राजस्थान मौसम अपडेट: 16 जुलाई वर्तमान में दक्षिण पश्चिमी बिहार व आसपास के क्षेत्र उत्तर प्रदेश के ऊपर एक सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र (Well Marked Low Pressure area) बना हुआ है। इसके आगामी 2 दिनों में प.उ.प. दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। उक्त तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 17 जुलाई से पुनः भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। 17 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 18 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने व अजमेर, उदयपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। बीकानेर संभाग में आगामी 2-3 दिन हल्की-मध्यम बारिश होने व जोधपुर संभाग में केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर

मेरा नाम पिंकी है शास्त्री नगर से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में सीवर चैम्बर ओवर फ्लो हो रहे हैं कृपया इसको काली करवाए 

मेरा नाम सरिता है शास्त्री नगर से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में सीवर चैम्बर ओवर फ्लो हो रहे हैं |

राजस्थान में दर्ज मौसम अपडेट: 11 जुलाई पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से भारी तथा पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई | राज्य में सर्वाधिक वर्षा चाकसू (जयपुर) में 97 मिलीमीटर दर्ज की गई | राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया | राज्य में निम्नतम न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया | मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर

मेरा नाम अनीता है, जवाहर नगर 6  से साँझा कर रही है की सड़के बनने का बाद सड़के हमेशा गीली और गन्दी रहती है कृपया सफाई करवाए |

नग्गिस इंदिरा कॉलोनी से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में चैम्बर भरा हुआ है कृपया चैम्बर खली कर वाये, चैम्बर का दक्कन भी टुटा हुआ है | इस पर काम करे 

पिंकी जवाहर नगर से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती बहाव क्षेत्र में हैं जहा हर बरसात के मौसम में मुद पंप लगते थे, कृपया मड पंप  लगवाए 

मेरा नाम मुन्नी देवी है, टाटा नगर से साँझा रही है की उनकी बस्ती मैं तीन चार दिन से पानी नहीं आरहा है कृपया पानी की वयवस्था करें | 

राजस्थान मौसम अपडेट 5 जुलाई आज उ.प. मध्य प्रदेश के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है तथा मानसून ट्रफ लाइन राज्य के उत्तरी भागों से होकर गुजर रही है। आज जयपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है। उदयपुर, भरतपुर, जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आज मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। भरतपुर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन मध्यम से तेज व कहीं-कहीं भारी बारिश होने तथा दक्षिणी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में 6 जुलाई से कमी होने की संभावना है। बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम दर्जे की बारिश आगामी 2-3 दिन होने की संभावना है। हालांकि, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 6 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर

नितर कौर , झालाना से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में सीवर का पानी उफान मर रहा है, बहुत पानी भरा हुआ है, कृपया पानी खली करवाए |