आदापुर -रक्सौल जीबीसी मुख्य पथ पर मंगलवार की देर शाम गन्ना लदा ट्रैक्टर पलट जाने से सामान्य आवागमन घंटों बाधित रहा। इससे कड़ाके की ठंड में वाहनों को अलग -अलग रूटों से पास कराना पड़ा। हुआ हूं की करीब साढ़े सात बजे ओवर लोड गन्ना लदा एक ट्रैक्टर चैनिया चौक से करीब पांच सौ मीटर पूरब अपना संतुलन खो दिया और रोड पर ही ट्रॉली पलट गया। गनीमत रहा की ट्रैक्टर चालक ने ट्रेक्टर को नियंत्रित कर लिया। अन्यथा, ट्रैक्टर नहर के तीस फिट जलस्राव में घुस जाता और चालक को अपनी जान गंवानी पड़ सकती थी,किंतु काफी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर चालक बाल -बाल बच गया।बाद में ट्रैक्टर चालक और गन्ना किसान ने घंटों मशक्कत के बाद ट्रॉली खाली कर पुन उसे लोड किया। तब जाकर देर रात के बाद सामान्य आवागमन बहाल हो सकी। थानाध्यक्ष जब्बार हुसैन ने बताया कि देर रात को उक्त ट्रैक्टर पलटा और चालक गन्ने सहित ट्रॉली को किनारे छोड़ फरार हो गया।आवागमन सामान्य रही। बाद में वह ट्रैक्टर सहित ट्रॉली ले गया। सुबह घटनास्थल पर कोई ट्रेस नही मिला। फलत ट्रैक्टर मालिक की पहचान नही हो सकी।