हमार नाम है सकीना। उम्र बत्तीस साल

मेरा नाम है सुमन । उम्र 22 साल

मेरा नाम है तबस्सुम। उम्र 22 साल

उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच जिला से जगदम्बा प्रसाद गोस्वामी उम्र 62 वर्ष ने बताया कि उन्हें सरकारी योजनाए जैसे शौचालय, आवास या पेंशन किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला है

मेरा नाम खुसबू श्रीवास्तव है और मेरी उम्र 26 साल । अबधूत गांव से हम बोल रही हूँ। शंकरपुर गांव में यहां रोड अच्छी नही बनी है। बारिश होती है। पानी बहुत ज्यादा भर जाता है। आने को बहुत दिक्कत हो रहा है। बहराइच मोबाइल वाणी से मदद मिले । धन्यवाद।

नमस्कार साथियों, मेरा नाम है नीलम । जगह मटियारा । उम्र -22 साल। पंद्रह या सोलह साल की लड़कियां हो जाती हैं। तभी पीरिएड आना शुरू होता है। धन्यवाद

नमस्कार,मेरा नाम है अमीना। हम बोल रहे हैं नैनपारा से। उम्र -17 साल। जैसा कि इंसान को नरेगा में काम नही मिलता है इसलिए काम करती हैं औरतें , मगर ज्यादातर पैसा प्रधान ही खा लेते हैं। इसलिए नही करती हैं। धन्यवाद

उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच जिला से देवमनी लाल उम्र 45 वर्ष ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्हें सरकार योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है आवास योजना किसान सम्मान निधि योजना जैसे किसी भी योजना का लाभ इन्हे नहीं मिला है।

उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच जिला से भीम कुमार उम्र 28 वर्ष ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्हें सरकार योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है .उन्होंने छह महीने पहले आवास योजना के लिए आवेदन दिया था लेकिन अभी तक उन्हें आवास योजना या फिर शौचालय योजना का लाभ नहीं मिला है।

Transcript Unavailable.