Information about appreciating the person who secured the 18th place in the Information provider list on our Kural Namadhu platform last year.

Information about appreciating the person who secured the 18th place in the Information provider list on our Kural Namadhu platform last year.

विष्णुगढ़ प्रखंड से दो युवक जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में सफलता हासिल कर विष्णुगढ़ प्रखंड का नाम रोशन किया भेलवारा पंचायत उरगी निवासी थानेश्वर महतो के पुत्र विजय महतो ने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बने वहीं सिरैय पंचायत के तेजो महतो के पुत्र अनिल कुमार महतो प्रखंड कल्याण पदाधिकारी परीक्षा में सफलता हासिल किया। इस अवसर विजय कुमार महतो को शाॅल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस खुशी में लड्डू बांटी गई। माता-पिता बहुत धूम प्रसन्न दिखे।

RPWD Act 2016 Part 1

Information of December 9th News Headlines

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला से हुई। ये कहती है कि लड़कियों को जमीन में अधिकार मिलना चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला से हुई। ये कहती है कि लड़कियों के नाम जमीन होना चाहिए। लेकिन अगर बहन शादी कर लेती है तो भाई बहन में दरार आ सकती है। शादी के बाद लड़की को मायके में अधिकार छोड़ देना चाहिए और पति के घर में लेना चाहिए

उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से राम प्रकाश सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते हैं कि उनकी कई लोगों से बात हुई। लोगों का कहना हैं कि महिलाओं को ससुराल में हक़ मिलना चाहिए। अगर भाई नहीं है तो मायके में हक़ ले सकती हैं लेकिन भाई है तो ससुराल में पति के मरने के बाद हक़ लेना चाहिए।

उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से राम प्रकाश सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते हैं कि महिलाओं के नाम पर जमीन होना चाहिए। अगर पति नहीं है तो पत्नी के नाम से जमीन हो जाना चाहिए। पिता के नहीं रहने पर उनके बच्चों को अधिकार मिलना चाहिए। महिलाओं को जागरूक होना चाहिए और उनको अपने हक़ के लिए लड़ाई लड़ना चाहिए

उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से राम प्रकाश सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते हैं कि महिलाएं अपने हक़ के लिए लड़ाई लड़ रही हैं। कई महिलाएं जागरूक नहीं है। महिला जब तक बाहर नहीं निकलेंगी तब तक उनको जानकारी नहीं होगा।