एनजीटी लागू रहने के बावजूद भी बालू का उठा तेज हो गया है बीते दिन विष्णुगढ़ प्रखंड के गोविंदपुर बागेश्वरी मंदिर के पास ट्रैक्टर मालिकों ड्राइवर के साथ जेएलकेएम जिला अध्यक्ष सह उप प्रमुख सरयू साव के नेतृत्व में एक बैठक किया गया जिसमें पुलिस प्रशासन के द्वारा बालू उठा करने वाले ट्रैक्टर मालिकों से अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई मालूम हो कि बालू उठाव गोविंदपुर नदी घाट से होता है सरकार के पास समुचित विकल्प नहीं रहने से आए दिन ट्रैक्टर चालकों से जबरन वसूली का आरोप लगता आ रहा है बताते चले कि सड़क निर्माण पुलिया पीएम आवास घर निर्माण सरकारी गैर सरकारी कार्यों में बालू का इस्तेमाल किया जाता है झारखंड सरकार को इस समस्या से निजात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की जरूरत है इस बैठक में मुख्य रूप से दिनेश महतो त्रिभुवन महतो गणेश पंडित मुकेश महतो सलीम अंसारी महेश टुडु सचिन महतो टेकलाल महतो लालचंद महतो समेत बड़ी संख्या में ट्रैक्टर मालिक व ड्राइवर मौजूद थे।
विष्णुगढ़ प्रखंड के बरांय पंचायत अंतर्गत नौवाडीह निवासी श्याम सुंदर प्रसाद का 51 वर्षीय पुत्र प्रकाश गुप्ता का मौत महाराष्ट्र के पुणे क्षेत्र में हो गया शव पहुंचते हैं परिजन रो रो कर बुरा हाल है इस शोक की घड़ी में बगोदर के विधायक नागेंद्र महतो मुखिया राजेंद्र कुमार मंडल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचकर परिजन को हिम्मत जुटाये।
विष्णुगढ़ प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों की सड़क पूरी तरह जर्जर जल जमाव और कीचड़ हो जाने से राहगीर को आने-जाने में काफी मशक्कत करना पड़ रहा है इस अमृत काल में प्रखंड के अलपिटो से हेठली बोदरा तरह जाने वाला सड़क जो नहर के किनारे बना हुआ है बरसात से सड़क पर जल जमाव हो गया है। ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोपाई करके प्रशासन के खिलाफ आपत्ति दर्ज किया जहां सरकार अमृत कल का ताल ठोक रहा है वहीं धरातल पर कुछ अलग नजर देखने को मिल रहा है इसका नेतृत्व पंचायत समिति सदस्य घनश्याम पाठक ने किया।
झारखंड राज्य को अलग करने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अगुवा साथी सह झामुमो के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद रह चुके दिवंगत शिबू सोरेन का निधन दिल्ली में हो जाने की सूचना मिलते हैं पूरा झारखंड में लोगों में अशोक का लहर दौड़ गया।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
विष्णुगढ़ प्रखंड के कुसुंभा पंचायत अंतर्गत डूमरडीहा गांव में बिजली की तार एलटी लाइन के चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की जान चली गई सूचना मिलते हैं अंचल अधिकारी सत्यानंद दास पुलिस प्रशासन के साथ पहुंचकर घटना की जांच करते हुए दोषियों पर जल्द ही करवाई की जाने की बात कही मृतक की पहचान रतिराम हांसदा के 8 वर्षीय पुत्र गुलाब हंसना एवं महेश सोरेन के 9 वर्षीय पुत्री सुकरमुनी कुमारी के रूप में हुई है।
विष्णुगढ़ प्रखंड के जोबर पंचायत अंतर्गत बंदखारो निवासी बैजनाथ महतो का 32 वर्षीय पुत्र धनंजय महतो का पार्थिव शरीर 50 दिन के बाद सऊदी अरब से पहुंचा तो गांव में मातम छा गया इस दुख भरी माहौल में मांडू के विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता सह समाजसेवी चंद्रनाथ भाई पटेल समेत अन्य लोग पहुंचकर उनके परिजनों को ढांढस बंधाया।
विष्णुगढ़ प्रखंड समेत आसपास के प्रखंडों में लगातार मूसलाधार बारिश होने से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
विष्णुगढ़ प्रखंड के अलपिटो पंचायत के मुखिया सुमिता देवी को हजारीबाग उपायुक्त के आदेश जारी करते हुए वित्तीय शक्तियां जब्त करते हुए निलंबित कर दिया गया बताते चलें कि 15वें वित्त आयोग वित्तीय वर्ष 2021-22 मनरेगा समेत अन्य विकास योजना के क्रियान्वयन में व्यय की गई राशि अनियमितता किए जाने एवं लाभुक समिति को राशि भुगतान नहीं कर किसी एक व्यक्ति नारायण यादव के खाते में जमा कराया गया। इस संबंध में जांच प्रतिवेदन दस्तावेज के अवलोकन में स्पष्टीकरण की मांग की गई परंतु मुखिया के द्वारा अपना पक्ष स्पष्टीकरण कार्यालय में समर्पित नहीं किया गया इस आलोक में झारखंड पंचायती राज अधिनियम 2001 एवं विभागीय आदेश 26 सहपठित ज्ञापांक संख्या 371 दिनांक 15 2 2019 में निहित प्रावधानों को देखते हुए उपायुक्त के अनुशंसा पर निलंबित किया गया इस प्रस्ताव पर मंत्री का विभागीय अनुमोदन प्राप्त है।