विधानसभा प्रभारी श्री लखन कुमार वर्मा जी ने विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। उन्होंने प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह जी के साथ छिंदवाड़ा गौरैया मंडी में जैविक कृषि को प्रोत्साहन संबंधित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने जैविक कृषि के महत्व पर प्रकाश डाला और किसानों को जैविक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त श्री बी.आर.वैद्य के मार्गदर्शन में वृत्त चौरई में आज आबकारी विभाग एवं पुलिस स्टाफ चांद के द्वारा अलग-अलग स्थानों में दबिश दी गई, जिसमें वृत्त के ग्राम नौलझिर, बम्हनी, देवरी, कुकरई, सिंगोड़ी में दबिश के दौरान अलग-अलग स्थानों से 1000 किलोग्राम महुआ लहान एवं 25 लीटर अवैध हाथभट्टी कच्ची मदिरा एवं एक चढ़ी भट्टी बरामद की गई .

राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने पर प्रदेश और जिले के विकास, निवेश और कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों को साझा करने के लिए आज प्रदेश के लोक निर्माण विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।

कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला छिंदवाड़ा के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन एवं विकासखंड बिछुआ के विकासखंड समन्वयक श्री दीपक गेडाम के कुशल मार्गदर्शन में परामर्शदाता श्री लक्ष्मीधर माहोरे के नेतृत्व में विकासखंड बिछुआ के सेक्टर क्रमांक-1 गोनी ग्राम पंचायत से लगे क्षेत्र की नदी में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों, एमएसडब्ल्यू व बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं के साथ जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत सामूहिक श्रमदान से बोरी बंधान किया गया।

म.प्र. जन अभियान परिषद भोपाल के आदेशानुसार जिला कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार म.प्र. जन अभियान परिषद छिंदवाड़ा के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन व ब्लॉक समन्वयक श्री संजय बामने की उपस्थिति में विकासखंड जुन्नारदेव के सेक्टर क्रमांक-3 पालाचौरई की नवांकुर योजना में चयनित संस्था पंख सामाजिक विकास संस्थान जुन्नारदेव की सदस्य सुश्री विनीता पंद्राम के साथ मिलकर जल संचय अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत बीएसडब्ल्यू/एमएसडब्ल्यू के अध्यनरत छात्र- छात्राओं ने जल संरक्षण के उद्देश्य से ग्राम पंचायत बुर्रीकलां में रैनीधाम रोड़ में स्थित गहरा नाला पर बोरी बंधान किया गया।

विधानसभा प्रभारी श्री लखन कुमार वर्मा जी ने प्रदेश स्तरीय बैठक में भाग लिया, जिसमें मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी को बधाई दी गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश ने विकास की नई गति प्राप्त की है और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर अंत्योदय को धरातल पर उतारने का काम किया है।

भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी ने क्षेत्र के ग्राम कुंडा स्थित उड़ान फाउंडेशन स्कूल में आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव के समापन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता कर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे बच्चों का उत्साहवर्धन किया ।

राष्ट्रीय हिंदू सेना प्रदेश प्रभारी जिला अध्यक्ष यमन साहू जी ने बताया है कि दिल्ली के समाजसेवी सीनू मलिक एवं प्रसिद्ध गायक बादल भारद्वाज की उपस्थिति में राष्ट्रीय_हिन्दू_सेना की पहल सेवा ही समर्पण है .

भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी ने मप्र लोकनिर्माण विभाग व जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह जी से छिंदवाड़ा आगमन पर सौजन्य भेंटकर आत्मीय स्वागत किया और चौरई क्षेत्र को मिली महत्वपूर्ण सौगात सांख - कोनापिंडरई पुल निर्माण की स्वीकृति पर आभार व्यक्त किया ।

भाजपा मंडल चांद द्वारा आयोजित सांसद खेल महोत्सव क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी के मुख्य आतिथ्य में हुआ।