Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
भरपुरा में ब्रह्माकुमारी पाठशाला का धूमधाम से मनाया गया वार्षिक स्थापना दिवस भगवान का स्मरण करने और मानव धर्म का पालन करने से होंगी सही मोक्ष की प्राप्ति --ब्रह्मकुमारी रीमा बहन सोनपुर। सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत भरपुरा में ब्रह्माकुमारी पाठशाला के वार्षिक स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस वार्षिक पाठशाला में उपस्थित ब्रह्माकुमारी क़े रीमा बहन , शांति बहन,बेबी बहन, रविंद्र जी , हरेंद्र जी,विजय जी, पौदार जी ने ब्रह्माकुमारी पाठशाला में भाग लेकर गांव क़े शिवसागर पांडे, मुन्नी देवी,रंभा देवी,मनोरमा देवी, चंदेश्वर जी, यदुनंदन भगत सहित दर्जनों लोगो ने इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में ध्वजा रोहण कर धूमधाम के साथ भक्ति गीत और प्रवचन देकर लोगों को भगवान के प्रति आस्था बढ़ाने और मानव धर्म अपनाने की अपील की। प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय संस्थान से जुड़े रीमा बहन ने उपस्थित लोगों को पाठशाला में संबोधित करते हुए कहीं की सर्व आत्माओं के पिता परमात्मा शिव है। उन्होंने कहीं की आज संसार में चारों ओर चिंता भय और निराशा का वातावरण है। मनुष्य विकारों की अग्नि में तप रहे है. प्राणी मात्र पर दुखों और प्राकृतिक आपदाओं का पहाड़ टूट रहा है। गीता में लिखी धर्मागलानी के सभी चिन्ह दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कही कि सबका मालिक एक है। वह परमपिता निरंकारी शिव है। शिव के आराधना करने से और मानव धर्म क़े पालन करने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है। परम पिता शिव परमात्मा का कर्तव्य है कि पतित आत्माओं को पवन बनाना। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मा की तीन शक्तियां है मन, बुद्धि और संस्कार और आत्मा का मूल स्वभाव है -शांत स्वरूप प्रेम स्वरूप,शक्ति स्वरूप,आनंद स्वरूप,ज्ञान स्वरूप,सुख स्वरूप और पवित्र स्वरूप है। आत्मा इस शरीर द्वारा सब कार्य करती है। अगर आत्मा नहीं है तो शरीर का कोई भी पार्ट काम नहीं करेगा। आत्मा को शांति प्रदान करें और अच्छे कर्म करे तभी अच्छे फल की प्राप्ति होंगी।उन्होंने कही कि दूसरे की मदद करते हुए यदि हृदय में आनंद है हो तो वही सेवा है बाकी सब व्यर्थ है.बुरे संगत उस कोयले के समान है जो गर्म हो तो हाथ को जला देता है और ठंडा हो तो हाथ को काला कर देता है। हे महामानव आप मानव धर्म का पालन करें और अपने कर्तव्यों को निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें और आप सत्य मार्ग पर चले तभी कलयुग में सही से मोक्ष की प्राप्ति होंगी। गलत संगत या बुरा कर्म करने वाले लोग निश्चित ही कस्ट को भोगते है। परमपिता परमात्मा शिव निरंकार है। आता है शिव के भक्तों जिसे पाने के लिए अपने जन्म जन्म जन्मांतर भक्ति की अब भी इस धरा पर आ चुके हैं उन्हें पहचानो और भक्ति की फल सतयुग ईश्वर का द्वार खोलने की स्वर्णिम चाबी प्राप्त करें। उपस्थित लोगों ने निरंकारी रूप भगवान शिव के स्मरण कर पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया।
