-आदापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अज्ञात वृद्ध की हुई मौत -शव हॉस्पिटल के मुख्य द्वार पर लावारिश अवस्था में पांच घंटे तक पड़ा रहा शव -स्थानीय लोगों व राहगीरों के लिए तमाशबीन बना रहा -बाद में कराया गया पोस्टमार्टम

Transcript Unavailable.

आदापुर -रक्सौल जीबीसी मुख्य पथ पर मंगलवार की देर शाम गन्ना लदा ट्रैक्टर पलट जाने से सामान्य आवागमन घंटों बाधित रहा। इससे कड़ाके की ठंड में वाहनों को अलग -अलग रूटों से पास कराना पड़ा। हुआ हूं की करीब साढ़े सात बजे ओवर लोड गन्ना लदा एक ट्रैक्टर चैनिया चौक से करीब पांच सौ मीटर पूरब अपना संतुलन खो दिया और रोड पर ही ट्रॉली पलट गया। गनीमत रहा की ट्रैक्टर चालक ने ट्रेक्टर को नियंत्रित कर लिया। अन्यथा, ट्रैक्टर नहर के तीस फिट जलस्राव में घुस जाता और चालक को अपनी जान गंवानी पड़ सकती थी,किंतु काफी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर चालक बाल -बाल बच गया।बाद में ट्रैक्टर चालक और गन्ना किसान ने घंटों मशक्कत के बाद ट्रॉली खाली कर पुन उसे लोड किया। तब जाकर देर रात के बाद सामान्य आवागमन बहाल हो सकी। थानाध्यक्ष जब्बार हुसैन ने बताया कि देर रात को उक्त ट्रैक्टर पलटा और चालक गन्ने सहित ट्रॉली को किनारे छोड़ फरार हो गया।आवागमन सामान्य रही। बाद में वह ट्रैक्टर सहित ट्रॉली ले गया। सुबह घटनास्थल पर कोई ट्रेस नही मिला। फलत ट्रैक्टर मालिक की पहचान नही हो सकी।

बिहार राज्य के चम्पारण ज़िला के आदापुर प्रखंड के बरवा पंचायत से सकीना ख़ातून ,चम्पारण मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि वो आशा कार्यकर्त्ता है। वो चाहती है कि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली योजना के तहत पैसा जमा करें ताकि बुढ़ापे में इसका लाभ मिल सके। इसकी पूरी जानकारी वो चाहती है

शिवहर शिवहर जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड के फुलकाहा पंचायत के निवासी प्रोफेसर अजय कुमार पटेल ने रुनीसैदपुर में हुए अनिल पटेल की नृशंस हत्याकांड के अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी हेतु सीतामढ़ी प्रशासन से मांग की है। प्रो अजय पटेल मुजफ्फरपुर के लंगत सिंह कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के प्रोफ़ेसर के साथ-साथ हम पार्टी के वरिष्ठ राजनीतिज्ञ भी है , उन्होंने उनके बच्चे एवम् परिवार के सदस्यों के साथ उनके गांव रून्नीसैदपुर मे जाकर मुखिया एवम् ग्रामीणों के साथ विचार विमर्श किया है।हम नेता प्रो कुमार ने सीतामढ़ी के एसडीपीओ सदर से भी इस संम्बध मे बात की। इस दुख की घड़ी में बच्चों को ढाढस बढाया। शहीद अनिल पटेल के नाम पर हास्पीटल वाली चौक का नामांकरण करने की माँग की है।प्रोफेसर अजय कुमार पटेल लंगट सिंह कॉलेज मुजफ्फरपुर के मनोविज्ञान विभाग के साथ-साथ वे हम पार्टी के भी राज्य स्तरीय राजनेता है तथा उन्होंने बताया है कि शिवहर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे।गौरतलब हो कि प्रोफेसर अजय कुमार पटेल शिवहर व्यवहार न्यायालय में 1 साल पूर्व तक प्रशासन विभाग में कार्यरत थे, प्रोफेसर की नौकरी पाते ही हुए व्यवहार न्यायालय के प्रशासन विभाग से इस्तीफा देकर लंगट सिंह कॉलेज मुजफ्फरपुर में वे मनोविज्ञान विभाग में योगदान दिए थे। तथा अब वे मुलत: शिवहर जिला डुमरी कटसरी प्रखंड क्षेत्र के फूलकहां पंचायत के मुखिया वर्षा बसंत पटेल के भैसूर है , फिलहाल वे शिवहर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गए हैं।

