Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
विष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो अचलजामू रोड स्थित बकासपुर बिलंडी टांड में जबर करम अखाड़ा के बैनर तले झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति प्रखंड इकाई के द्वारा भव्य करम उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर मुकेश कुमार इंजीनियर बिहारी महतो जयप्रकाश सिंह पटेल पूनम कुमारी कालेश्वर महतो प्रखंड अध्यक्ष सरयू पटेल माहि पटेल टेकलाल महतो चेतलाल महतो गंगाधर महतो तालेबर महतो सुरेश कुमार राम टहल महतो कैलाश महतो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Transcript Unavailable.
विष्णुगढ़ प्रखंड के खरना पंचायत अंतर्गत बारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में दीनमठ सारथी ट्रस्ट ने डीवीसी सी एस आर कोनार डैम के सहयोग से विद्यालय परिसर में पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष जेएलकेएम केंद्रीय संगठन मंत्री महेंद्र प्रसाद महतो उर्फ माही पटेल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व संतुलित रहने से हम सब स्वस्थ एवं दुरुस्त रहने में कामयाब रह पाएंगे कम से कम प्रत्येक व्यक्ति को पौधा लगाना चाहिए इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य उमेश कुमार सुशील कुमार सिकंदर कुमार भैरव कुमार रमेश कुमार रविकांत गुप्ता सर्प मित्र सुरेश राम रघुनाथ मंडल अर्जुन प्रसाद समेत बड़ी संख्या स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
डुमरी विधानसभा क्षेत्र के नावाडीह स्थित विनोद बिहारी महतो स्टेडियम में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मैट्रिक इंटर परीक्षा में छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार एवं डुमरी विधायक जयराम महतो एवं जिले के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक अन्य स्थानीय प्रशासन के मौजूदगी में यह कार्यक्रम संपन्न हुई।
विष्णुगढ़ प्रखंड के नवादा कुसुंभा सिरैय गैडा बुकना गालहोबार टंडवा चानो बनासो नरकी गोविंदपुर भुताही मुरगांवों समेत अन्य क्षेत्र में प्रेम आपसी भाई चारे के साथ हर्ष मुहर्रम त्योहार हर्सोल्लास के साथ संपन्न हो गया।
विष्णुगढ़ प्रखंड के चानो निवासी चिन्हित झारखंड आंदोलनकारी नेता चंद्रनाथ भाई पटेल ने पिताजी का 9 वीं पुण्यतिथि मनाया गया। इस अवसर पर सीबी पटेल ने सैकड़ों छात्र-छात्राओं के बीच कॉपी कलम किताब वितरण किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया।
Transcript Unavailable.
इन दिनों लगातार विष्णुगढ़ क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही बारिश से खेत पोखरें हैं भी भर चुकी है एवं कई भरने के पायदान में है राहगीरों को चलने के लिए काफी में मशक्कत करना पड़ रहा है लगातार बारिश होने से कई सड़कों पर जल जमाव हो गया है शासन प्रशासन को चाहिए कि जल निकासी की कोई व्यवस्था किया जाए।
