बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण से राजेश ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दोहरी नागरिकता के आरोप में एक व्यक्ति को इमीग्रेशन विभाग एवं एसएसबी ने रक्सौल बॉर्डर से किया है गिरफ्तार। गुलाम गौस नाम से आरोपी के पास  नेपाल  एवं भारत दोनों देशों का  है नागरिकता, दोनों देशों के पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम सहित कई कागजात हुआ है बरामद।

Transcript Unavailable.

राजेपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर फुलवरिया गांव में कर्ज दिए रुपये मांगने पर युवक ललित ठाकुर (40) की हत्या कर दी गई है। परिजनों का कहना है कि ललित की पिटाई के बाद जहर दे दिया गया है। मामले में माधोपुर फुलवरिया गांव के मंजय कुमार व को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। मृतक के पिता रतन ठाकुर ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य मोतिहारी में भतीजी के शादी समारोह में गए थे। घर पर उसके साथ ललित था। आरोपी ललित को घर से उठाकर ले गए और हत्या करने के बाद शव को फेंक दिया। डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि परिजनों ने आरोप लगाया है कि ललित से मंजय कुमार व दिनेश राय ने रुपये कर्ज लिये थे। रुपये मांगने पर आरोपियों ने रविवार रात में मारपीट कर व जहर राजेपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर फुलवरिया गांव निवासी ललित ठाकुर (40) की रविवार की रात हत्या के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उनका रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के पिता रतन ठाकुर ने बताया कि परिवार के सभी महिलाएं, पुरुषों मोतिहारी में भतीजी की शादी समारोह में चले गए थे। घर पर मृतक ललित ठाकुर थे। जबकि रतन ठाकुर घर के बगल में स्थित दलान में सोया हुआ था। सूचना मिलते ही मोतिहारी से परिवार के सभी लोग घर पर पहुंचते ही चीख-पुकार मच गया। जिससे महौल गमगीन हो गया। सगा संबधी आस पास व गांव के महिला, पुरुषों की भीड़ मृतक के घर पर पहुंचने लगा। मृतक दो भाई में बड़ा था। छोटा भाई विनित कुमार मोतिहारी में ही रहता है। जबकि घर पर ललित ठाकुर अपने परिवार के साथ रहता था। मृतक को एक 14बर्षीय पुत्र निखिल कुमार है। मृतक की पत्नी संजू देवी रोते-रोते बेहोश हो जाती थी। वहां उपस्थित महिलाओं पानी छिड़कर होश में लाता था। पत्नी, मां निर्मला देवी, पुत्र निखिल कुमार रोते बिलखते दहाड़ मार कर कह रही थी कि हमरा रजवा के दुश्मन वा मिलकर मुआ देहलक हे भगवान,अब कईसे जिबाई हे भगवान। शव से बदबू आ रही थी। पुलिस जांच कर रही है।

बगहा पुलिस जिले के 25 हजार का इनामी एक कुख्यात अपराधी को थाना के पश्चिमी सिसवा पंचायत के भुतहा बाजार से सोमवार को पहाड़पुर पुलिस ने एसटीएफ व भैरोगंज थाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कुख्यात अपराधी चौतरवा थाना के डोम पड़ाव गांव निवासी बुधाई राम का पुत्र रविदास राम उर्फ दास राम बताया जाता है। थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधी के भुतहा बाजार के पास छिपे रहने की सूचना एसटीएफ द्वारा दी गई थी। जिस पर पुलिस ने जाल फैला रखा था। सोमवार को भुतहा बाजार पर तास खेलने के क्रम में पुलिस ने दबोच लिया। भैरोगंज थाने मे लूट कांड मामले सहित कई थानों का वांछित अपराधी है। जिसके गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम था। पूर्व मेंपहाड़पुर थानाध्यक्ष श्री कुमार 50 हजार के इनामी अपराधी को हरियाणा से गिरफ्तार किया था।