बिहार की राजधानी पटना में सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर गैर संचारी रोगों को लेकर विशेष कैंप का होगा आयोजन • सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केद्रों, शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उपकेंद्रों पर भी होगा आयोजन • 1 फरवरी से 15 मार्च तक लगेगा कैंप • 30 वर्ष से कम न्यूनतम 7% लोगों की स्क्रीनिंग करने का लक्ष्य • राज्य स्वास्थ्य समिति ने दिए आयोजन के निर्देश पटना/ 31 जनवरी: गैर संचारी रोग कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार पापुलेशन बेस्ड मास स्क्रीनिंग की शुरुआत कर रही है. जिसमें 30 वर्ष से अधिक कम से कम 7% लोगों की स्क्रीनिंग करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी जिलों के सिविल सर्जन को पत्र लिखकर विस्तार से दिशा निर्देश दिया है. 1 फरवरी से 15 मार्च तक चलेगा अभियान: पत्र के माध्यम से बताया गया है कि गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग करने के लिए 1 फरवरी से 15 मार्च तक सभी जिलों में कैंप लगाया जाएगा. यह कैंप सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्रों, शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उपकेंद्रों सहित सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लगाया जाएगा. सभी परिवारों का फैमिली फोल्डर भरा जाएगा: पापुलेशन बेस्ड मास स्क्रीनिंग के बेहतर क्रियान्वयन के लिए आशाएं सभी परिवारों की फैमिली फोल्डर भरेंगी. साथ ही 30 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों का कम्युनिटी बेस्ड एस्सेस्मेंट चेकलिस्ट(सीबीएसी) भी भरेंगी. प्रत्येक व्यक्ति का सीबीएसी प्रपत्र एक बार ही भरा जाएगा. भरे हुए प्रपत्रों(फैमिली फोल्डर एवं सीबीएसी) को आशा के द्वारा अपने कार्यक्षेत्र की एएनएम को सौंपना होगा. 33 लाख सीबीएसी भरने का लक्ष्य: सीबीएसी को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शर्तिया ढांचा में भी शामिल किया गया है. राज्य में वर्ष 2019-20 में शर्तिया ढांचा के तहत कम से कम 32.99 लाख सीबीएसी प्रपत्र भरने का लक्ष्य निर्धारित है. एएनएम सप्ताह में न्यूनतम 75 लोगों की गैर संचारी रोगों की करेगी जाँच : कैंप के दौरान 30 वर्ष से अधिक लोगों की मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप जैसे अन्य गैर संचारी रोगों की जाँच की जाएगी. इसके लिए एएनएम की भूमिका अहम होगी. एएनएम सभी विवरण को एंड्राइड टेबलेट से एनसीडी एप्लीकेशन में प्रविष्टी कर संबंधित व्यक्तियों की गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग करेगी. जिसमें व्यक्ति का उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह की जाँच भी एएनएम ही करेगी. एनएनएम को सप्ताह में न्यूनतम 75 लोगों की गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग करने की जिम्मेदारी दी गयी है. स्क्रीनिंग के बाद संदेहास्पद रोगियों को निकटतम अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बीमारी की पुष्टि एवं उपचार के लिए भेजा जाएगा. प्रति व्यक्ति स्क्रीनिंग होने पर आशा को 10 रूपये की प्रोत्साहन राशि: अभियान के दौरान आशा को उसके कार्यक्षेत्र के सीबीएसी प्रपत्र भरे व्यक्ति की स्क्रीनिंग होने पर 10 रूपये प्रति व्यक्ति स्क्रीनिंग दी जाएगी. जिला स्तरीय निर्धारित कार्ययोजना के अनुरूप प्रस्तावित अभियान का अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सिविल सर्जन की अध्यक्षता में गठित टीम के द्वारा होगा. जिसमें जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला योजना समन्वयक एवं जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी शामिल रहेंगे.