Transcript Unavailable.
गिद्धौर प्रखंड के सेवा पंचायत के अंतर्गत सरसा गांव के ग्रामीणों ने गांव में नाली नहीं होने के विरोध में रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। नाली नहीं बनने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है स्थानीय जनप्रतिनिधि से ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई। इसके बावजूद सुनवाई नहीं हुई।सरसा गांव के ग्रामीणों ने नाली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है।ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गांव में सरकारी नली नहीं बनी है। इससे घरों का गंदा पानी लोगों के दरवाजे पर बहता है।आए दिन लोग बीमार हो रहे हैं। जिम्मेदार जनप्रतिनिधि शिकायत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं ।
मेरा नाम जानकी है में नरसिंघ कॉलोनी से साँझा कर रही है उनकी बस्ती में चैम्बर ओवर फ्लो हो रहा है बहुत दिन से और न ही कोई सुनवाई हो रही है कृपया इस पे काम करवाए |
मधु, नर्सिगं कॉलोनी से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी आये बहुत दिन हो गए, कृपया कचरे की गाड़ी भेजे |
में किरण, कैलगिरी बस्ती से साँझा कर रही हूँ, हम्हारे यहाँ कचरे की गाड़ी नहीं आरही है कृपया कचरे की गाड़ी भेजे |
नमस्ते में वार्ड 132 से निर्मला हूँ, हमारी बस्ती में सीवर चैम्बर ओवर फ्लो हो रहे हैं , कृपया कर सीवर चैम्बर को खली करवाए |
मेरा नाम रुक्सना है, लंकापुरी से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती कचरे की गाड़ी आती है पर रूकती नहीं है, कृपया कचरे की गाड़ी में रुकने और कचरा लेजाने की वय्वस्ता करे |
मनोहरपुरा से हीना बात कर रही है की उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी नहीं आरहा है, कृपया कचरे की गाड़ी भेजे |
राणा कॉलोनी से एक श्रोता साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी नियमित रूप से आने लगा है |
उत्तर प्रदेश राज्य के हरदोई जिला के टड़ियावां प्रखंड के पूरा बहादुर ग्राम सभा के भगवती पुरवा से श्रोता ने मेरी योजना मेरा अधिकार के माध्यम से बताया कि इनके इलाके में नाली की व्यवस्था बहुत खराब है।मकान के आस - पास पानी भरा है। बरसात और नाली का पानी भरा हुआ है और पानी में मच्छर पनप रहे हैं।बीमारी फैल रही है।कई बार प्रधान से शिकायत की है लेकिन प्रधान द्वारा सुनवाई नहीं हो रही है।