विष्णुगढ़ प्रखंड के चेडरा गोविंदपुर खरकी उच्चाघना अलपिटो समेत पूरा क्षेत्र में कर्मा पर्व के साथ संपन्न हो गया।
विष्णुगढ़ प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को हुई करम महोत्सव कार्यक्रम में कुल 44 टीमों ने झूमर प्रतियोगिता में भाग लिया कुडमी समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों बुद्धिजीवियों विचारकों जूरी मेंबर्स के सदस्यों के द्वारा उत्कृष्ट झूमर गायन नृत्य ढोल मांदर नगाड़े की सुरीली आवाज व धोती गमछा से लैस बेहतरीन शोभा बढ़ाने वाले हुरलुंग कर्माटांड़ टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 5100 देकर सम्मानित किया गया वहीं खरकी के टीम द्वितीय स्थान प्राप्त किया 4100 एवं तृतीय स्थान महतोइया के टीम रहा तृतीय स्थान पर रहे। उन्हें ₹3100 देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लाल धन महतो प्रकाश महतो ललित कुमार अनीता महतो टेकोचंद महतो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
विष्णुगढ़ प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में करम परब महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंचल अधिकारी नित्यानंद दास सामाजिक कार्यकर्ता सह कुर्मी /कुडमी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी सुशील कुमार महतो हीरामन महतो जयप्रकाश सिंह पटेल तारकेश्वर महतो लालधन महतो समेत अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
विष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो अचलजामू रोड स्थित बकासपुर बिलंडी टांड में जबर करम अखाड़ा के बैनर तले झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति प्रखंड इकाई के द्वारा भव्य करम उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर मुकेश कुमार इंजीनियर बिहारी महतो जयप्रकाश सिंह पटेल पूनम कुमारी कालेश्वर महतो प्रखंड अध्यक्ष सरयू पटेल माहि पटेल टेकलाल महतो चेतलाल महतो गंगाधर महतो तालेबर महतो सुरेश कुमार राम टहल महतो कैलाश महतो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Transcript Unavailable.
विष्णुगढ़ प्रखंड के खरना पंचायत अंतर्गत बारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में दीनमठ सारथी ट्रस्ट ने डीवीसी सी एस आर कोनार डैम के सहयोग से विद्यालय परिसर में पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष जेएलकेएम केंद्रीय संगठन मंत्री महेंद्र प्रसाद महतो उर्फ माही पटेल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व संतुलित रहने से हम सब स्वस्थ एवं दुरुस्त रहने में कामयाब रह पाएंगे कम से कम प्रत्येक व्यक्ति को पौधा लगाना चाहिए इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य उमेश कुमार सुशील कुमार सिकंदर कुमार भैरव कुमार रमेश कुमार रविकांत गुप्ता सर्प मित्र सुरेश राम रघुनाथ मंडल अर्जुन प्रसाद समेत बड़ी संख्या स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
डुमरी विधानसभा क्षेत्र के नावाडीह स्थित विनोद बिहारी महतो स्टेडियम में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मैट्रिक इंटर परीक्षा में छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार एवं डुमरी विधायक जयराम महतो एवं जिले के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक अन्य स्थानीय प्रशासन के मौजूदगी में यह कार्यक्रम संपन्न हुई।
विष्णुगढ़ प्रखंड के नवादा कुसुंभा सिरैय गैडा बुकना गालहोबार टंडवा चानो बनासो नरकी गोविंदपुर भुताही मुरगांवों समेत अन्य क्षेत्र में प्रेम आपसी भाई चारे के साथ हर्ष मुहर्रम त्योहार हर्सोल्लास के साथ संपन्न हो गया।