ज़िला पंचायत सभागृह, छिंदवाड़ा में आयोजित ज़िला पंचायत बैठक में विधानसभा प्रभारी व जिला पंचायत सदस्य श्री लखन कुमार वर्मा जी ने हिस्सा लिया।इस अवसर पर श्री वर्मा जी ने कार्यक्षेत्र से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। साथ ही प्रदेश सरकार के सफल २ वर्षों के कार्यकाल में जारी की गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर अपने विचार साझा किए।

भाजपा युवा नेता यमन साहू ने बताया है कि बिछुआ के स्कूल शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में यमन साहू मित्र मंडल द्वारा हमेशा समाजसेवी कार्य में अग्रसर रही है ब बढ़ती ठंड को देखते हुए युवा नेता द्वारा स्कूल के जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर गरम टोपा हाथ के ग्लप्स बांटे गए

कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री बी.आर. वैघ के मार्गदर्शन में आज दिनांक 24 दिसंबर 2025 को वृत्त चौरई अंतर्गत ग्राम चांद क्षेत्र में आबकारी विभाग एवं पुलिस स्टाफ द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई की गई।

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला छिंदवाड़ा के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन एवं तामिया विकासखंड के विकासखंड समन्वयक श्रीमती ललिता कुशरे के कुशल मार्गदर्शन में परामर्शदाता श्री महेंद्र यादव के नेतृत्व में विकासखंड तामिया की ग्राम पंचायत चाखला में सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राओं के साथ जल संचयन अभियान के अंतर्गत सामूहिक श्रमदान बोरी बंधान किया गया।

कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला छिंदवाड़ा के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन एवं चौरई विकासखंड के विकासखंड समन्वयक अफ़्शा खान के कुशल मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में परामर्शदाता श्री परामर्शदाता श्री संदीप शर्मा, श्री मनीष तिवारी, के नेतृत्व में विकासखंड चौरई के सेक्टर क्रमांक-02 समसबड़ा की ग्राम पंचायत माछी वाड़ा मे प्राथमिक शाला के शिक्षक श्री अवधेश कुमार जी, श्रीमती अनीता , प्रस्फुटन के साथ जल संचयन अभियान के अंतर्गत सामूहिक श्रमदान बोरी बंधान किया गया।

कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला छिंदवाड़ा के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन एवं चौरई विकासखंड के विकासखंड समन्वयक अफ़्शा खान के कुशल मार्गदर्शन में परामर्शदाता श्री अकील जी के नेतृत्व में विकासखंड चौरई के सेक्टर क्रमांक-04 की ग्राम पंचायत पिपरिया ख्याती मे नवांकुर संस्था आदर्श जिज्ञासा समिति तीतरेई के अध्यक्ष श्री रामदयाल यादव msw छात्रा सीमा रघुवंशी, प्रस्फुटन केसदस्य श्री रंजीत सिंह रघुवंशी श्री मेघ सिंह रघुवंशी व जितेंद्र सिंह रघुवंशी के साथ जल संचयन अभियान के अंतर्गत सामूहिक श्रमदान बोरी बंधान किया गया।

जन अभियान परिषद भोपाल के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायण के मार्गदर्शन में जिला समन्वयक श्री अखिलेश कुमार जैन तथा तामिया विकासखंड समन्वयक श्रीमती लालिता कुशरे के नेतृत्व एवं परामर्शदाता श्री संदीप सर ओर सुभाष सर की उपस्थिति में आज दिनांक 18/12/2025दिन गुरुवार जल संचय अभियान अंतर्गत विकास खण्ड तामिया की ग्राम पंचायत सिंगोड़ी में किरकिरा नाला मे , बी एस डब्लू के छात्र-छात्रा - वंदना कवरेती अनिल कवरेती ,रश्मि इनवाती एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे .

वीर अमर शहीद स्वर्गीय कबीरदास उईके महाविद्यालय बिछुआ में इको क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण और सतत कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नर्सरी विकास एवं लीफ कम्पोस्टिंग विषय पर आधारित हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली एवं पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन भोपाल के द्वारा प्रायोजित पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 16 दिसम्बर 2025 को शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में इको क्लब द्वारा नर्सरी विकास एवं लीफ कंपोस्टिंग विषय पर परियोजना कार्य के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

तमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.नरेश गोन्नाडे के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तम्बाकू मुक्त युवा अभियान (TFYC 3.0) के अंतर्गत विकासखंडों के स्वास्थ्य संस्थाओं में पदस्थ दंत चिकित्सकों एवं चिकित्सकों का उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन आज सी.एम.एच.ओ. कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया।

छिंदवाड़ा कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन, पांढुर्णा कलेक्टर श्री नीरज कुमार वशिष्ठ तथा सीईओ जिला पंचायत छिंदवाड़ा श्री अग्रिम कुमार के निर्देशन में आज दिनांक 17 दिसंबर 2025 से “दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान” के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया गया। अभियान का शुभारंभ उपसंचालक पशुपालन विभाग, छिंदवाड़ा डॉ. एच.जी.एस. पक्षवार द्वारा विकासखण्ड चौरई के ग्राम कौआखेड़ा एवं भांडपिपरिया से किया गया।