खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी गांव के मलहिया बगीचे के पास शुक्रवार की सुबह साढ़े 11 बजे दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि बगीचे में दो युवक मृत पड़े हैं। इसकी जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने इसकी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सैदपुर और खानपुर थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गयी। पुलिस को मौके से पिस्टल का तीन खोखा मिला। जानकारी के अनुसार चिलौना कला गांव निवासी अमन चौहान(18) पुत्र जय प्रकाश चौहान और अनुराग सिंह उर्फ धोनी (21)पुत्र संजय सिंह गांव में ही थे। शुक्रवार की सुबह दो बाइक से दो युवक उनके गांव पहुंचे और दोनों को अपने साथ लेकर चले गए। बताते है कि कुछ देर बाद लोगों ने मलहिया बगीचे में कई राउंड गोली चलने की आवाज ग्रामीणों ने सुनी तो दौड़कर वहां पहुंचे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बुढ़मू : पुलिस एनकाउंटर में मारा गया अपराधी अमन साव का आरंभिक जीवन पतरातू में बिता. अमन साव के पिता निरंजन साव पतरातू में दुकान करते थे। इंटर तक पढ़े अमन की शिक्षा पतरातू से ही हुई अमन के दादाजी हरिदास साव मतवे में खेती-बाड़ी करते थे। मंगलवार 12 बजे परिजनों ने बताया कि अमन के मारे जाने की सूचना सोशल मीडिया से मिली है। सूचना मिलने के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

विष्णुगढ़ प्रखंड के अचलजामू गांव में एक प्रेम प्रसंग मामला में एक युवती की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के ही महेंद्र महतो एवं उनके परिजनों के द्वारा बेटी की हत्या करने का आरोप मृतका के मां ने लगाया है। इस संबंध में युवती के मां ने थाने में आवेदन दिया पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Reporter Vishal Singh block hajurpur thana hajurpur tahsil payagpur jila Bahraich

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.