विधानसभा के लोकप्रिय प्रभारी सम्यक सरलता के प्रतीक श्री लखन कुमार वर्मा ने आज अपने व्यस्ततम् समय में चौरई से नर्सिंगपुर गोटेगांव के सफर में गाड़ी में ही मोबाइल पर - "मन की बात कार्यक्रम " का 129वां एवं वर्ष 2025 का अंतिम एपिसोड सुना। श्री वर्मा ने मन की बात कार्यक्रम देख - सुन समझकर जनसेवा कार्य के लिए नवीनतम् साकारात्मक ऊर्जा एवं उत्साह प्राप्त किया ।

चौरई क्षेत्र की ग्राम समसवाड़ा में संचालित दादा विक्रम पब्लिक स्कूल में प्रथम वार्षिक रंगोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। जहां बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर प्रस्तुति दी। जिसमें प्रमुख रूप से इंडियन महिला खेल से जुड़ी प्रस्तुति ने सभी का मन मोहा तो वही बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति के दौरान फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र देओल श्रद्धांजलि से सभी भाव विभोर हो गए ।

क्षेत्र में एक दिवसीय प्रवास के दौरान आए बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक किसन जी प्रजापत प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र पाठक प्रदेश उपाध्यक्ष तवास्यु उपाध्याय ने नगर में पहुंचकर बजरंगीयो में जोश भरा है तो वही नगर के चांद रोड में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यालय का शुभारंभ किया ।

श्री चौड़ा बाबा धाम समिति रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा के द्वारा छिंदवाड़ा जिले के संपूर्ण विकास हेतु सुख एवं समृद्धि के लिए भक्तों द्वारा आज छिंदवाड़ा से मैहर के लिए साइकिल से मैहर तक की यात्रा निकाली गई। महेश मावरे ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन जिले की सुख समृद्धि के लिए पिछले 46 सालों से किए जा रहे और यह निरंतर चलते रहेंगे। इसी कड़ी में समिति द्वारा सदस्यों की यात्रा साइकिल से माता के दरबार में 31 दिसंबर को पहुंचेगी।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की गरिमामय उपस्थिति में रीवा में आज प्राकृतिक खेती एवं गौ-पालन पर आधारित किसान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस किसान सम्मेलन का लाइव प्रसारण आज छिंदवाड़ा जिले में किसानों द्वारा देखा और सुना गया। जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार के निर्देशन में "दुग्ध समृध्दि सम्पर्क अभियान" के द्वितीय चरण के अंतर्गत गत दिवस उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार द्वारा विकासखण्ड अमरवाड़ा के ग्राम करबडोल व गाडरवारा के पशुपालकों का सत्यापन किया गया। इसके बाद पशु चिकित्सालय अमरवाडा का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को सभी विभागीय लक्ष्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए ।

मध्यप्रदेश शासन की सुशासन नीति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आव्हान पर सुशासन सप्ताह के अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् मोहखेड़ के सीएमसीएलडीपी परामर्शदाता श्री कैलाश सोनेवार, श्री दिनेश नारेकर एवं एमएसडब्ल्यू विद्यार्थियों में प्रवीण डोलेकर, शशी बारंगे, मीना राजनकर, गिरिश्मा चौतरे, मिनी मस्तकार, बीएसडब्ल्यू छात्रा पायल सूर्जुसे व ग्राम निवासी गीतांजली, देशमुख, रोशनी, रेखा, छवि नारेकार के माध्यम से सेक्टर क्रमांक 04 व 05 के ग्राम-उमरनाला व खैरवाड़ा में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पं.अटल बिहारी वाजपेयी जयंती मनाई गई। जिसमें सर्वप्रथम उप सरपंच श्री देवीलाल सरयाम द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया गया। परामर्शदाता श्री कैलाश सोनेवार ने श्री बाजपेयी के जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए सुशासन की शपथ दिलाई । कार्यक्रम के दौरान ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष श्री अशोक साहू, ग्राम रोजगार सहायक श्री सुनील मेश्राम एवं ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

ज़िला पंचायत सभागृह, छिंदवाड़ा में आयोजित ज़िला पंचायत बैठक में विधानसभा प्रभारी व जिला पंचायत सदस्य श्री लखन कुमार वर्मा जी ने हिस्सा लिया।इस अवसर पर श्री वर्मा जी ने कार्यक्षेत्र से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। साथ ही प्रदेश सरकार के सफल २ वर्षों के कार्यकाल में जारी की गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर अपने विचार साझा किए।

भाजपा युवा नेता यमन साहू ने बताया है कि बिछुआ के स्कूल शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में यमन साहू मित्र मंडल द्वारा हमेशा समाजसेवी कार्य में अग्रसर रही है ब बढ़ती ठंड को देखते हुए युवा नेता द्वारा स्कूल के जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर गरम टोपा हाथ के ग्लप्स बांटे गए

कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री बी.आर. वैघ के मार्गदर्शन में आज दिनांक 24 दिसंबर 2025 को वृत्त चौरई अंतर्गत ग्राम चांद क्षेत्र में आबकारी विभाग एवं पुलिस स्टाफ द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई की गई।