Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

रायबरेली। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल पुलिस जांच में जुटी दिन शनिवार के दोपहर लगभग दो बजे 28 दिसंबर को हुआ वीडियो वायरल मामला रायबरेली के फत्तेपुर मोहलिया का बताया जा रहा है, रास्ते के विवाद में पीड़ित को विरोध करना पड़ा भारी करीब आधा दर्जन लोगों ने जमकर की मारपीट जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल वही विपक्ष से रेनू, बउवा, कमलेश ,सोनी, मोनी ने जमकर की मारपीट रास्ते के विवाद में आए दिन की जाती मारपीट दबंगों द्वारा खुले आम दी जाती है, जान से मारने की धमकी आए सरहंगो द्वारा की जाती है सराहंगई मामला भदोखर थाना क्षेत्र के फत्तेपुर मोहलिया का बताया जा रहा है। वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

रायबरेली। जनपद रायबरेली में दबंगों का कहेर थमने नहीं ले रहा नाम जेई से की मारपीट जिला अस्पताल में भर्ती दिन शनिवार 28 दिसंबर समय लगभग आठ बजे रायबरेली के दोहरी गांव में घटिया निर्माण सामग्री की जांच पड़ताल में पहुंचे जेई पर हमलावर हुए दबंग जलजीवन मिशन के तहत निर्मणाधीन पानी टंकी का चल रहा था कार्य डाही ब्लॉक के दोहरी गांव में किया जा रहा था निर्माण कार्य वही घायल हुए राहुल वर्मा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज किया जा है । मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले दोहरी गांव का है।

फायरिंग होने से युवक के पैर में लगी गोली गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती दोपहर के समय दबंग से पैसे की लेनदेन को लेकर हुई थी कहा सुनी विवाद के बाद दबंग में देर शाम की फायरिंग सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी शहर कोतवाली क्षेत्र के मस्तान नगर के की घटना

ऊंचाहार , रायबरेली । इफको के कृषक केंद्र से खाद की कालाबाजारी का वीडियो बनाना पड़ा युवक को भारी केंद्र प्रभारी ने एक व्यक्ति से साथ मारपीट की है । पीड़ित ने कालाबाजारी का वीडियो सहित एक शिकायती पत्र कोतवाली में दिया है । मामला कोतवाली क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित इफको के कृषक केंद्र का है । यहां के रहने वाले सुरेश कुमार मिश्र का कहना है ,कि उनके पड़ोस में स्थित केंद्र से अक्सर खाद ब्लैक की जाती है, और किसान खाद के लिए परेशान होते हैं । गुरुवार को एक ऑटो रिक्शा पर ब्लैक की खाद लादी जा रही थी , जिसका उन्होंने अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया । तभी केंद्र प्रभारी की उन पर निगाह पड़ी तो उन्होंने आकर गाली गलौज करना शुरू कर दिया और उनके साथ मारपीट की । घटना के बाद कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने पूरी घटना की वीडियो क्लिप समेत एक तहरीर कोतवाली में दी है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है । उधर केंद्र प्रभारी सत्येंद्र राय ने बताया कि कोई मारपीट की घटना नहीं हुई है ,और न ही खाद की कालाबाजारी हुई है । जबकि एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी का कहना है, कि मामले की उन्हें जानकारी नहीं है , फिर भी इसकी जांच कराई जाएगी ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.