ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश कुमार गुप्ता ने भी पृथ्वी दिवस के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल को पृथ्वी पर सभी जीवित प्राणियों, पौधों और पेड़ों को बचाने और दुनिया भर के लोगों में पर्यावरण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

नकरदेई पंचायत के उमवि भकुरहियां में तीन कमरे में ही एक से आठवीं तक की पढ़ाई होती है। का है। उमस भरी प्रचंड गर्मी के बीच बिना पंखे के बच्चे पसीने से तरबतर हो फर्श पर ही बैठे नजर आए। रविवार को गुरु गोविंद सिंह के जयंती पर विद्यालयों में अवकाश घोषित है। लेकिन विभागीय निर्देश पर विद्यालय बंदी के बजाय उर्दू विद्यालयों में मिशन दक्ष वर्ग का संचालन किया गया। सुबह आठ बजे से दस बजे तक कमजोर बच्चों के लिए वर्ग कक्ष सजे थे और शिक्षक दो कमरे में करीब सौ बच्चों को पढ़ाते नजर आए। उमवि भकुरहिया उर्दू के दो कमरे में वर्ग एक से आठवीं तक के छात्र छात्रा पढ़ रहे थे। वहीं, बेंच डेस्क व तिरपाल के अभाव में सभी बच्चे घर से लाए बोरे चट्टी पर बैठे थे तो कुछ बच्चे बोरे चट्टी के अभाव में फर्श पर ही बैठे विद्यालय व्यवस्था को चिढ़ा रहे थे।

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व स्वच्छ संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है। मैपिंग के आधार पर धारा 107 में 289 लोग चिन्हित किए गए हैं। वहीं आयोग के निर्देश पर 127 द्वारा बॉन्ड भरा गया है। शेष 162 लोग पुलिस के रडार पर हैं। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने कहा कि निर्धारित अवधि के अंदर यदि शेष लोग बॉन्ड नहीं भरे तो उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया कि सीसी-3 के तहत 7 व सीसी-12 के तहत 14 लोगों पर कार्रवाई की गई है। बताया की कई कांडों में फरार व वांटेट अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

भाजपा माले पार्टी का 56वां स्थापना दिवस मनाया गया, वहीं भोलाराम ने कहा कि आज की लड़ाई देश के लोकसभा चुनावों में संविधान और लोकतंत्र को बचाने की है। आपातकाल घोषित कर दिया गया है, जिसके कारण देश में मुद्रास्फीति अपने चरम पर पहुंच गई है। गरीब मजदूरों और किसानों का जीवन बहुत कठिन हो गया है।

अधिकारियों की टीम ने लोकसभा चुनावों के लिए बूथों पर अर्धसैनिक और पुलिस बलों की व्यवस्था और तैनाती के संबंध में कई स्कूल भवनों का निरीक्षण कियासामाजिक उप-मंडल अधिकारी शिवक्षी दीक्षित सुबौरी खंड विकास अधिकारी एस. सहाय सहायक निर्वाचन अधिकारी तेज प्रताप त्यागी, संभागीय अधिकारी कुंदर कुमार और खंड शिक्षा अधिकारी रामविजय यादव अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण दल का हिस्सा थे।

बिहार राज्य के जिला चम्पारण से अमरूल आलम , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया।

कई स्थानों पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मतदान के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जिसमें मतदान प्रतिशत बढ़ाने के बारे में सोचा गया। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि लोगों को मतदान के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए। युवाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदान करने के लिए कहा जा रहा है, विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मिल्की एंटरप्राइजेज की चाय और मसाला फैक्ट्री का उद्घाटन रविवार को हुआ। इस कारखाने के उद्घाटन से सैकड़ों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में पुलिस स्टेशन के अन्य फील्ड कर्मचारियों के साथ सर्कल ऑफिस कैथीलेश कुमार और प्रेम किशोर सिंह ने भाग लिया। जलकर्मी ने बताया कि जनता दरबार में सुनवाई के लिए तीन नए मामले सामने आए जिसमें भोज माहरा अटोला के योगेंद्र प्रसाद और संतु टेक को अगली तारीख को पेश होने के लिए नोटिस दिया गया क्योंकि मामले में दूसरा पक्ष मौजूद नहीं था

पीपराकोठी प्रखंड के डेढ़ हजार बच्चे 48 स्कूलों में हिंदी एवं गणित के गुर सीख रहे हैं। सरकार स्कूली बच्चों के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करने के लिए एक से बढ़कर एक प्रयास करती हुई देखी जा रही है। इसी बीच बिहार शिक्षा परिषद परियोजना की ओर से निर्देश जारी किया गया है कि कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के जिन छात्र-छात्राओं ने वार्षिक परीक्षा में ग्रेट डी और ई प्राप्त किया है उनके लिए उनके विद्यालय में दक्ष कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस दक्ष कक्षा में पूर्व से भी बच्चों को दक्ष किया जा रहा है।वे सभी छात्र-छात्राएं जो सरकारी विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उनके लिए बिहार शिक्षा परिषद परियोजना की ओर से आयोजित किए जाने वाले इस समर कैंप से जुड़ने के लिए समर कैंप की समय सीमा की जानकारी होना भी जरूरी है।