शिवहर शिवहर जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड के फुलकाहा पंचायत के निवासी प्रोफेसर अजय कुमार पटेल ने रुनीसैदपुर में हुए अनिल पटेल की नृशंस हत्याकांड के अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी हेतु सीतामढ़ी प्रशासन से मांग की है। प्रो अजय पटेल मुजफ्फरपुर के लंगत सिंह कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के प्रोफ़ेसर के साथ-साथ हम पार्टी के वरिष्ठ राजनीतिज्ञ भी है , उन्होंने उनके बच्चे एवम् परिवार के सदस्यों के साथ उनके गांव रून्नीसैदपुर मे जाकर मुखिया एवम् ग्रामीणों के साथ विचार विमर्श किया है।हम नेता प्रो कुमार ने सीतामढ़ी के एसडीपीओ सदर से भी इस संम्बध मे बात की। इस दुख की घड़ी में बच्चों को ढाढस बढाया। शहीद अनिल पटेल के नाम पर हास्पीटल वाली चौक का नामांकरण करने की माँग की है।प्रोफेसर अजय कुमार पटेल लंगट सिंह कॉलेज मुजफ्फरपुर के मनोविज्ञान विभाग के साथ-साथ वे हम पार्टी के भी राज्य स्तरीय राजनेता है तथा उन्होंने बताया है कि शिवहर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे।गौरतलब हो कि प्रोफेसर अजय कुमार पटेल शिवहर व्यवहार न्यायालय में 1 साल पूर्व तक प्रशासन विभाग में कार्यरत थे, प्रोफेसर की नौकरी पाते ही हुए व्यवहार न्यायालय के प्रशासन विभाग से इस्तीफा देकर लंगट सिंह कॉलेज मुजफ्फरपुर में वे मनोविज्ञान विभाग में योगदान दिए थे। तथा अब वे मुलत: शिवहर जिला डुमरी कटसरी प्रखंड क्षेत्र के फूलकहां पंचायत के मुखिया वर्षा बसंत पटेल के भैसूर है , फिलहाल वे शिवहर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गए हैं।