हसनपुरा में इबादतों के पाक महीने रमजान उल मुबारक के तीसरे जुमे की नमाज शुक्रवार दोपहर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने उत्साह के साथ अदा की। इस दौरान नगर पंचायत के अरंडा, हसनपुरा, जलालपुर, उसरी बुजुर्ग, करमासी के अलावे अलावे प्रखंड क्षेत्र के शेखपुरा, उसरी खुर्द, सरैयां, निजामपुर, खाजेपुर, सेमरी, मुस्लिम टोलापुर, लहेजी, पियाउर, गायघाट सहित अन्य क्षेत्र की सभी मस्जिदें नमाजियों से भरी रहीं। रहमतों और बरकतों का महीना रमजान में शुक्रवार को अकीदतमंदों ने अलसुबह सहरी की और फिर फजर की नमाज अदा की। दाेपहर में जुमे की नमाज की तैयारी में दिखे गए। वहीं क्षेत्र के सभी मस्जिदों में रोजेदारों ने अक़ीदत के साथ 18वां रोजा रख जुमे की नमाज अदा की। इस दौरान मस्जिद के उलेमाओं ने रोजे की फजीलत बताते हुए कहा कि रोजा इंसान को तकवा एवं परहेजगार बनाता है। रोजे का सवाब अल्लाह पाक खुद देंगे। इस माह में इबादतों का सवाब कई गुणा बढ़ा दिया जाता है। रोजा रखने वालों पर अल्लाह की रहमत बरसती है। लोगों को चाहिए कि वे रोजे रख कर पूरे माह रब की खूब इबादत करें। वही उन्होंने यह भी कहा कि रमजान का अहतराम करना चाहिए। मस्जिदों में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली।

झारखंड में बनाया जाने वाला एक विशेष पकवान है बर्रा। बर्रा कोई त्योहारों या कोई फिर नास्ता के रूप में बनाया जाता है। बर्रा बनाने के लिए 250 ग्राम उड़द दाल ,रिफाइन तेल 200 ग्राम ,एक बड़े प्याज बारीक़ कटा हुआ ,1/4 चम्मच काली मिर्च पाउडर , 1/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर और नमक स्वादानुसार ,हरा धनिया बारीक़ कटा हुआ। उड़द दाल को रात भर भिगो के रखना है उसके बाद अच्छे से धो लेना है और मिक्सी में डाल कर पीस लेना है ,थोड़ा कड़ा पीसना है ज्यादा पानी एड नहीं करना है। इसके बाद इसमें प्याज ,मिर्च हरा धनिया ,नमक और काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डाल कर अच्छे से मिलायेंगे। इसके बाद बर्रा बनाने के लिए हम अपने हाथ में थोड़ा सा पानी लेंगे और थोड़ा सा उड़द दाल का मिक्स लेंगे और ऊपर से भी हल्का पानी लेकर उसको कोड करेंगे। इसके बाद एक कड़ाही में रिफाइन तेल को अच्छे से गर्म करेंगे और एक बार में उतना ही बर्रा डालेंगे जितना कड़ाही में अच्छे से तल सके। इसके बाद बर्रे को दोनों तरफ से गोल्डन ब्रॉउन होने तक अच्छे से फ्राई कर लेंगे। इसको हम धनिया पत्ते की चटनी या टमाटर की चटनी के साथ खा सकते हैं।

हसनपुरा प्रखंड के संबंधित सभी प्रारंभिक विद्यालयों में शुक्रवार को मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा वर्ग 2, 3, 4, 6 व 7 वीं वर्ग के छात्र-छात्राओं की आयोजित की गई। इस दौरान प्रथम पाली में गणित व दूसरे पाली में पर्यावरण व समाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित हुई। जहां कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न हुई। बता दें कि यह परीक्षा बीते 25 मार्च को आयोजित होनी थी। जहां होली पर्व को लेकर बच्चे को विद्यालय नहीं पहुंचने के कारण यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। तत्पश्चात यह परीक्षा शुक्रवार को गुड फ्राइडे की अवकाश के दिन होने बाद भी शिक्षकों ने उपस्थित होकर परीक्षा आयोजित की।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.