सोनपुर प्रखंड अन्तर्गत कल्याणपुर पंचायत के जेआईआईटी बैजलपुर में मंगलवार को गरीब रक्षक आर्मी के बैनर तले स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर संगठन के लोगो ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रजवालंन कर उनके ओजपूर्ण जीवन चरित्र को स्मरण किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठान के लिए निकाली गई भव्य कलश यात्रा। हनुमान मंदिर परिसर में प्रतिष्ठान को लेकर ग्रामीणों द्वारा चौबीस घंटे का अष्टजाम यज्ञ का आयोजन किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

खलारी अंचल अंतर्गत लपरा पंचायत से जुड़े हुए सुलझे अनसुलझे, अवैध कब्जा करने का मामला गंभीर होता जा रहा है अधिकारी मौन पिडित न्याय पाने को लेकर दर दर भटक रही है। लपरा पंचायत में भूदान के मामले सहित अन्य कई मामलों में लोग अंचल कार्यालय के साथ अन्य रांची जिला के अधिकारियो का चक्कर काट रहे हैं लेकिन अधिकारियों द्वारा बेसहारा शोषित और पीड़ितों को न्याय कहा मिलता है। ऐसा ही एक मामला लपरा पंचायत के महतो टोली निवासी बंधनी देवी का है जहां एक महिला अपने जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने तथा घर से मुख्य सड़क तक निकासी की मांग को लेकर विगत कई वर्षों से अंचल सहित कई अन्य कार्यालयों के चक्कर काट रही है। उक्त जानकारी देते हुए बंधनी देवी ने बताया कि हल्का कर्मचारी आसीत कुमार सहदेव के द्वारा 27 दिस्मबर 2023 को उक्त जमीन को अंबिका देवी की नाम से करवा कर जमीन पर बाउंड्री करवा जबरन करवाया गया दिया है इस मामले को लेकर मुकदमा संख्या 136 R27/2022-2023 के अनुसार खलारी अंचल से अंबिका देवी के नाम से जमीन दाखिल खारिज अस्वीकृत किया गया। लेकिन इसके बावजूद भी मौजा - लपरा, खाता संख्या 92 प्लाट संख्या 1188, रकबा 22 डिस्मिसल जमीन खलारी अंचल द्वारा अंबिका देवी के नाम से संड्यंत्र के तहत संबधित कर्मचारियों के द्वारा बंधनी देवी के जमीन को अबैध रूप से जबरन कब्जा कर लिया गया। जिससे आय दिन बंधनी देवी को आने जाने का रास्ता बंद कर दिया जा रहा है तथा अंबिका देवी के परिजनों के द्वारा बंधनी देवी को तरह तरह से प्रताड़ित किया जाता है ताकि वह हार कर जमीन को छोड़ दें। वही दूसरी ओर बंधनी देवी बताती है कि वह अपने बिमार पति को लेकर पहले ही परेशान रहती है और अपने जीविकोपार्जन के लिए बाजार में सब्जी बेचने का कार्य करती हैं लेकिन अधिकारियों को पैसे के आगे एक गरीब की आह कहा दिखती है अपनी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पिछले कई वर्षों से कर्ज उधार कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कई अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रही है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारी से जांच कर अपने जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की।

सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल टीम ने सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह के नेतृत्व में महारुद्र यज्ञ में पहुँचे , जहां ग्रामीणों ने अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र देकर किया गया ।

जिले के दिघवारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में लक्ष्य कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक और प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक को प्रसव कक्ष में गुणवत्तापूर्ण सुधार लाने के उद्देश्य से क्षमता वर्धन को लेकर आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान उक्त स्वास्थ्य संस्थान के अधिकारी और कर्मियों को जिला स्तरीय पदाधिकारी, पीरामल स्वास्थ्य और पीएसआई के द्वारा संयुक्त रूप से प्रशिक्षित किया गया।

Transcript Unavailable.

पहलेजाघाट थाना के नए भवन के निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी ने नारियल फोड़कर किया नए भवन के निर्माण का शुभारंभ सोनपुर । सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पहलेजाघाट थाना जो पुराने भवन में चल रहा था। नये थाना भवन के निर्माण के लेकर पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रो उच्चारण के साथ समाजसेवी अरविंद कुमार ने भूमि पूजन किया । इस भूमि पूजन में पहलेजाघाट थानाध्यक्ष ने नारियल फोड़ कर नये भवन के निर्माण के लिए गुरुवार को शुभारंभ की ।थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी ने बताई की नए थाना भवन के निर्माण हो जाने से इस थाने में कार्यरत पदाधिकारियो ,कर्मियों के साथ हो रही अनेक समस्याओं से निजात मिलेगी साथ ही विभिन्न कांड में जप्त किये गए सामग्री को रखने में सुविधा मिलेगी । सरकार ने पहलेजाघाट ओपी को थाना के दर्जा दिया । अब नए भवन का निर्माण होगा । पहलेजाघाट थाना परिसर पूरे 14 कट्ठा के करीब में भूमि है ।जी प्लस 3 से थाना का निर्माण होने जा रहा है ।नये थाना बनेगे जिसमे सभी सुख सुविधाओं से सुशोजित होगा। राजद नेता रमेश राय ने बताया कि नया थाना बन जाने से थाने में कार्यरत पदाधिकारी, कर्मियों के अलावा हर तरह के सुविधा उपलब्ध होगा । पुराना भवन में चल रहे थाना से काफी समस्याएं कर्मियों को हो रही थी उससे निजात मिल सकता है । यह थाना चार मंजिला निर्माण होगा। जिसमे 201 फीट लंबा और 52 फीट चौड़ा करीब 14 कट्ठा के करीब भूमि पर चार मंजिला मकान निर्माण किये जाएंगे ।जिसमें थाने के अंदर थानाध्यक्ष ,अपर थानाध्यक्ष ,पुलिस पदाधिकारियों ,कर्मियों का कमरा ,वायरस रूम ,मलखाना ,पार्किंग ,हजरत, वैराग सहित अन्य सुख सुविधाओं से सुशोजित होगा । नये थाना का निर्माण पूर्ण रूप से 14 माह के अंदर कर लिया जाएगा। जिसमें करीब 3:45 करोड रुपए की लागत से इस भवन का निर्माण होगा। भूमि पूजन के दौरान मौजूद रहे । अपर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ,एसआई पूर्णिमा कुमारी, अजीत कुमार सिंह,बिखम राय,प्रियंका कुमारी,मधु कुमारी,चौकीदार पृथ्वी पासवानसहित अन्य पुलिस कर्मी व जितेंद्र पसवान,मुकेश कुमार , समाजसेवी हरेंद्र कुमार,अरविंद कुमार ,राजकिशोर महतो. संजय कुमार ,चुन्नू जी सहित दर्जनों क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

परसा थाने के अपर थानाध्यक्ष सब इंस्पेक्टर श्वेता कुमारी को पहलेजाघाट के थानेदार की कमान सौंपी गई है। नये थानाध्यक्ष के रूप में श्वेता कुमारी ने पदभार ग्रहण कर ली। पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने शनिवार को बतायी कि क्षेत्र में अमन चैन बहाल करना, अपराधियों पर अंकुश लगाना, अवैध कारोबारों पर शिकंजा कसना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.