रामाकोना- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाकोना के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने मंगलवार को संत लीलामृत घाट की सफाई की।राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित एक दिवसीय शिविर के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने नगर की जीवनदायनी कन्हान नदी के घाट पर सफाई की।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

इस बार स्वच्छता पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच चलाया जा रहा है। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान की दसवीं वर्षगांठ पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन कर रही है। छिंदवाड़ा द्वारा पूरे विकास खंडों में विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए सुनें ऑडियो..

सभी अतिथि शिक्षक मध्य प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री द्वारा अतिथि शिक्षकों के लिए दिए गए बयान का विरोध करते हुए दिखाई देंगे। कल से विभिन्न विद्यालयों में अतिथि शिक्षक काली पट्टी पहनकर अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं। विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए सुनें ऑडियो..

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाकोना में शनिवार को राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर बाल सभा कार्यक्रम के अंतर्गत काव्यपाठ का आयोजन हुआ ।शाला की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में रासेयो स्वयंसेवक तथा छात्र-छात्राओं ने हिंदी की महत्ता को प्रतिपादित करने वाली कविताओं का सस्वर वाचन किया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी चंद्रकांत नाचनकर एवं विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एच जी बल्की के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने स्वरचित एवं संकलीत कविताओं का वाचन किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

रामाकोना -शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाकोना में राष्ट्रीय सेवा योजना के नवागत स्वयं सेवकों का एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम सोमवार को आयोजित हुआ।कार्यक्रम समन्वयक डॉ. शोभाराम मेहरा ,रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर एवं जिला संगठक डॉ.रविन्द्र नाफडे के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण से हुई। तत्पश्चात नवागत स्वयंसेवकों का, वरिष्ठ स्वयंसेवकों ने तिलक एवं बैज लगाकर रासेयो परिवार में शामिल होने पर स्वागत किया।

राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के अंतर्गत गुरुवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाकोना में डिप्थीरिया एवं टिटनेस के टीके लगाए गये।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामाकोना की टीम एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माधमिक विद्यालय रामाकोना के संयुक्त तत्वाधान में यह टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

जिले का ऐतिहासिक लखनवाड़ी जंगल सत्याग्रह की 95 वी वर्षगांठ पर समस्त जंगल सत्याग्रहियों को नमन व श्रद्धांजलि अर्पित की गई

शासकीय उच्चतर माध्यमिक रामाकोना की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विद्यालय में बुधवार को जिले के प्रसिद्ध जंगल सत्याग्रह की 94 वीं वर्षगांठ पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

पत्रकारिता विषय पर एक खास मुलाकात पद्मश्री से नवाजती सप्रे संग्रहालय के संस्थापक विजयदत्त श्रीधर के साथ