स्कूल शिक्षा विभाग के विद्यालय उपहार योजना अंतर्गत कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस. बघेल के मार्गदर्शन में उपहार योजना विद्यालयों में संचालित हो रही है।राज्यपाल पुरुस्कृत शिक्षक व सचिव टीचर्स वेलफेयर सोसायटी चाँद श्री राकेश कुमार मालवीय ने बताया कि विकासखंड चौरई के संकुल केंद्र व जनशिक्षा केंद्र चाँद के शासकीय प्राथमिक शाला पठरा जंगली रैय्यत में टीचर्स वेलफेयर सोसायटी चाँद द्वारा अध्ययनरत 15 छात्र-छात्राओं को गर्म स्वेटर व आंगनवाड़ी के 3 बच्चों को आवश्यक कपड़े प्रदान किये गए। ग्राम पठरा जंगली रैय्यत जो पहाड़ी पर स्थित है और आदिवासी समाज के लोग निवास करते है तथा पहाड़ी में होने की वजह से ठंडी हवा का वहां ज्यादा प्रकोप ।
नगर निगम आयुक्त छिन्दवाड़ा श्री सी.पी.राय के आदेशानुसार नगर निगम छिन्दवाड़ा द्वारा सोमवार को शहर में अतिक्रमण हटाने की व्यापक कार्रवाई की गई। इस दौरान सी.एस. कॉम्प्लेक्स, आज़ाद चौक, राज टॉकीज के आसपास के क्षेत्र में अवैध रूप से स्थापित गुमठियों एवं चबूतरों को हटवाकर मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा गल्ला मार्केट, मिर्ची बाजार, पोस्ट ऑफिस रोड से थाना कोतवाली तक क्षेत्र का भ्रमण किया गया एवं पूर्व अतिक्रमण मुक्त कराये गए स्थानों का निरीक्षण किया गया। साथ ही बस स्टैंड पुलिस लाइन गेट से छोटा तालाब, पवार होटल तक स्वयं से अतिक्रमण हटाने के लिये अलाउंसमेंट कराई गई।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, छिंदवाड़ा जिले की ग्रामीण महिलाओं को अभी आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित हो रहा है। ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर छिंदवाड़ा जिले के हर्रई विकासखंड के ग्राम परणभटा की गुलाबवती धुर्वे, आज आत्मनिर्भरता और महिला सशक्तिकरण की एक सशक्त पहचान बन चुकी हैं। कभी मजदूरी और सीमित संसाधनों में जीवन यापन करने वाली गुलाबवती दीदी आज सफल कृषक उद्यमी बनकर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे गाँव की महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई हैं।
कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन द्वारा आज छिंदवाड़ा विकासखंड के ग्राम भुतेरा का औचक निरीक्षण किया गया एवं ग्रामवासियों की समस्या सुनी गईं। जिसमें ग्रामवासियों ने बताया कि सड़क के किनारे लगी स्ट्रीट लाइट काम नहीं कर रही है, जिसके सुधार के लिए ग्राम सचिव को आदेशित किया गया।कुछ ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या के संबंध कलेक्टर को अवगत कराया, जिसके लिए मौके पर मौजूद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जल्दी से जल्दी पेयजल की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए ।
कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन ने आज चौरई विकासखंड के ग्राम तुमडा पहुंचे और चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी। ग्रामवासियों ने बताया कि सड़क के किनारे लगे ट्रांसफार्मर में कभी - कभी स्पार्किंग होती है, जिससे बिजली की समस्या उत्पन्न होती है। जिसके लिए कलेक्टर ने जनपद सीईओ को बिजली विभाग से बात कर समस्या का जल्दी से जल्दी निराकरण करने के लिए निर्देशित किया।
दिनांक 05/01/2026 को जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन जी के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत बिंझवाड़ा मे सेक्टर स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखंड समन्वयक अफ़्शा खान के द्वारा संपूर्ण जानकारी दी गई। बैठक में 05 समितियों के सदस्य उपस्थित रहे जिसमें उन्हें समिती के कार्यों की माहवार जानकारी एवं बोर्ड बैनर अन्य आवश्यक सामग्री के विषय में बताया गया। साथ जल संचय अभियान अंतर्गत व्यर्थ बहने वाले पानी को बचाने , जल का संचय करने एवं बोरी बंधन कर पानी को रोक कर आगामी समय के लिए पानी संग्रह किया जा सके जो खेतो और जीव जंतुओ के काम आ सके इस पर जानकारी दी गई।
शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में गत दिवस ईको क्लब के तत्वावधान में पर्यावरण जागरूकता विषय पर क्विज प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण, सतत विकास और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी की भावना को सुदृढ़ करना रहा।
जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र छिंदवाड़ा तथा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी छिंदवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में आज विश्व ब्रेल दिवस मनाया गया गया। विश्व ब्रेल दिवस का उद्देश्य ब्रेल लिपि के संस्थापक लुई ब्रेल द्वारा लिखा गया था, ब्रेल लिपि के माध्यम से दृष्टिबाधित दिव्यांगों की जिंदगी में नीव का पत्थर साबित हुई है। ब्रेल लिपि से दृष्टि बाधित दिव्यांग आसानी से अपना रोजमर्रा के कार्य कर सकते हैं। ब्रेल लिपि द्वारा वह नोटों को पहचान कर लेनदेन कर सकते हैं, यह लिपि उनके जीवन में बहुत सहयोग कर रही है, ब्रेल लिपि के माध्यम से उन्हें समाज के मुख्य धारा में लाने का कार्य कर रहे हैं।
गांव आजीविका और हम कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ श्री जीब दास साहू जैविक खेती के लिए नीमास्त्र निर्माण और उपयोग की जानकारी दे रहे हैं ।
चौरई के एक युवा ने अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए लोगों को अचंभित कर दिया। ज्ञात हो कि ग्राम बरेलीपार के एक युवा रेशु नायक लोगों के लिए चर्चा बन गया और लोग उन्हें देखने के लिए उत्साहित हुए । रेशु नायक ने अपना जन्मदिन कुछ इसी अंदाज में मनाया जन्मदिन की शुरुआत अपने परिजनों का आशीर्वाद लिया एवं गौ रक्षा का संकल्प लेकर जन्मदिन को यादगार बनाया ।
