Transcript Unavailable.
बुढ़मू : ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के खखरा में जमीनी विवाद में झड़प हो गई और मामला शांत कराने गए ठाकुरगांव पुलिस पर ग्रामीणों ने लाठी डंडा से हमला कर दिया। घटना में ठाकुरगांव थाना के एसआई सुरेश दास सहित अन्य घायल हो गये। जानकारी के अनुसार बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र के खखरा गांव में रैयती जमीन को अंचल कार्यालय बुढ़मू द्वारा मापी कराने को लेकर ग्रामीणों व पुलिस के बीच मंगलवार को झड़प हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गई। इस दौरान ठाकुरगांव थाना के जमादार सुरेश दास समेत कई ग्रामीणों को चोटें आई है। वहीं अंचल अमीन के साथ भी नोकझोक की गई। घटनास्थल में लगभग तीन घन्टा तक माहौल तनावपूर्ण रहा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिये कई थानों की पुलिस को भी बुला लिया गया। मापी से उग्र हुए ग्रामीण...जानकारी के अनुसार खखरा गांव के खाता संख्या 3 व पलॉट नम्बर 56 व 144 जमीन में वर्ष 1965 से खरीदगी के बाद कब्जा में है। उक्त जमीन को रांची के एक व्यक्ति के आवेदन के आधार पर मापी कराने का नोटिस अंचल कार्यालय द्वारा दिया गया था। मंगलवार को अंचल अमीन द्वारा जैसे ही मापी शुरू किया गया, इसी बीच गांव के सैंकड़ों महिला पुरुष जमीन में आकर मापी का विरोध करने लगे। और मापी करा रहे लोगों पर ग्रामीण व विधि व्यवस्था बनाये रखने पहुँची पुलिस के बीच झड़प के बाद मारपीट हो गई। इसके बाद अंचल कार्यालय में ग्रामीणों ने पहुंचकर किया नारेबाजी...घटना के बाद गांव के सैकड़ो ग्रामीण प्रखंड सह अंचल कार्यालय बुढ़मू आकर घेराव किया। और ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय के बाहर अंचल कर्मियों समेत प्रशासन के विरुद्ध प्रखंड के मुख्य गेट पर बैठक जमकर डी नारेबाजी किया। बाद में ग्रामीणों ने प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, बीडीओ धीरज कुमार और सीआई सुनील सिंह को ज्ञापन सौंपकर मामले का जांच करने व अवैध जमाबंदी हटाने का ज्ञापन सौंपा। मामले की जांच की जाएगी.....मामले पर बुढ़मू सीओ सचिदानंद वर्मी ने कहा कि उक्त जमीन का ऑनलाइन मापी का आवेदन मिला था। उक्त आवेदन के आलोक में मापी का आदेश निर्गत किया गया था। ग्रामीणों के द्वारा मिले आवेदन पर जांच किया जाएगा। वहीं ठाकुरगांव थाना प्रभारी विनित कुमार ने कहा कि मापी में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस टीम को भेजा गया था। विधि व्यवस्था खराब करने वालों व मारपीट करने वालों पर कारवाई किया जायेगा।
सोनो- झाझा मुख्य मार्ग में एक बस पलट गई विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें
Transcript Unavailable.
आगामी 24 जून को दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह के पुण्यतिथि पर सुबे के मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर के डीएम एवं एसपी सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी ने नयागांव समाधि स्थल पर पहुंच कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें
जिले में विधि व्यवस्था संधारण, जघन्य कांडों के त्वरित उद्भेदन तथा अभियुक्तों को न्यायालय से सजा दिलाने हेतु की गई उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्रवाई के लिए सारण जिले के एसएसपी सहित 17 पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को बिहार पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।
थाना क्षेत्र के मौरा पंचायत अंतगर्त पड़नेवाले अलखपुरा गांव में पुर्व से चले आ रहे रहे जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी, जमीनी विवाद में हुए मारपीट की इस घटना में में 08 लोग घायल बताये जाते हैं।
जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत केशोफरका गांव की रहने वाली दया देवी बीते तीन दिनों से लापता हैं। वह 6 जून को दोपहर करीब 3 बजे अपने मायके नीमारंग, जमुई से ससुराल लौटने के लिए निकली थीं, लेकिन 9 जून तक वे घर नहीं पहुंचीं। उनके परिजनों ने पहले रिश्तेदारों और आसपास के परिचितों से पूछताछ की, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चला।लापता महिला के बेटे मृत्युंजय साव ने रविवार को सोनो थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी मां के अचानक इस तरह गायब हो जाने से परिवार बेहद चिंतित है। उन्होंने आशंका जताई कि उनकी मां के साथ कोई अनहोनी भी हो सकती है। परिजनों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि महिला की शीघ्र खोजबीन कर उचित कार्रवाई की जाए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और विभिन्न पहलुओं पर छानबीन कर रही है। फिलहाल महिला का कोई सुराग नहीं मिला है।
नायगांव पुलिस ने थाना क्षेत्र क़े जैके ईट भट्टा क़े पास अंग्रेजी शराब, टेंपो को जप्त करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया । उक्त बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने रविवार को बताया कि टेंपो पर लाद कर अंग्रेजी शराब लेकर बिक्री क़े लिए ले जा रहा था।
Transcript Unavailable.