मुरलीपुरा और मालवीय नगर में, नगर निगम ग्रेटर द्वारा, वी केयर कंपनी के साथ मिलकर घरो के बहार आर ऍफ़ आई डी कार्ड लगाए गए हैं। जो की डिटिजल रूप में कचरे की गाड़ी का मॉनिटरिंग करने और कचरे का सही निपटान करने में सहयोग करेगा। इसकी जानकारी पूर्ण रूप से वी केयर कंपनी के कार्यकर्ता द्वारा जयपुर वाणी पर सरे श्रोताओ को दी जा रही है।

चन्द्रकला देवी झालाना खड्डा बस्ती से जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है की उनकी बस्ती की सीवर लाइन भरी हुई है कृपया उसे खाली करवाए |

वार्ड नंबर 132 से सेवर खा जयपुर वाणी पर साँझा कर रहे हैं की उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी आरही है जिसके लिए वो नगर निगम को धन्यवाद दे रहे हैं

गुड्डी देवी, वार्ड 132 से जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी आने लगी है। इसके लिए धन्यवाद

चंद्र कला जी वार्ड 132 से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी नहीं आरही थी लेकिंन जब से जयपुर वाणी पर कॉल किया है तब से कचरे की गाड़ी आने लगी है जयपुर वाणी को धन्यवाद |

वार्ड 132 छोटा देवी, राजपुर कॉलोनी से जयपुर वाणी पर साँझा कर रहे हैं की उनकी बस्ती में सीवर लाइन नहीं है कृपया सीवर लाइन डलवाये, बहुत परेशानी आरही है

आरती, झालाना राजपूत कॉलोनी से जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में पानी का प्रेशर अच्छा नहीं आता है, उन्हें पानी का प्रेशर अच्छा चाहिए, काफी परेशानी आरही है

राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के राजपूत कॉलोनी से साधना ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके बस्ती में बहुत गन्दा पानी आता है। बस्ती में सीवर की भी समस्या है, सीवर का गन्दा पानी सड़क में बहता रहता है