बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण के पीपरा थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चोरी की गाड़ी का फर्जी रजिस्ट्रेशन कराकर बेचनेवाले गिरोह के बदमाश पुलिस के हत्थे चढे हैं। चोरी की बोलेरो गाड़ी पर इंजन व चेचिस नंबर पंचिंग करने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसके आधार पर 24 घंटे के भीतर चार बदमाशों को चोरी की बोलेरो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार बदमाशों में वैशाली जिला के वैशाली थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी मो. जुल्फेकार उर्फ मुन्ना, बलिगांव थाना क्षेत्र के हुसेपुर गांव निवासी अनुरुप कुमार, मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र के चकरधे गांव निवासी रमेश कुमार तथा पीयर थाना क्षेत्र के सीमरा गांव निवासी राजाबाबू शामिल है। उक्त जानकारी चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि पीपरा थाना क्षेत्र के सीताकुंड गांव निवासी चंद्रभूषण कुमार ने आवेदन दिया था। इसके आधार पर जांच शुरु की गई। जांच के दौरान उक्त चोरी की बोलेरो गाड़ी को बरामद किया गया। उक्त गाड़ी को एक निजी फाईनेंस कंपनी द्वारा फाईनेंस किया गया है। साथ ही उसका फर्जी रजिस्ट्रेशन गोपालगंज जिला से कराया गया है। पूछताछ में पकड़े गये बदमाशों ने कई अहम सुराग दिये हैं। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में कई अन्य बदमाश फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। छापेमारी टीम में डीएसपी के अलावा पीपरा थानाध्यक्ष सुनिल कुमार, दारोगा धर्मवीर कुमार चौधरी, जमादार विष्णुदेव सिंह सहित अन्य शामिल थे।

लोकसभा चुनाव को लेकर अपराधियों पर नकेल कसा जा रहा है। इसको लेकर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में गंभीर कांड में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में लखौरा थाना क्षेत्र से एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी लखौरा थाना क्षेत्र के लखौरा पुरबारी टोला गांव निवासी भड्डू कुमार है। उक्त जानकारी एएसपी शिखर चौधरी ने मंगलवार को दी। उन्होंने कहा कि एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर लखौरा थाना क्षेत्र में नाकेबंदी कर वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान उक्त अपराधी को एक देसी कट्टा, चार कारतूस व एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अहम सुराग दिये हैं। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल लखौरा थाना में आर्म्स एक्ट का एफआईआर दर्ज कर पूछताछ के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। सीएसपी से लूट की घटना में था वांटेड लखौरा थाना क्षेत्र के गांधी चौक के समीप स्थित पीएनबी के सीएसपी से 28 अप्रैल 2023 को हथियार के बल पर 1.60 लाख रुपये नकदी, तीन सेलफोन व दो लैपटॉप की लूट हुई थी। मामले में सीएसपी संचालक गुड्डु कुमार के बयान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। उक्त मामले में पुलिस उसे रिमांड पर लेगी। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश भड्डू कुमार का अपराधिक इतिहास रहा है।

मोतिहारी से चकिया अपने घर जा रही एक छात्रा के साथ ट्रेन में पांच मनचलों द्वारा छेड़खानी की गई। जब युवती भयभीत होकर जीवाधारा स्टेशन पर ट्रेन से उतर भागने की कोशिश की तो पांचों ने उसे पकड़ बुरी तरह पिटाई की। जिसमें वह घायल हो गई। ग्रामीणों ने पांचों को पकड़ने की कोशिश की परंतु चार भाग निकले। एक को पकड़ जमकर धुनाई की। वहीं पुलिस को सूचना देकर उसे सौंप दिया। पकड़ा गया युवक चकिया का आशीष कुमार बताया जाता है। जिसे जीआरपी पूछताछ के बाद मोतिहारी ले गया। युवती पंडित उगम पांडेय महाविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा बताई जाती है। जिसके सिर और मुंह पर गहरी चोटें आई हैं। उसे ईलाज के लिए जीवाधार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रामनवमी के मद्देनजर सुगौली में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।

गेहूं की कटाई को लेकर दो पक्षों के बीच लड़ाई हुई, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसे लेकर माताओं और मदन माताओं के बीच भूमि विवाद था। एक दल द्वारा खेत में गेहूं की फसल की कटाई की गई थी। इस पर दूसरे पक्ष के दोस्तों ने पूछा कि मेरे खेत में गेहूं की कटाई क्यों की गईविस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

रामनवमी उत्सव के लिए पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस अधीक्षक, जो पुलिस अधिकारियों और दर्जनों पुलिस कर्मियों के साथ थे, ने कहा कि जवानों की फ्लैग रूट टीम पुलिस स्टेशन से पुलिस स्टेशन के बाहर बाजार की मुख्य सड़क तक, बस स्टैंड से स्टेशन रोड तक गई, विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

अधिकारियों ने कहा कि लोकसभा चुनाव के चलते आसपास की सड़कों पर एक संयुक्त वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है जिसमें दर्जनों बाइक और कारों सहित अन्य वाहनों की जांच की गई। सोना कुमार ने कहा कि वाहनों की जांच के दौरान कई वाहनों के चालान काटे गए, जिनसे पच्चीस हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...

मुख्य चौक स्थित शाही बिरयानी हाउस नामक दुकान में शनिवार की शाम अचानक आग लग गयी। आग लगते ही चारों तरफ अफरा तफरी मच गयी। सड़कें जाम हो गयी। फायर बिग्रेड टीम व स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। जिसके चलते आग अन्य दुकानों में नहीं फैली। बहरहाल बिरयानी हाऊस दुकान का हजारों का सामान जलकर नष्ट हो गया। आग पर काबू पाने को लेकर डीएसपी रंजन कुमार व अरेराज थानाध्यक्ष विभा कुमारी सक्रिय थे।

पूर्वी चंपारण पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए पांचों साइबर अपराधियों के संबंध में सनसनीखेज खुलासा किया है। ये सभी अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह के सदस्य हैं। इनके हैंडलर पाकिस्तान में बैठे हुए हैं। उनके निर्देश पर ही ये सभी सोशल मीडिया के जरिए साइबर अपराध को अंजाम देते थे। पूर्वी चंपारण के एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि इन साइबर शातिरों के विभिन्न बैंकों में 31 खाते चिह्नित किए गए हैं। इन खातों में करोड़ों के लेनदेन के साक्ष्य मिले हैं। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। मामले की जांच के लिए एटीएस और अन्य जांच एजेंसियों से सहयोग मांगा गया है। जांच एजेंसियों ने गिरफ्तार शातिरों से पूछताछ की है। गिरफ्तार बदमाशों में छौड़ादानो का भूषण राम उर्फ मणिभूषण राम, बंजरिया का समीर आलम, वसीम अख्तर, मोहम्मद असगर और दरपा का हैदर अली शामिल हैं।एसपी के अनुसार, ठगी के रुपये विभिन्न खातों में मंगाए जाते थे। इसके बाद अपराधी इन रुपयों की निकासी कर अपना हिस्सा ले लेते थे। शेष रुपयों को सीडीएम के माध्यम से गिरोह के आकाओं के खाते में डाल देते थे। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि बदमाशों के जब्त मोबाइल से पता चला है कि सभी पाकिस्तानी नंबर पर व्हाट्सएप से बात करते थे। शातिरों के पास से एक लैपटॉप और 11 मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, लूट के मामले में पहले भूषण की गिरफ्तारी हुई। जांच में उसके पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा हुआ। उसकी निशानदेही पर चार शातिर पकड़े गए।