जब शिविर में अड़सठ युवाओं का चयन किया गया, जब निजी क्षेत्र की कंपनी ने जिला योजना कार्यालय सभागार में शिविर का आयोजन किया, तो एक सौ आठ मैट्रिक और इंटर पास युवाओं का भी संसाधन व्यक्ति के पद पर नियुक्ति के लिए चयन किया गया।

Transcript Unavailable.

लम्पी त्वचा रोग से बचाव के लिए सुगौली में टिकाकरण का आयोजन किया गया।

एमएसडी टीकाकरण के लिए विशेष रिपोर्ट का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रविशंकर देव वर्मन, पशु चिकित्सा अधिकारी, बर्मनशील ने की। यह एल. एस. डी. टीका निःशुल्क है। ओलंपिक स्क्रीन रोग काफी घातक है। मवेशियों में छोटे से बड़े आकार के फोड़े होते हैं। मवेशियों को बुखार होता है।

सुगौली के छगरांहा में पशु बांझपन निवावरण शिविर का आयोजन किया गया।

Transcript Unavailable.

सुगौली,पू च:--स्वामी विवेका नन्द जयंती के अवसर पर बेतिया के गोवर्नमेट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के मेडिकल स्टाफ की टीम सुगौली पहुंची और शिविर लगा कर दर्जनों लोगों की जांच की और उनको मुफ्त में दवाइयां भी दी।मेडिकल टीम में डॉ मुकेश,डॉ स्वयम और डॉ प्रिजेश की टीम रविवार को नगर पंचायत के वार्ड 7 के रविदास नगर पहुंची।जहां कैम्प में पहुंचे 50 से अधिक लोगों के मौसमी बीमारी,जोड़ों का दर्द,पेट की शिकायत,छाती का दर्द,दमा सहित अन्य बीमारियों की जांच की।और जरूरत के अनुसार लोगों को मुफ्त दवा भी दी गई। टीम ने बताया कि मेडिकल कालेज की टीम अलग-अलग क्षेत्रों में इस तरह के कैम्प लगा कर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करती है।और लोगो को स्वस्थ रहने के लिए अच्छे सुझाव भी देती है।

Transcript Unavailable.

पीपराकोठी प्रखण्ड परिसर में नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमटेड द्वारा शिविर लगा ऑन द स्पॉट बिजली बिल सुधार किया गया। इसमें उपभोक्ता द्वारा दिए गए आवेदन पर उसकी जांच कर बिजली विभाग के द्वारा सुधार किया गया। जेई विकास कुमार ने बताया कि आयोजित शिविर में बिजली बिल से संबंधित दस लोगों ने आवेदन जमा दिया है, जिसे जांच कर सभी का बिजली बिल में सुधार किया गया।

Transcript Unavailable.