Transcript Unavailable.
Information of January 8th News Headlines
Lui Braille Anniversary.
उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला से विशाल सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सुन्दर से साक्षात्कार लिया। सुन्दर ने बताया कि ससुर से चार बीघा जमीन दूसरों ने लिखवा लिया। दो भाई थे। एक का नाम रामबहादुर और दूसरे का नाम श्यामबहादुर है। अब मुकदमा करेंगी
उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला के ब्लॉक विशेश्वरगंज से विशाल सिंह की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से 35 वर्षीय सुजाता देवी से हुई। सुजाता देवी यह बताना चाहती हैं कि महिलाओं को संपत्ति में अधिकार मिलना चाहिए। उनके जेठ साला ने जमीन अपने नाम लिखवा लिया है
Eyeway_ Guidance on applying for NIOS with session for more information contact eyeway.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सलोनी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से भूमि अधिकार पर जूही से साक्षात्कार लिया। जूही ने बताया कि महिलाओं को सामूहिक रूप से भूमि अधिकार के लिए आवाज उठानी चाहिए।मायके में महिलाएं अधिकार छोड़ देती हैं।
बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सलोनी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से भूमि अधिकार पर रानी कुमारी से साक्षात्कार लिया।रानी कुमारी ने बताया कि ससुराल और मायके में हक़ मिलना चाहिए। महिलाएं अपना हक़ लेंगी तभी समाज में रह पाएंगी और बच्चों को तकलीफ नही होगी।बच्चे सुरक्षित रहेंगे
बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सलोनी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से भूमि अधिकार पर ज्योति से साक्षात्कार लिया।ज्योति ने बताया कि यदि ससुर जमीन पर हक़ नहीं देंगे। तो वार्ड , मुखिया और सरपंच के पास जाएंगी।जरुरत पड़ा तो न्याय के लिए कोर्ट - कचहरी जाएँगी। ससुर अकेले काम नही करते हैं,इनके पति भी आर्थिक योगदान देते हैं।इसलिए ज्योति और उनके बच्चों का सम्पत्ति में अधिकार है
