खरीफ सीजन के दौरान किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से छिंदवाड़ा जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। बीते दो दिनों में इफको एवं आईपीएल कंपनियों की दो रेक के माध्यम से 4100 मीट्रिक टन यूरिया जिले में पहुंच चुका है। इस खाद का वितरण मार्कफेड गोदामों, प्राथमिक सहकारी समितियों एवं चिन्हित निजी विक्रेताओं के माध्यम से किया जा रहा है।सोमवार से जिले में तेज़ गति से यूरिया वितरण प्रारंभ किया जाएगा। साथ ही ब्रह्मपुत्र और चंबल कंपनियों की दो और रेकें छिंदवाड़ा पहुंच चुकी हैं, जिनसे अगले एक-दो दिनों में अतिरिक्त 3000 मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति की जाएगी।
भाजपा विधानसभा प्रभारी श्री लखन कुमार वर्मा जी ने विधानसभा क्षेत्र में जिलाध्यक्ष श्री शेषराव यादव जी के आगमन पर उनके साथ अपने क्षेत्र में भ्रमण किया। इस अवसर पर वे ग्राम खमरा में जनपद सदस्य एवं कृषि सभापति बिछुआ डॉक्टर धनेंद्र सिंह वर्मा जी के गृह निवास पहुंचे और उनसे मुलाकात की।
मप्र सरकार की स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत नगर स्थित वीरांगना रानी अवंती बाई शास कन्या उच्च माध्य विद्यालय में आयोजित साईकिल वितरण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक चौधरी सुजीत सिंह जी व कार्यक्रम अध्यक्ष भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी शामिल हुए ।
भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी सपत्नी श्रीमति सीता दुबे एवं भाजपा नेताओं के साथ क्षेत्र के सिहोरा माल स्थित रामेश्वरम धाम पहुंचकर सांसद मान विवेक बंटी साहू जी द्वारा आयोजित सुंदरकांड पाठ व भुट्टा पार्टी में सहभागिता की ।
Transcript Unavailable.
अन्नदाता अपने अधिकार के लिए सड़कों में चक्काजाम करते नजर आ रहे है। दरअसल शुक्रवार को चौरई के समीप मूंग खरीदी केंद्र बना कृपांशु वेयर हाउस बरेलीपार में वेयरहाउस संचालक के खिलाफ मूंग लेकर आए किसानों ने मोर्चा खोल दिया सड़कों में आकर चक्काजाम कर दिया। किसानों ने बताया कि सर्वेयर एवं अन्य अधिकारियों ने मूंग लेने के लिए बोल दिया परंतु वेयरहाउस संचालक मनमानी कर रहा है मूंग लेने से मना कर रहा है।जिसके बाद घंटों संबंधित अधिकारी नहीं आए, जिसके बाद आखिरकार तहसीलदार प्रीति पटेल एवं थाना प्रभारी गणपत उईके ने समझाइश दी एवं जिले से संबंधित अधिकारी को बुलवाकर समस्या का समाधान किया एवं चक्काजाम हटवाया।
चौरई में संपन्न हुई मुनिश्री विश्रांत सागर जी ससंघ की वर्षायोग की मंगल कलश स्थापना मंगल कलश स्थापना में उमड़ा जनसैलाब भव्य शोभायात्रा बनी मुख्य आकर्षण सभी ने सराहा चौरई के आयोजन को
छिंदवाड़ा जिला पंचायत की कामकाजी बैठक में भाजपा विधानसभा प्रभारी/ जिला पंचायत सदस्य श्री लखन कुमार वर्मा जी ने हिस्सा लिया। इस बैठक में क्षेत्र के रुके हुए कार्यों पर विशेष चर्चा की गई और क्षेत्र के लोगों के लिए नई योजनाओं के विषय में विचार-विमर्श किया गया।
चौरई क्षत्रिय ठाकुर समाज द्वारा नगर के अन्नपूर्णा लॉन में आयोजित 25वे (रजत जयंती) जिला स्तरीय वार्षिक सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के कार्यक्रम में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए ।
Transcript Unavailable.