Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

विष्णुगढ़ प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में सेवानिवृत्त शिक्षक बगोदर निवासी विष्णुविंद का निधन बुधवार को हो जाने पर लोगों ने शोक सभा का आयोजन किया गया साथ ही गहरी शोक संवेदना करते हुए 2 मिनट का मान रखा गया।इस अवसर पर चंद्रनाथ भाई पटेल ने कहा कि विष्णु बिंद बहुत ही अच्छे शिक्षक रहे एवं उन्होंने तकरीबन 30 वर्षों तक विष्णुगढ़ क्षेत्र में सेवा दिए हुए मृत्यु भाषी एवं सुशील स्वभाव के शिक्षक थे उनके निधन पर शिक्षा जगत में विष्णुगढ़ क्षेत्र वासियों के लिए एक दुखद घटना है। वे एनसीसी अनुशासन का संदेश दिए।सोशल मीडिया में लोगों ने गहरी शोक संवेदना का तांता लगा हुआ है। वे ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल का स्थापना भी किए हैं। वे भरा पूरा परिवार को छोड़कर चल बसे। शोक सभा में चंद्रनाथ भाई पटेल महमूद आलम दुलारचंद प्रसाद घनश्याम पाठक निजामुद्दीन सिद्दीकी राजेंद्र मंडल कैलाश महतो किशोर कुमार मंडल बिहारी महतो उत्तम महतो नन्हकू महतो समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सलोनी कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती हैं कि जितना पुरुषों का जमीन पर अधिकार होता है उतना ही महिलाओं का भी होना चाहिए।आज हर क्षेत्र में महिलाएं काम कर रही हैं लेकिन अगर भूमि पर अधिकार की बात आ जाए तो पुरुष लोग महिला को अधिकार देने में हिचकिचाते हैं।हर पुरुष को यह सोचना चाहिए कि जितना अधिकार उनको मिलता है उतना ही अधिकार महिला को भी मिलना चाहिए

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

They need the correct contact number of Delhi Saksham.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सलोनी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला सम्पत्ति अधिकार विषय पर पूनम देवी से साक्षात्कार लिया।पूनम देवी ने बताया कि महिलाओं का जमीन में अधिकार होना चाहिए। जमीन में अधिकार होगा तभी बच्चों का पालन पोषण और देखभाल कर पाएंगी।अभी इनके घर में पति के नाम पर सम्पत्ति है। महिलाओं के नाम पर नही है

Information of Medical camp for SCI In SRM medical College Trichy

Information of thanking the contributors of Kural Namadhu on 23rd October