Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

वाहन रैली से पुलिस ने लोगों को किया जागरूक सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत हेलमेट व सीट बेल्ट पहनने,दिया संदेश सड़क सुरक्षा सप्ताह के क्रम में चौरई पुलिस द्वारा मंगलवार की शाम वाहन रैली का आयोजन किया गया । जिसका थाना प्रभारी गनपत उईके के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया । रैली में शामिल पुलिस कर्मियों ने नगर के मुख्य मार्गो से घूमते हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम से लोगों को अवगत कराते हुए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने नशा न करने दो से ज्यादा सवारी न बैठने व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट बांधने एवं संकेत चिन्हों का ध्यान रखने वाहन का फिटनेस बनाए रखने के साथ सावधानी व सतर्कता पूर्वक वाहन चलाने का संदेश दिया । इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।

Transcript Unavailable.

**है ज़िद जीतने की तो कोई हरा नहीं सकता** सविता ठाकुर **आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के सेवानिवृत्ति उपरांत विदाई समारोह का हुआ आयोजन** उपरोक्त बातें मध्य प्रदेश बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संगठन द्वारा चौरई जनपद पंचायत सभागृह में सम्मेलन कार्यक्रम के आयोजन उपरांत कहा मध्य प्रदेश बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संगठन चौरई परियोजना के समस्त स्टाफ एवं परियोजना अधिकारी की उपस्थिति में 2024 में सेवानिवृत्ति हुई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को विदाई देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन व सेवानिवृत्ति स्टाफ के उद्बोधन के साथ प्रारंभ किया गया कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी बिटिया अमि श्री का पुष्प माला से स्वागत किया गया उक्त कार्यक्रम में समस्त कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने कार्य अनुभव संगठन में साझा किया जिसमें सारे सेवानिवृत्ति और वर्तमान में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भावुक हो गई जिसे गीत एवं कविताओं के माध्यम से फिर से नया जोश भरा गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती सोनम वर्मा ने नए वर्ष की शुभकामनाओं के साथ कहां की विदाई तो एक शब्द है हर अंतिम पड़ाव नवसृजन करता है आपके अथक प्रयासों से जो कार्य किए गए हैं वे बुलाए नहीं जा सकते अपने देश और समाज को अपना सारा जीवन दिया है अब समय है परिवार एवं स्वयं को समय देने का इसीलिए प्रसन्न रहें साथ ही परियोजना अधिकारी अभिषेक वर्मा ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा यह जो नवाचार किया गया है यह सराहनीय है इस प्रकार की पहल से सेवानिवृत्ति हर बार प्रदान की जाए जिससे एक गरिमा मय माहौल निर्मित होगा इस प्रकार के आयोजन सेवानिवृत्ति के समय हर बार आयोजित किए जाएंगे ** कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी बिटिया अमिश्री एवं भावुक नम आंखें आकर्षण का केंद्र रहे ** कार्यक्रम में समस्त सेक्टर सुपरवाइजर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं मैं अपना सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम में मध्य प्रदेश बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संगठन की जिला अध्यक्ष सविता ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती ज्योति शर्मा श्रीमती मनीषा कुंड सुख धनिया श्रीमती आशा श्रीमती अंजू लता श्रीमती सुषमा श्रीमती मालती श्रीमती नेहा श्रीमती जुलेखा श्रीमती निर्मला श्रीमती उषा श्रीमती निर्मला आदि उपस्थित रही

Transcript Unavailable.

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाकोना की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं पुलिस प्रशासन सौसर के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

एनसीसी कैडेट्स ने सिकल सेल से जागरूक करने अभियान चलाया रामाकोना - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाकोना के एनसीसी कैडेट्स ने थैलेसीमिया सिकल सेल के प्रति लोगों को जागरूक करने रैली निकाली। यह रैली 24 एमपी बटालियन छिंदवाड़ा के अंतर्गत निकाली गई, जिसमें 41 कैडेट्स शामिल हुए। कैडेट्स ने थैलेसीमिया और सिकल सेल से बचाव और उसके इलाज के बारे में जानकारी दी। कैडेट्स ने बताया कि सिकल सेल और थैलेसीमिया एक अनुवांशिक बीमारी है। इसका बचाव इसके जांच से ही सकता है। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य आर डी भकने, एनसीसी ऑफिसर विश्वेश्वर रंगारे एवं आदि उपस्थित थे। रामाकोना ग्राम में में एनसीसी कैडेट्स ने जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान कैडेट्स ने बीमारी से संबंधित पोस्टर और बैनर के माध्यम से लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी दी।

छात्रों ने सिखा नर्सरी में पौधे कैसे तैयार करते हैं । सौंसर - सीएम राइज शास.उच्च. माध्यमिक विद्यालय सौसर नविन व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत कृषि ट्रेड अध्ययनरत छात्र छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य शैलेजा बत्रा,उप प्राचार्य संजय गवनेकर के मार्गदर्शन में आमला डीपो में स्थित नर्सरी में पहुंचकर नर्सरी में पौधे कैसे तैयार किए जाते हैं। पौधे रोपन हेतु उपयोग की जाने वाली केंचुआ खाद, जैविक खाद से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की वहीं रोजगार से जुड़ने के अवसर आदी से संबंधित जानकारी के अलावा। नर्सरी में विविध प्रजाति के पौधे निम, सागोन,आंवला,कंरज चिरोंजी,महुआ, बेल,गुलमोहर, बांस कुंभी आदि पौधो से संबंधित जानकारी प्राप्त की । भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पंचायती राज मास्टर ट्रेनर्स एवं समाजिक कार्यकर्ता दिनकर पातुरकर ने जंगल सत्याग्रह, भुदान आंदोलन , 1934 में निर्मित रेस्ट हाउस एवं स्कूल प्रांगण में स्थित स्मारक के संबंध में जानकारी दी। वहीं सुरज साहु वीटी कृषी, विजय बाविस्टाले सुरभी यादव, प्रांजलि पातुरकर,ने भी छात्र -छात्राओं छात्रों का मार्गदर्शन किया।