Transcript Unavailable.
गिद्धौर- जमुई मुख्य मार्ग के रतनपुर गांव के केदार मोदी के दुकान के समीप सोमवार की देर रात में एक ट्रक का अचानक गुला टूट गया। इससे ट्रक अनियंत्रित हुआ और वही मोड़ के समीप मिट्टी में फंस गया। सौभाग्य से सड़क खाली होने कारण बड़ा हादसा टल गया।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
गंगरा पंचायत के धनियाठीका गांव निवासी मोहम्मद सोहराब अंसारी ने मोटरसाइकिल चोरी होने पर गिद्धौर थाना में लिखित आवेदन दिया है।
विष्णुगढ़ प्रखंड के करगालो बिरनबेड़ा निवासी पूरन महतो के 36 वर्षीय पत्नी चमेली देवी की मौत शुक्रवार दोपहर को वज्रपात से हो गया।
बुढ़मू : ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के खखरा में जमीनी विवाद में झड़प हो गई और मामला शांत कराने गए ठाकुरगांव पुलिस पर ग्रामीणों ने लाठी डंडा से हमला कर दिया। घटना में ठाकुरगांव थाना के एसआई सुरेश दास सहित अन्य घायल हो गये। जानकारी के अनुसार बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र के खखरा गांव में रैयती जमीन को अंचल कार्यालय बुढ़मू द्वारा मापी कराने को लेकर ग्रामीणों व पुलिस के बीच मंगलवार को झड़प हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गई। इस दौरान ठाकुरगांव थाना के जमादार सुरेश दास समेत कई ग्रामीणों को चोटें आई है। वहीं अंचल अमीन के साथ भी नोकझोक की गई। घटनास्थल में लगभग तीन घन्टा तक माहौल तनावपूर्ण रहा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिये कई थानों की पुलिस को भी बुला लिया गया। मापी से उग्र हुए ग्रामीण...जानकारी के अनुसार खखरा गांव के खाता संख्या 3 व पलॉट नम्बर 56 व 144 जमीन में वर्ष 1965 से खरीदगी के बाद कब्जा में है। उक्त जमीन को रांची के एक व्यक्ति के आवेदन के आधार पर मापी कराने का नोटिस अंचल कार्यालय द्वारा दिया गया था। मंगलवार को अंचल अमीन द्वारा जैसे ही मापी शुरू किया गया, इसी बीच गांव के सैंकड़ों महिला पुरुष जमीन में आकर मापी का विरोध करने लगे। और मापी करा रहे लोगों पर ग्रामीण व विधि व्यवस्था बनाये रखने पहुँची पुलिस के बीच झड़प के बाद मारपीट हो गई। इसके बाद अंचल कार्यालय में ग्रामीणों ने पहुंचकर किया नारेबाजी...घटना के बाद गांव के सैकड़ो ग्रामीण प्रखंड सह अंचल कार्यालय बुढ़मू आकर घेराव किया। और ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय के बाहर अंचल कर्मियों समेत प्रशासन के विरुद्ध प्रखंड के मुख्य गेट पर बैठक जमकर डी नारेबाजी किया। बाद में ग्रामीणों ने प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, बीडीओ धीरज कुमार और सीआई सुनील सिंह को ज्ञापन सौंपकर मामले का जांच करने व अवैध जमाबंदी हटाने का ज्ञापन सौंपा। मामले की जांच की जाएगी.....मामले पर बुढ़मू सीओ सचिदानंद वर्मी ने कहा कि उक्त जमीन का ऑनलाइन मापी का आवेदन मिला था। उक्त आवेदन के आलोक में मापी का आदेश निर्गत किया गया था। ग्रामीणों के द्वारा मिले आवेदन पर जांच किया जाएगा। वहीं ठाकुरगांव थाना प्रभारी विनित कुमार ने कहा कि मापी में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस टीम को भेजा गया था। विधि व्यवस्था खराब करने वालों व मारपीट करने वालों पर कारवाई किया जायेगा।
गिद्धौर थाना क्षेत्र के छतरपुर मोड़ के पास बुधवार सुबह 6.30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक और हाईवा वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक सड़क से फिसलकर गहरे गड्ढे में जा गिरा।
गिद्धौर- जमुई मुख्य मार्ग के सरसा मोड़ के समीप बालू से लदे एक ट्रक हाइवा सड़क किनारे पलट गई। चालक तथा सह चालक ट्रक से कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार बुधवार को एक बालू से लदा ट्रक हाईवा गिद्धौर के कुमरडीह से बालू लोड कर तेज रफ्तार में नवगछिया जा रहा था ।