बाबाराम देव नगर से नगीना साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी अति है पर सफाई कर्मचारी नहीं आते | कृपया भेजे, बस्ती में सफाई की जरुरत है
सुगना वार्ड नंबर ५५ से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी आती है पर रूकती नहीं, पार्षद से भी काफी बार इस की सुनवाई के लिए कहा पर कुछ हुआ नहीं, कृपया बताये क्या करे |
नमस्ते मेरा नाम मधु है, टाटा नगर गली नंबर ५ से बात कर रही है उनकी बस्ती में पानी नहीं आरहा है |
मेरा नाम मुन्नी देवी है, टाटा नगर से साँझा रही है की उनकी बस्ती मैं तीन चार दिन से पानी नहीं आरहा है कृपया पानी की वयवस्था करें |
राजस्थान मौसम अपडेट 5 जुलाई आज उ.प. मध्य प्रदेश के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है तथा मानसून ट्रफ लाइन राज्य के उत्तरी भागों से होकर गुजर रही है। आज जयपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है। उदयपुर, भरतपुर, जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आज मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। भरतपुर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन मध्यम से तेज व कहीं-कहीं भारी बारिश होने तथा दक्षिणी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में 6 जुलाई से कमी होने की संभावना है। बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम दर्जे की बारिश आगामी 2-3 दिन होने की संभावना है। हालांकि, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 6 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर
नितर कौर , झालाना से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में सीवर का पानी उफान मर रहा है, बहुत पानी भरा हुआ है, कृपया पानी खली करवाए |
संगीता कौर, गुरु तेग बहादुर से साँझा कर रही है, उनकी बस्ती में सीवर का पानी उफान मार रहा है, बहुत पानी भरा हुआ है, कृपया पानी खली करवाए |
रुकसाना वार्ड 55 से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी आती तोह है पर इनका कचरा नहीं लेके जाती है | कृपया कुछ करे |
नुसरत, आर के होटल, कब्रिस्तान से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी नहीं आरही है कही जगह डंपिंग यार्ड हो रखी हैं |
मेरा नाम अनीता, शिवाजी नगर से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में पानी गन्दा आरहा है बारिश की वजह से कही से पानी लीक हो रहा है, कृपया पानी की जांच करवाए और लीकेज का पता लगाए