विष्णुगढ़ प्रखंड के हजारीबाग बगोदर रोड संख्या 522 सात मील चौक पर बुधवार को ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर देशव्यापी बंदी को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर घंटे जाम रखा। केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया प्रखंड सचिव घनश्याम पाठक ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूर एवं किसान के हित में बनाए गए कानून को साजिश के तहत रद्द करना चाहती है वहीं सरकार के द्वारा चार नए कानून को जबरन थोपने की प्रक्रिया चल रही है इसे सफल नहीं होने दिया जाएगा वही माले के वरिष्ठ नेता सह विष्णुगढ़ जिला परिषद सदस्य मध्य शेख तैयब ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ पूंजीपत्तियों और कारपोरेट घरानों की तरक्की के लिए मजदूर विरोधी कानून को थोपने की हथकंडा अपना रही है देश में यह नहीं चलने दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जानकी शर्मा भोला प्रसाद सिंह गोविंद रविदास उत्तम महतो मेहिलाल बेसरा मनोज मंडल ताज अंसारी निर्मल कुमार महतो बिरसा सिंह संतोष कुमार यादव महादेव मंडल मनोज कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

गिद्धौर प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष नंदन यादव के अध्यक्षता में बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य पर रोक लगाने की मांग को लेकर महागठबंधन ने बुधवार को बिहार बंद का आह्वान किया। गिद्धौर प्रखंड में इसका व्यापक प्रभाव देखने को मिला। महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने घंटो से अधिक तक गिद्धौर झाझा मुख्य मार्ग के प्रखंड मुख्यालय के समीप बांस-बल्लों से अवरुद्ध कर दिया। इस दौरान यातायात पूरी तरह से ठप रहा। कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग, केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

गिद्धौर प्रखंड के सेवा पंचायत के अंतर्गत सरसा गांव के ग्रामीणों ने गांव में नाली नहीं होने के विरोध में रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। नाली नहीं बनने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है स्थानीय जनप्रतिनिधि से ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई। इसके बावजूद सुनवाई नहीं हुई।सरसा गांव के ग्रामीणों ने नाली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है।ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गांव में सरकारी नली नहीं बनी है। इससे घरों का गंदा पानी लोगों के दरवाजे पर बहता है।आए दिन लोग बीमार हो रहे हैं। जिम्मेदार जनप्रतिनिधि शिकायत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं ।

Transcript Unavailable.

सोनपुर नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर नगर पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजली कुमारी के नेतृत्व में 9 वार्ड पार्षदों सहित सैकड़ों की संख्या में सोनपुर वासियों ने कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार के विरुद्ध गज ग्राह चौक से नगर पंचायत कार्यालय तक मशाल जुलूस निकाल कर उनके खिलाफ जमकर नारेवाजी बुधवार को की गयी।