विष्णुगढ़ प्रखंड के जोबर पंचायत अंतर्गत उच्चाघाना में उच्च विद्यालय का नवनिर्माण को लेकर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने मंगलवार को पहुंचकर विद्यालय का उन्नयन व निर्माण कार्य का शिलान्यास पूजा अर्चना एवं शिलापट्ट का अनावरण किया गया सांसद मनीष जायसवाल पहुंचते हैं ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया।
साथियों कई बार हमारे जीवन में ऐसे मोड़ आ जाते है जहाँ हम खुद को बहुत परेशान और अकेला महसूस करते हैं और मन में बहुत बुरे-बुरे ख्याल आते हैं . कई बार सारी उम्मीदें ख़तम होने लगती है। ऐसे में किसी को सहारा देने के लिए आप के अनुसार हमें क्या करना चाहिए ? क्या आपने कभी किसी ऐसे स्थिति का सामना किया है ? अगर हाँ तो कैसे उभरे उस स्थिति से ?
विष्णुगढ़ प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को हुई करम महोत्सव कार्यक्रम में कुल 44 टीमों ने झूमर प्रतियोगिता में भाग लिया कुडमी समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों बुद्धिजीवियों विचारकों जूरी मेंबर्स के सदस्यों के द्वारा उत्कृष्ट झूमर गायन नृत्य ढोल मांदर नगाड़े की सुरीली आवाज व धोती गमछा से लैस बेहतरीन शोभा बढ़ाने वाले हुरलुंग कर्माटांड़ टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 5100 देकर सम्मानित किया गया वहीं खरकी के टीम द्वितीय स्थान प्राप्त किया 4100 एवं तृतीय स्थान महतोइया के टीम रहा तृतीय स्थान पर रहे। उन्हें ₹3100 देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लाल धन महतो प्रकाश महतो ललित कुमार अनीता महतो टेकोचंद महतो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
विष्णुगढ़ प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में करम परब महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंचल अधिकारी नित्यानंद दास सामाजिक कार्यकर्ता सह कुर्मी /कुडमी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी सुशील कुमार महतो हीरामन महतो जयप्रकाश सिंह पटेल तारकेश्वर महतो लालधन महतो समेत अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
गांव आजीविका और हम कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ श्री जीब दास साहू बैंगन के पौधों एवं फलों में लगने वाले रोग और कीटाणु से बचाव के बारे में जानकारी दे रहे हैं ।
विष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो अचलजामू रोड स्थित बकासपुर बिलंडी टांड में जबर करम अखाड़ा के बैनर तले झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति प्रखंड इकाई के द्वारा भव्य करम उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर मुकेश कुमार इंजीनियर बिहारी महतो जयप्रकाश सिंह पटेल पूनम कुमारी कालेश्वर महतो प्रखंड अध्यक्ष सरयू पटेल माहि पटेल टेकलाल महतो चेतलाल महतो गंगाधर महतो तालेबर महतो सुरेश कुमार राम टहल महतो कैलाश महतो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
आपके अनुसार महिलाओं को एक मंनोरंजन या लेनदेन के सामान जैसा देखने की मानसिकता के पीछे का कारण क्या है ? आपके अनुसार महिलाओं को एक सुरक्षित समाज देने के लिए क्या किया जा सकता है ? और किसी तरह के बदसलूकी के स्थिति में हमें उनका साथ किस तरह से देना चाहिए ?
विष्णुगढ़ प्रखंड के मडमो पंचायत अंतर्गत न्यू सनराइज फुटबॉल क्लब के द्वारा पांच दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ बगोदर विधानसभा के सामाजिक कार्यकर्ता सह जेएलकेएम के वरिष्ठ नेता सलीम अंसारी व मुकेश कुमार महतो इंजीनियर पंचायत के मुखिया कुंती कुमारी उप मुखिया पूनम कुमारी पंचायत समिति सदस्य बहाराम हांसदा सुखदेव कुमार समेत अन्य अतिथियों के द्वारा फीता काटकर व बॉल को किक मारकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अरविंद कुमार जीवाधन महतो बंटी राज निलेश कुमार लाखेंन्दर महतो शनिचर सोरेन विजय कुमार फूलचंद पटेल समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।