इन दिनों लगातार विष्णुगढ़ क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही बारिश से खेत पोखरें हैं भी भर चुकी है एवं कई भरने के पायदान में है राहगीरों को चलने के लिए काफी में मशक्कत करना पड़ रहा है लगातार बारिश होने से कई सड़कों पर जल जमाव हो गया है शासन प्रशासन को चाहिए कि जल निकासी की कोई व्यवस्था किया जाए।

विष्णुगढ़ प्रखंड के जोबर पंचायत अंतर्गत बंदखारो निवासी मदन महतो के 38 वर्षीय पुत्र रामेश्वर महतो की मौत उच्च रक्तचाप बढ़ने के कारण हो गया। यह घटना 15 जून की रात में बताया जा रहा है।

हजारीबाग विष्णुगढ़ बगोदर मुख्य मार्ग न॰ 522 एवं बनासो गोमिया रोड पर मारुति गैरेज के सामने सुखी आम के पेड़ की डाली गिरने से राहगीरों को काफी मशक्कत करना पड़ा साथ ही कई सेकंड में वाहनों का आवाज ही लगा रहता है डाली गिरने से 2 सेकंड के अंदर में दो पहिया वाहन चालक एवं मालवाहक पास किया प्रशासन एवं वन विभाग को सड़क के किनारे सुखी दर्जनों पेड़ों की कटाई कर देनी चाहिए ताकि कोई बड़ी घटना ना घटे।

विष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो से बुड़गडा सड़क निर्माण में कई डायवर्सन है जो कच्ची है उसे पर डस्ट या पत्थर के टुकड़े डाला जाता तो राहगीरों को कीचड़ का समस्या से निजात हो पाता मूसलाधार बारिश से खेत व सड़क पर जलमग्न हो गए हैं रविवार को जमकर हुई बारिश से राहगीरों को भी काफी मशक्कत करना पड़ रहा है संवेदक से आग्रह है कि वह इस पर ध्यान दें और जल निकासी का दुरुस्त व्यवस्था किया जाए।

विष्णुगढ़ प्रखंड के जोबर पंचायत अंतर्गत बंदखारो निवासी बैजनाथ महतो के 26ू वर्षीय पुत्र धनंजय महतो का मौत का सऊदी अरब में हो गया परिजन लोगों को फोन के माध्यम से जानकारी मिलते ही लोग भी बिलख बिलख कर रोने लगे। हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया गया।

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला से राजकुमार मेहता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य एक दूसरे से गहराई से जुड़े होते हैं।मानसिक स्वास्थ्य शरीर पर नकारात्मक प्रभाव डालता है।उदाहरण के लिए जैसे डिप्रेशन से सर दर्द और थकान जैसी समस्या हो सकती है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.