार ,डॉ रणजीत सिंह, पंकज राय ,बम भोली राय, अशोक राय, अशोक शर्मा ,धर्मेंद्र सिंह, राकेश सिंह,चुन्नू,विकास सिंह,मंजू देवी,मितलेश्वरी देवी सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे ।

Transcript Unavailable.

सोनपुर प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी व उप प्रमुख रंजीत कुमार राय पर पिछले 01जनवरी 2024 को तीस सदस्यो मे तेरह पंचायत समिति के सदस्यो ने प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख के बीते दो वर्षो के कार्य शैली पर से नाखुश होकर अविश्वास प्रस्ताव लगाया था।जिसके मध्य नजर सोनपुर प्रखंड कार्यालय के सामुदायिक भवन में शुक्रवार को जिला भूअर्जन पदाधिकारी व कार्य पालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी डा0 सुदर्शन कुमार ने सुरक्षा के पुख्ता इतजाम के साथ विशेष चर्चा हेतू बैठक की तिथि 12 जनवरी 24 रखा थ जहाँ जिला भूअर्जन पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश साह और पंचायतराज पदाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के मौजूदगी मे सदन की कार्रवाई शुरू की।,जिस पर विपक्षी पंचायत समिति सदस्य निर्धारित समय मे एक भी सदस्य सदन मे उपस्थित नही हुए। गौर तलब है कि सोनपुर प्रखंड मे कुल 30 निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य है जिसमे बहुमत के लिए 16 की संख्या चाहिए जो संख्या पूरी नही होने के कारण और उसके अनुरूप सदस्यो की उपस्थिति नही होने पर अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करते हुए जिला भूअर्जन पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी डा0 सुदर्शन कुमार ने प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी व उप प्रमुख रंजीत कुमार राय को अपने पद पर बरकरार रहने की घोषणा की।घोषणा के बाद समर्थको ने जमकर जिन्दाबाद की नारे बाजी की और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा मिठाईया बाटी। प्रमुख उप प्रमुख की जीत के दर्शन में सभी लोगों ने बाबा हरियाणा नाथ के दरबार में पहुंचकर बाबा हरिहरनाथ की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया। उधर प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी व उप प्रमुख ने अपनी जीत पर सभी समर्थित पंचायत समिति सदस्य व अपने समर्थको का हृदय से आभार प्रकट करते हुए कहा कि सोनपुर प्रखंड का सर्वागीण विकास मेरी प्रथम प्रथमिकता होगी। उनहोने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास को साथ लेकर चलने की बाते कही। वहीं उप प्रमुख रंजीत कुमार राय ने कहा कि जनता के विकास और समिति सदस्यों के सहयोग से ही विकास संभव है इसके लिए समिति सदस्यों को क्षेत्र की समस्याओं को समय-समय पर जानकारी दें जिससे क्षेत्र का विकास करने में सहयोग की जरूरत है । सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतरने व कार्य करने में जनप्रतिनिधियों के साथ आम जनता के सहयोग व सुझाव की जरूरत है । दूसरी बार प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख को अपने पद पर बरकरार रहने व ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर सोनपुर विधायक डा0 रामानुज प्रसाद,पूर्व विनय कुमार सिंह,प्रमुख प्रतिनिधि पशुपति साह ,सबलपुर पश्चिमी के मुखिया विकास कुमार सिंह,चतुरपुर के बंदना सिंह, मणीष कुमार सिंह, सरपंच मीरा देवी पंचायत समिति सदस्यगण प्रेमचंद सिंह, अशोक कुमार राय,पंकज राय, मिथिलेश्वरी देवी,सरिता देवी,जवाहर बैठा,दिलिप कुमार सिंह, बच्चा राय,खुशबू देवी ,अनिल पासवान ,रमेश कुमार ,शाहजहां खातून, ,मालती देवी ,मीना देवी,शिव प्रसाद साह राकेश सिंह,फुलवा देवी,शिवशंकर महतो,रवि रंजन सिंह सोनु,धीरज कुमार,गुप्ता प्रिस राज अभिषेक राज, समेत अन्य प्रमुख नेताओ व समर्थको ने जीत की बधाई दी। वही सभी समर्थकों ने मुखिया विकास कुमार सिंह के आवास पर पहुंचकर सभी लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।

सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत नजरमीरा पंचायत के उप मुखिया रागिनी देवी पति जालंधर राय के खिलाफ पंचायत के विकास कार्यों में लापरवाही बरतने ,योजनाओं की जानकारी वार्ड सदस्यों को नहीं देने साथ ही विकास कार्य को अनदेखी करने के कारण गांव के सभी वार्ड का विकास कार्य बाधित रहने एवं दो वर्षों तक उप मुखिया के द्वारा कभी भी वार्ड सदस्यों की बैठक नहीं बुलाने के अलावा पंचायत में हो रहे विकास या चल रही योजनाओं की जानकारी वार्ड सदस्यों को नहीं देने जैसे अनेक समस्याओं को लेकर आरोप लगाते हुए वार्ड सदस्य माधुरी देवी पति अखिलेश कुमार ,धर्मेंद्र कुमार ,नागेंद्र शाह ,किरण देवी, समरेश राय ,रविंद्र कुमार सहित आधे दर्जन से ऊपर वार्ड सदस्यों ने उप मुखिया रागिनी देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने हेतु जिला पंचायती राज पदाधिकारी सारण ,सोनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी व पंचायती राज पदाधिकारी सोनपुर ,नजरमीरा पंचायत के,मुखिया, पंचायत सचिव के यहां आवेदन देते हुए उप मुखिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित करते हुए उप मुखिया के खिलाफ चुनाव कराने के लिए तिथि निर्धारित करने की भी मांग की है।अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें

सोनपुर प्रखंड कार्यालय के बीडीओ कक्षा में विकास मित्र के साथ सोनपुर बीडीओ डॉक्टर सुदर्शन कुमार ने मंगलवार के मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के अंतर्गत 23 पंचायत के वैसे लाभुक जो इस योजना के लाभ लेना चाहते हैं वे आवेदन पत्र जमा कर सकते है । इसके लेकर पंचायत वासियों के लाभुकों से आवेदन लेने के लेकर विकास मित्र के साथ बैठक कर उपस्थित विकास मित्र को कई दिशा निर्देश दिए । इस सबंध में बीडीओ डॉ सुदर्शन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत बस खरीदने के लिए प्रखंड स्तर पर कुल सात वाहन खरीदने के लिए सब्सिडी के तहत सरकार प्रोत्साहन देगी । वैसे लाभुक जो कम से कम मैट्रिक पास हो ।उन्हें जाति ,आवासीय, ड्राइविंग लाइसेंस ,आधार कार्ड होना अनिवार्य है । मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के वैसे लाभुक जिन्हें प्रखंड क्षेत्र के कुल 23 पंचायत से सात लोगों को दी जाएगी । जिसमें अनुसूचित जाति 2, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 2, पिछड़ा वर्ग 1, अल्पसंख्यक समुदाय के 1, सामान्य जाति के 1 कुल 7 लाभुक होंगे। जो बस खरीद कर प्रखंड मुख्यालय से जिला मुख्यालय तक लोगों को ले जाने व ले आने के लिए उन्हें कार्य करने होंगे । बस खरीदने पर उन्हें ₹5 लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.