पहलेजा घाट गंगा स्नान और शमशान घाट पर स्ट्रीट लाइट का हो निर्माण संध्याकालीन में अंधेरा क़े वजह से श्मशान घाट पर दाह संस्कार करने वाले लोगों को बढ़ती है परेशानी सोनपुर। बिहार के प्रसिद्ध दक्षिण वाहिनी गंगा नदी पहलेजा घाट में सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के करीब 12 पंचायत के लोग क़े साथ साथ पटना,वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर जिले के लोग यहां आकर पहलेजा घाट स्थित श्मशान घाट पर घर क़े परिजनों क़े मृत्यु होने क़े बाद अंतिम संस्कार करने आते हैं। अंतिम संस्कार के समय उन्हें संध्याकालीन हो जाने के कारण अंधेरा होने से उस स्थल से लेकर स्नान घाट तक अंतिम संस्कार करने आए घर के परिजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कुछ असमाजिक तत्व क़े लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों के अंधेरे का फायदा उठाकर उनके सामानों की चोरी कर लेते है। ऐसे में सुरक्षा और असुविधा को देखते हुए स्ट्रीट लाइट का निर्माण होना अति आवश्यक है। साथ ही बरसात क़े मौसम में या गर्मी क़े मौसम में कड़ी धुप में बैठने या ठहरने क़े लिए कोई व्यवस्था नहीं रहने क़े कारण परेशानी होती है। इस गंभीर समस्याओं को देखते हुए स्ट्रीट लाइट व लोगो को बैठने क़े लिए भवन का निर्माण करने क़े लेकर स्थानीय लोगो ने सोनपुर विधायक डॉ रामानुज प्रसाद व सांसद राजीव प्रताप रूढ़ि से इस कार्य को पूर्ण करने की माँग की है। इस गंभीर समस्याओं क़े हल हो जाने से स्थानीय विधायक व सांसद के प्रति लोगों में विकास क़े कार्य करने से और उनके प्रति विश्वास बढ़ेगी। सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने माननीय विधायक व सांसद से आग्रह किया है कि इस गंभीर समस्या का समाधान करने की जरूरत है।
भरपुरा में ब्रह्माकुमारी पाठशाला का धूमधाम से मनाया गया वार्षिक स्थापना दिवस भगवान का स्मरण करने और मानव धर्म का पालन करने से होंगी सही मोक्ष की प्राप्ति --ब्रह्मकुमारी रीमा बहन सोनपुर। सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत भरपुरा में ब्रह्माकुमारी पाठशाला के वार्षिक स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस वार्षिक पाठशाला में उपस्थित ब्रह्माकुमारी क़े रीमा बहन , शांति बहन,बेबी बहन, रविंद्र जी , हरेंद्र जी,विजय जी, पौदार जी ने ब्रह्माकुमारी पाठशाला में भाग लेकर गांव क़े शिवसागर पांडे, मुन्नी देवी,रंभा देवी,मनोरमा देवी, चंदेश्वर जी, यदुनंदन भगत सहित दर्जनों लोगो ने इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में ध्वजा रोहण कर धूमधाम के साथ भक्ति गीत और प्रवचन देकर लोगों को भगवान के प्रति आस्था बढ़ाने और मानव धर्म अपनाने की अपील की। प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय संस्थान से जुड़े रीमा बहन ने उपस्थित लोगों को पाठशाला में संबोधित करते हुए कहीं की सर्व आत्माओं के पिता परमात्मा शिव है। उन्होंने कहीं की आज संसार में चारों ओर चिंता भय और निराशा का वातावरण है। मनुष्य विकारों की अग्नि में तप रहे है. प्राणी मात्र पर दुखों और प्राकृतिक आपदाओं का पहाड़ टूट रहा है। गीता में लिखी धर्मागलानी के सभी चिन्ह दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कही कि सबका मालिक एक है। वह परमपिता निरंकारी शिव है। शिव के आराधना करने से और मानव धर्म क़े पालन करने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है। परम पिता शिव परमात्मा का कर्तव्य है कि पतित आत्माओं को पवन बनाना। