वीर अमर शहीद स्वर्गीय कबीरदास उईके महाविद्यालय बिछुआ में इको क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण और सतत कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नर्सरी विकास एवं लीफ कम्पोस्टिंग विषय पर आधारित हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली एवं पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन भोपाल के द्वारा प्रायोजित पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 16 दिसम्बर 2025 को शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में इको क्लब द्वारा नर्सरी विकास एवं लीफ कंपोस्टिंग विषय पर परियोजना कार्य के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
तमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.नरेश गोन्नाडे के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तम्बाकू मुक्त युवा अभियान (TFYC 3.0) के अंतर्गत विकासखंडों के स्वास्थ्य संस्थाओं में पदस्थ दंत चिकित्सकों एवं चिकित्सकों का उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन आज सी.एम.एच.ओ. कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया।
छिंदवाड़ा कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन, पांढुर्णा कलेक्टर श्री नीरज कुमार वशिष्ठ तथा सीईओ जिला पंचायत छिंदवाड़ा श्री अग्रिम कुमार के निर्देशन में आज दिनांक 17 दिसंबर 2025 से “दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान” के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया गया। अभियान का शुभारंभ उपसंचालक पशुपालन विभाग, छिंदवाड़ा डॉ. एच.जी.एस. पक्षवार द्वारा विकासखण्ड चौरई के ग्राम कौआखेड़ा एवं भांडपिपरिया से किया गया।
पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री कर्मेंद्र ठाकुर जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर भाजपा विधानसभा प्रभारी श्री लखन कुमार वर्मा जी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर श्री वर्मा जी ने श्री ठाकुर जी को जन्मदिन साल श्रीफल भेंट किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी व पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड जी ने केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री मान शिवराज सिंह चौहान जी से भेंट की । इस अवसर पर नेता द्वय की दोनों जिले के विकासात्मक कार्यों, संगठनात्मक मजबूती एवं प्रशासनिक विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई ।
मप्र जन अभियान परिषद विकासखंड चौरई अंतर्गत नवांकुर संस्था केशवानंद लोक कल्याण समिति, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों एवं समाजकार्य के छात्र छात्राओं द्वारा जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन जी के निर्देशानुसार एवं जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन जी ब्लॉक समन्वयक अफ़्शा खान की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में स्थानीय नदी पर बोरी बंधान कार्य किया।इस बोरी बंधान कार्य से मवेशियों के लिए पानी की व्यवस्था भी उपलब्ध होगी और ग्राम के नागरिकों को दैनिक उपयोग के लिए भी पानी उपलब्धता बनेगी।
छिंदवाड़ा के उभरते हुए क्रिकेट सितारे मंगेश यादव को IPL ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) द्वारा चयनित किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।
महाकाल अखाड़ा ने बिच्छू पहाड़ वाले बाबा श्री बालक दास जी महाराज को 1008 की उपाधि से सम्मानित किया है। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी श्री लखन कुमार वर्मा जी घाट परासिया पहुंचे और बाबा जी को बधाई दी।
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के छिंदवाड़ा/पांढुर्णा जिले में कंपनी के छिंदवाड़ा वृत्त कार्यालय, संचारण/संधारण के 8 संभागों जिनमें शहर संभाग छिंदवाड़ा, पूर्व संभाग छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा, चौरई, सौंसर, पांढुर्णा, जुन्नारदेव व परासिया और इनके अंतर्गत आने वाले सभी वितरण केंद्रों में आज मंगलवार को विद्युत उपभोक्ता समस्या निवारण शिविर संपन्न हुये। इन शिविरों में 184 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से सभी 184 शिकायतों का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया।
कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त श्री बी.आर. वैद्य के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग एवं पुलिस स्टाफ चांद के द्वारा आज वृत्त चौरई के अलग-अलग स्थानों में दबिश दी गई जिसमें वृत्त के ग्राम जमतरा, कुम्भपानी, पोनियां, बादगांव में दबिश के दौरान अलग-अलग स्थानों से 2000 किलोग्राम महुआ लहान एवं 30 लीटर अवैध हाथभट्टी कच्ची मदिरा एवं दो चढ़ी भट्टी बरामद की गई .