स्टेट बैंक शाखा के बाहर, तीन चोरों ने गाँव के एक व्यक्ति से चौबीस हजार रुपये की जबरन वसूली की।पिछले महीने एक महिला से इसी तरह एक महिला ने पैंतीस हजार रुपये की धोखाधड़ी की थी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण के पीपरा थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चोरी की गाड़ी का फर्जी रजिस्ट्रेशन कराकर बेचनेवाले गिरोह के बदमाश पुलिस के हत्थे चढे हैं। चोरी की बोलेरो गाड़ी पर इंजन व चेचिस नंबर पंचिंग करने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसके आधार पर 24 घंटे के भीतर चार बदमाशों को चोरी की बोलेरो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार बदमाशों में वैशाली जिला के वैशाली थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी मो. जुल्फेकार उर्फ मुन्ना, बलिगांव थाना क्षेत्र के हुसेपुर गांव निवासी अनुरुप कुमार, मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र के चकरधे गांव निवासी रमेश कुमार तथा पीयर थाना क्षेत्र के सीमरा गांव निवासी राजाबाबू शामिल है। उक्त जानकारी चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि पीपरा थाना क्षेत्र के सीताकुंड गांव निवासी चंद्रभूषण कुमार ने आवेदन दिया था। इसके आधार पर जांच शुरु की गई। जांच के दौरान उक्त चोरी की बोलेरो गाड़ी को बरामद किया गया। उक्त गाड़ी को एक निजी फाईनेंस कंपनी द्वारा फाईनेंस किया गया है। साथ ही उसका फर्जी रजिस्ट्रेशन गोपालगंज जिला से कराया गया है। पूछताछ में पकड़े गये बदमाशों ने कई अहम सुराग दिये हैं। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में कई अन्य बदमाश फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। छापेमारी टीम में डीएसपी के अलावा पीपरा थानाध्यक्ष सुनिल कुमार, दारोगा धर्मवीर कुमार चौधरी, जमादार विष्णुदेव सिंह सहित अन्य शामिल थे।

मोतिहारी से चकिया अपने घर जा रही एक छात्रा के साथ ट्रेन में पांच मनचलों द्वारा छेड़खानी की गई। जब युवती भयभीत होकर जीवाधारा स्टेशन पर ट्रेन से उतर भागने की कोशिश की तो पांचों ने उसे पकड़ बुरी तरह पिटाई की। जिसमें वह घायल हो गई। ग्रामीणों ने पांचों को पकड़ने की कोशिश की परंतु चार भाग निकले। एक को पकड़ जमकर धुनाई की। वहीं पुलिस को सूचना देकर उसे सौंप दिया। पकड़ा गया युवक चकिया का आशीष कुमार बताया जाता है। जिसे जीआरपी पूछताछ के बाद मोतिहारी ले गया। युवती पंडित उगम पांडेय महाविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा बताई जाती है। जिसके सिर और मुंह पर गहरी चोटें आई हैं। उसे ईलाज के लिए जीवाधार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पूर्वी चंपारण पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए पांचों साइबर अपराधियों के संबंध में सनसनीखेज खुलासा किया है। ये सभी अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह के सदस्य हैं। इनके हैंडलर पाकिस्तान में बैठे हुए हैं। उनके निर्देश पर ही ये सभी सोशल मीडिया के जरिए साइबर अपराध को अंजाम देते थे। पूर्वी चंपारण के एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि इन साइबर शातिरों के विभिन्न बैंकों में 31 खाते चिह्नित किए गए हैं। इन खातों में करोड़ों के लेनदेन के साक्ष्य मिले हैं। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। मामले की जांच के लिए एटीएस और अन्य जांच एजेंसियों से सहयोग मांगा गया है। जांच एजेंसियों ने गिरफ्तार शातिरों से पूछताछ की है। गिरफ्तार बदमाशों में छौड़ादानो का भूषण राम उर्फ मणिभूषण राम, बंजरिया का समीर आलम, वसीम अख्तर, मोहम्मद असगर और दरपा का हैदर अली शामिल हैं।एसपी के अनुसार, ठगी के रुपये विभिन्न खातों में मंगाए जाते थे। इसके बाद अपराधी इन रुपयों की निकासी कर अपना हिस्सा ले लेते थे। शेष रुपयों को सीडीएम के माध्यम से गिरोह के आकाओं के खाते में डाल देते थे। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि बदमाशों के जब्त मोबाइल से पता चला है कि सभी पाकिस्तानी नंबर पर व्हाट्सएप से बात करते थे। शातिरों के पास से एक लैपटॉप और 11 मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, लूट के मामले में पहले भूषण की गिरफ्तारी हुई। जांच में उसके पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा हुआ। उसकी निशानदेही पर चार शातिर पकड़े गए। 

मध्याह्न भोजन की समीक्षा में लापरवाही बरतनेवाले राज्य के 1111 प्रखंड साधनसेवी (बीआरसी) का वेतन अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है। मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय ने शुक्रवार यह कार्रवाई की। साथ ही इनके तीन दिन के वेतन की भी कटौती हो सकती है। एक से दस अप्रैल तक निरीक्षण के क्रम में इन प्रखंड साधनसेवी के कामकाज में खामी पाए जाने के बाद यह कार्रवाई हुई है। इन प्रखंड साधनसेवी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। तीन दिनों के अंदर इन्हें जवाब देना है। सबसे अधिक सीवान जिले के 148 प्रखंड साधन सेवी पर कार्रवाई हुई है। वहीं मधुबनी के 69, लखीसराय के 64 और पटना जिला के 40 प्रखंड साधनसेवी पर गाज गिरी है।

127 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ पुलिस प्राथमिकी दर्ज की गई और उन्हें जेल भेज दिया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।