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मा की तीन शक्तियां है मन, बुद्धि और संस्कार और आत्मा का मूल स्वभाव है -शांत स्वरूप प्रेम स्वरूप,शक्ति स्वरूप,आनंद स्वरूप,ज्ञान स्वरूप,सुख स्वरूप और पवित्र स्वरूप है। आत्मा इस शरीर द्वारा सब कार्य करती है। अगर आत्मा नहीं है तो शरीर का कोई भी पार्ट काम नहीं करेगा। आत्मा को शांति प्रदान करें और अच्छे कर्म करे तभी अच्छे फल की प्राप्ति होंगी।उन्होंने कही कि दूसरे की मदद करते हुए यदि हृदय में आनंद है हो तो वही सेवा है बाकी सब व्यर्थ है.बुरे संगत उस कोयले के समान है जो गर्म हो तो हाथ को जला देता है और ठंडा हो तो हाथ को काला कर देता है। हे महामानव आप मानव धर्म का पालन करें और अपने कर्तव्यों को निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें और आप सत्य मार्ग पर चले तभी कलयुग में सही से मोक्ष की प्राप्ति होंगी। गलत संगत या बुरा कर्म करने वाले लोग निश्चित ही कस्ट को भोगते है। परमपिता परमात्मा शिव निरंकार है। आता है शिव के भक्तों जिसे पाने के लिए अपने जन्म जन्म जन्मांतर भक्ति की अब भी इस धरा पर आ चुके हैं उन्हें पहचानो और भक्ति की फल सतयुग ईश्वर का द्वार खोलने की स्वर्णिम चाबी प्राप्त करें। उपस्थित लोगों ने निरंकारी रूप भगवान शिव के स्मरण कर पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया।
पहलेजा घाट गंगा स्नान और शमशान घाट पर स्ट्रीट लाइट का हो निर्माण संध्याकालीन में अंधेरा क़े वजह से श्मशान घाट पर दाह संस्कार करने वाले लोगों को बढ़ती है परेशानी सोनपुर। बिहार के प्रसिद्ध दक्षिण वाहिनी गंगा नदी पहलेजा घाट में सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के करीब 12 पंचायत के लोग क़े साथ साथ पटना,वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर जिले के लोग यहां आकर पहलेजा घाट स्थित श्मशान घाट पर घर क़े परिजनों क़े मृत्यु होने क़े बाद अंतिम संस्कार करने आते हैं। अंतिम संस्कार के समय उन्हें संध्याकालीन हो जाने के कारण अंधेरा होने से उस स्थल से लेकर स्नान घाट तक अंतिम संस्कार करने आए घर के परिजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कुछ असमाजिक तत्व क़े लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों के अंधेरे का फायदा उठाकर उनके सामानों की चोरी कर लेते है। ऐसे में सुरक्षा और असुविधा को देखते हुए स्ट्रीट लाइट का निर्माण होना अति आवश्यक है। साथ ही बरसात क़े मौसम में या गर्मी क़े मौसम में कड़ी धुप में बैठने या ठहरने क़े लिए कोई व्यवस्था नहीं रहने क़े कारण परेशानी होती है। इस गंभीर समस्याओं को देखते हुए स्ट्रीट लाइट व लोगो को बैठने क़े लिए भवन का निर्माण करने क़े लेकर स्थानीय लोगो ने सोनपुर विधायक डॉ रामानुज प्रसाद व सांसद राजीव प्रताप रूढ़ि से इस कार्य को पूर्ण करने की माँग की है। इस गंभीर समस्याओं क़े हल हो जाने से स्थानीय विधायक व सांसद के प्रति लोगों में विकास क़े कार्य करने से और उनके प्रति विश्वास बढ़ेगी। सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने माननीय विधायक व सांसद से आग्रह किया है कि इस गंभीर समस्या का समाधान करने की जरूरत है।
Transcript Unavailable.
गांव आजीविका और हम कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ श्री जिव दास साहू जानकारी दे रहें हैं धान के बिचड़ा को कैसे तैयार किया जाए। उन्होंने बताया कि सारा बिचड़ा एक ही दिन में तैयार नहीं करना चाहिए, बिचड़ा को तैयार करने के लिए क्रमबद्ध तरीक़ा के साथ साथ मौसम का भी ख़ास ध्यान रखना चाहिए .
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.