भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी ने भाजपा नेताओं व जनप्रतिनिधियों के साथ मान सांसद विवेक बंटी साहू जी के 100 दिन सेवा संकल्प अभियान के तहत आयोजित हो रहे स्वास्थ्य शिविर का भाजपा चांद मंडल अंतर्गत ग्राम गुमगांव में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया ।

जिले में जल प्रबंधन एवं सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायण की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मान सांसद विवेक बंटी साहू जी व भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी शामिल हुए ।श्री दुबे ने बैठक में कहा कि रबी सीजन में किसानों को सिंचाई के लिए पानी समय पर मिले संबंधित विभाग नहरों की सफाई, मरम्मत और जल प्रवाह की निरंतर निगरानी सुनिश्चित करें, ताकि प्रत्येक खेत तक पानी सुचारू रूप से पहुँच सके ।

क्षेत्र में किसानों की उन्नति और आधुनिक कृषि तकनीकों के प्रसार हेतु ग्राम शहपुरा में आयोजित किसान गन्ना नर्सरी के किसान संगोष्ठी में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं. रमेश दुबे जी ने सहभागिता की ।आयोजक पूर्व मंडल अध्यक्ष कामेंद्र दानसिंह ठाकुर द्वारा श्री दुबे समेत अन्य अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया ।

शासकीय पी.एम. श्री कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय चाँद में मंगलवार को टीचर्स वेलफेयर सोसायटी चाँद द्वारा छात्राओं को गर्म स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी. एस. बघेल रहे, जबकि अध्यक्षता नगर परिषद चाँद के अध्यक्ष ठाकुर दानसिंह पटेल ने की। इस अवसर पर सोसायटी द्वारा शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट नेतृत्व और मार्गदर्शन के लिए मुख्य अतिथि डीईओ श्री बघेल को "गुरु वशिष्ठ सम्मान 2025" से सम्मानित किया गया।डीईओ श्री बघेल ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि “शिक्षा में क्रमित और सतत मेहनत ही आपके सपनों को पंख लगाकर आपको मंज़िल प्रदान करती है।” उन्होंने जिले में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों का उल्लेख करते हुए टीचर्स वेलफेयर सोसायटी के सामाजिक कार्यों की सराहना की।

Transcript Unavailable.

शासकीय महाविद्यालय चौरई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सक्रिय एवं प्रतिभावान स्वयंसेवक शिवम सनोड़िया ने हिमाचल प्रदेश के मनाली में राष्ट्रीय साहसिक प्रशिक्षण शिविर में दस दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण कर महाविद्यालय एवं जिले का नाम गौरवान्वित किया है। यह शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित प्रमुख प्रशिक्षण कार्यक्रमों में से एक है, जिसमें देशभर से चयनित स्वयंसेवक भाग लेते हैं।महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी श्री चन्द्रशेखर उसरेठे ने बताया कि शिवम ने शिविर के दौरान पर्वतीय वातावरण के अनुरूप कई महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण गतिविधियों में हिस्सा लिया। उन्होंने रॉक क्लाइंबिंग, रैपलिंग, पर्वतीय ट्रैकिंग, रिवर क्रॉसिंग, ऑब्सटेकल ट्रेनिंग, टेंट लगाना, मॉर्निंग वॉक और व्यायाम जैसी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इन गतिविधियों ने उनकी शारीरिक क्षमता, मानसिक दृढ़ता और टीमवर्क कौशल को सुदृढ़ किया और पर्वतीय परिस्थितियों से निपटने का वास्तविक अनुभव प्रदान किया।

क्षेत्र में किसानों की बेहतरी व आधुनिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बहुउद्देशीय कृषि साख सहकारी समिति चौरई द्वारा किसान संगोष्ठी के आयोजन में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी ने सहभागिता कर सहकारी कृषि रसायन दुकान का शुभारंभ किया ।

आपलोग हमें बताएं कि केवल परीक्षा में लाये हुए अच्छे नंबर ही एक अच्छा और सच्चा इंसान बनने का माप दंड कैसे हो सकता है? अक्सर देखा जाता है कि माता पिता अपने बच्चों के तुलना दूसरे बच्चों से करते है. क्या यह तुलना सही मायने में बच्चे को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करती है या उनके मन में नकारात्मक सोच का बीज बो देती है ? आपको क्या लगता है? इस पर आप अपनी राय, प्रतिक्रिया जरूर रिकॉर्ड करें। और हां साथियों अगर आज के विषय से जुड़ा आपके मन में किसी तरह का सवाल है तो अपने सवाल रिकॉर्ड करें अपने फ़ोन नंबर 3 दबाकर। हम आपके सवालों का जवाब ढूंढ कर लाने की पूरी कोशिश करेंगे।

सही दवा सही दाम उद्देश्य को लेकर बहुउद्देशीय सेवा सहकारिता समिति मर्यादित चौरई कार्यालय में आज सहकारी कृषि रसायन केंद्र का शुभारंभ हुआ । शुभारंभ अवसर पर किसान संगोष्ठी का भी किया गया आयोजन जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इफको केंद्र एवं बैंक के अधिकारी चौरई सेवा सहकारिता समिति के समस्त कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे

Transcript Unavailable.