विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय सभागार में झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर झारखंड आंदोलनकारियों को प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार एवं सीओ नित्यानंद दास प्रमुख जयबुन्निसा जिला परिषद सदस्य शेख तैयब एवं अन्य अतिथियों के द्वारा आंदोलनकारियों को प्रशस्ति पत्र माला पहनाकर भव्य स्वागत व सम्मानित किया गया।
विष्णुगढ़ प्रखंड के झारखंड मैरिज हॉल में अर्ध सरकारी संगठन समाधान कर्मियों के द्वारा 25वीं वर्षगांठ बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई इस अवसर समाधान संस्थान के कार्यों के बारे में क्षेत्र में बाल विवाह बाल शोषण बाल श्रम मानव तस्करी लिंग भेदभाव महिलाओं को आर्थिक सशक्त बनाने में घरेलू हिंसा रोकथाम अन्य सामाजिक कुरीतियों को नियंत्रित करने को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी क्षेत्र में दे रहे हैं कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सचिव हिल्डा पिंटो संजीव भट्टाचार्य राहुल कुमार शीतल रीना बर्मन उप मुखिया चेहरा पंचायत रश्मि लता नीतू कुमारी प्रभा कुमारी राजेंद्र साव पूर्व जिला परिषद सदस्य मध्य यशोदा देवी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
छठ पर्व के पावन अवसर पर विष्णुगढ़ क्षेत्र में मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो के द्वारा उपलब्ध कराए गए छठवर्तियों को ध्यान में रखते हुए फल वितरण किया गया प्रखंड के जमुनिया नदी छठ घाट में कोडरमा सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर पटेल विधायक प्रतिनिधि दीपू अकेला प्रखंड अध्यक्ष आजसू अजय मंडल जिला उपाध्यक्ष लिलो महतो राजू श्रीवास्तव प्रवीण मंडल राजकुमार सिंह अचलजामू क्षेत्र में हरीश पटेल महतोया में जिला सचिव महादेव देहाती के द्वारा फल वितरण किया गया।
विष्णुगढ़ प्रखंड के कुसुंभा पंचायत अंतर्गत बरहमोरिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार को मांडू विधायक निर्मल महतो तिवारी महतो शिलापट्ट का अनावरण कर विद्यालय की चारदीवारी तथा विविध उन्नयन कार्यों का शिलापट्ट का अनावरण किया गया अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रविंद्र कुमार वर्णवाल प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार मंडल किशोर कुमार मंडल मुखिया दुलारचंद पटेल महादेव देहाती धीरज कुमार साव कुवंर हांसदा दिनेश साव प्रदीप महतो सुधीर कुमार गौतम वर्मा समेत कई लोग मौजूद थे।
विष्णुगढ़ प्रखंड के सारूकुदर पंचायत क्षेत्र में मंझलीटांड टोला में झारखंडलोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष कालेश्वर महत्व ने 100 केवी का विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घघाटन पूजा अर्चना व फिता काटकर किया।
Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं कि क्या मानसिक स्वास्थ्य की कठिनाइयों में खुद की देखभाल महत्वपूर्ण है ?
विष्णुगढ़ प्रखंड के मडमो पंचायत अंतर्गत न्यू सनराइज फुटबॉल क्लब के द्वारा पांच दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ बगोदर विधानसभा के सामाजिक कार्यकर्ता सह जेएलकेएम के वरिष्ठ नेता सलीम अंसारी व मुकेश कुमार महतो इंजीनियर पंचायत के मुखिया कुंती कुमारी उप मुखिया पूनम कुमारी पंचायत समिति सदस्य बहाराम हांसदा सुखदेव कुमार समेत अन्य अतिथियों के द्वारा फीता काटकर व बॉल को किक मारकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अरविंद कुमार जीवाधन महतो बंटी राज निलेश कुमार लाखेंन्दर महतो शनिचर सोरेन विजय कुमार फूलचंद पटेल समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।
विष्णुगढ़ प्रखंड के विवेकानंद सेवा आश्रम विद्यालय प्रांगण में रविवार को विप्र समाज के द्वारा संस्कृत दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि कोडरमा सांसद प्रतिनिधि बगोदर के महेश मिश्रा एवं रोहितानंद मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया संचालन प्रखंड सचिव यशवंत मिश्रा ने किया। इस अवसर पर वीरेंद्र उपाध्याय जीवन मिश्रा कालीचरण पांडे दिनेश्वर पाठक अमर प्रेम वीरेंद्र पांडे घनश्याम पाठक सुनील अकेला विनय पाठक गणेश पांडे सतीश मिश्रा कृष्ण देव पांडे श्री निवास मिश्र रंजीत पांडे जय कुमार पाठक उमेश कुमार मिश्रा श्रीकांत मिश्रा समेत कई लोग मौजूद थे।
विष्णुगढ़ प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों की सड़क पूरी तरह जर्जर जल जमाव और कीचड़ हो जाने से राहगीर को आने-जाने में काफी मशक्कत करना पड़ रहा है इस अमृत काल में प्रखंड के अलपिटो से हेठली बोदरा तरह जाने वाला सड़क जो नहर के किनारे बना हुआ है बरसात से सड़क पर जल जमाव हो गया है। ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोपाई करके प्रशासन के खिलाफ आपत्ति दर्ज किया जहां सरकार अमृत कल का ताल ठोक रहा है वहीं धरातल पर कुछ अलग नजर देखने को मिल रहा है इसका नेतृत्व पंचायत समिति सदस्य घनश्याम पाठक ने किया।
