जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 4 व 6 से 7 की वार्षिक परीक्षा का गुरुवार को समापन हो गया। अंतिम दिन प्रथम पाली में संस्कृत व द्वितीय पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। द्वितीय पाली की परीक्षा देकर निकली राखी, सोनी व अंजना ने बताया कि विज्ञान के कुछ प्रश्न मुश्किल थे। द्वितीय पाली में विज्ञान में थोड़ी कठिनाई हुई। वर्ग 1 से 7 तक की परीक्षा में ढाका प्रखंड में 38013 परीक्षार्थी हुए शामिल सिकरहना। वर्ग 1 से 4 व 6 से 7 तक की वार्षिक परीक्षा ढाका प्रखंड के सभी 202 प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में आयोजित हो रही है। कुल नामांकित 40202 छात्र छात्राओं में से कुल 38013 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे है। वहीं 2189 छात्र छात्राएं परीक्षा से वंचित रह गये। परीक्षा को लेकर छात्र छात्राओं में काफी उत्साह है। बीईओ अखिलेश कुमार ने सभी एचएम को स्वच्छ परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया है।

लोकसभा चुनाव को लेकर नेपाल से सटी सीमा की सुरक्षा व निगरानी को लेकर नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स व एसएसबी ने संयुक्त रूप से पैदल गश्त शुरू कर दी है। अंतर्राष्ट्रीय सीमा की 24 घंटे निगरानी के लिए फोर्स तैनात हैं। सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी रोकने व अपराध पर शिकंजा कसने को चौकसी बढ़ा दी गई है। केंद्रीय कमांड के निर्देश पर नेपाल के परसा जिले में संयुक्त गश्त शुरू कर दी गई है। इसमें एसएसबी 44 बटालियन के अलावा क्षेत्रवार अन्य टीम शिरकत कर रही है। पैदल गश्त परसा जिले के ठोड़ी स्थित भगवान नगर से शुरू की गई है। इसका शुभारंभ फोर्स के 13 बटालियन के एसपी किशन कर्माचार्य ने किया।

पहाड़पुर प्रखंड मुख्यालय पंचायत के वार्ड संख्या दस कोटवा गांव स्थित पूर्व यज्ञ स्थल पर विश्वकल्याण के निमित हो रहे लक्ष्मीनारायण महायज्ञ को लेकर बुधवार को बड़े ही धूम धाम से गाजे बाजे के साथ कलश जलयात्रा निकाली गई। जिसमें 2100 कन्याओं व महिला पुरुषों ने भाग लिया। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू हो कर पहाड़पुर, लतिया, बरकुरवा, सोनवल, तेजपुरवा पाण्डेय टोला के रास्ते मलाही सिरनी होते हुए नारायणी नदी के सखवा घाट पहुंचा। यज्ञ के आचार्य नित्यानंद पाण्डेय द्वारा जल बोझी कराया गया।

बनो नई सोच ,बुनो हिंसा मुक्त रिश्ते की आज की कड़ी में हम सुनेंगे महिलाओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार और हिंसा के बारे में।

सुनिए एक प्यारी सी कहानी। इन कहानियों की मदद से आप अपने बच्चों की बोलने, सीखने और जानने की क्षमता बढ़ा सकते है।ये कहानी आपको कैसी लगी? क्या आपके बच्चे ने ये कहानी सुनी? इस कहानी से उसने कुछ सीखा? अगर आपके पास भी है कोई मज़ेदार कहानी, तो रिकॉर्ड करें फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।

जन्म से आठ साल की उम्र तक का समय बच्चों के विकास के लिए बहुत खास है। माता-पिता के रूप में जहाँ हम परवरिश की खूबियाँ सीखते हैं, वहीँ इन खूबियों का इस्तेमाल करके हम अपने बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा दे सकते है।आप अपने बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ाने और उन्हें सीखाने के लिए क्या-क्या तरीके अपनाते है? इस बारे में 'बचपन मनाओ-बढ़ते जाओ' कार्यक्रम सुन रहे दूसरे साथियों को भी जानकारी दें। अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फोन में दबाएं नंबर 3.

आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम जानेंगे बैंक खाता खुलवाना क्यों जरुरी है। इसके साथ ही सुरक्षित भविष्य के लिए केवल बचत करना काफी नहीं हैं

पीपराकोठी, एक संवाददाता। जिले में चल रहे वार्षिक परीक्षा की कॉपी प्रतिदिन जांच होगी। व परीक्षा के बाद परीक्षाफल घोषित होने के दिन बच्चों की उत्तर पुस्तिका वापस की जाएगी। इस आशय का निर्देश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी बीईओ को दिया है। पत्र के आलोक में निर्देश दिया गया है। वर्ग 5 एवं 8 की वार्षिक परीक्षा दिनांक 18 मार्च 24 से 21 मार्च 24 तक तथा वर्ग 1 से 4 तथा वर्ग 6 एवं 7 का वार्षिक मूल्यांकन 21 मार्च 24 से 29 मार्च 24 तक आयोजित है। जिसमें वार्षिक परीक्षा तथा मूल्यांकन का प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका की जांच प्रत्येक दिन किया जाना है। साथ ही निर्धारित समय सीमा के अंदर शत प्रतिशत उत्तर पुस्तिका की जांच करते हुए अंको का संधारण मूल्यांकन पंजी व प्रगति पत्रक में किया जाना है। निदेशानुसार अंकित करना है कि आयोजित शिक्षक अभिभावक बैठक में बच्चों को उसके उत्तर पुस्तिका को वापस कर दिया जाना है ताकि बच्चे व अभिभावक प्रश्नवार स्थिति देख सके। उक्त आलोक में निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक दिन उत्तर पुस्तिका की जांच करवाते हुए प्रतिवेदन जिला कार्यालय को संध्या में ह्वाट्सएप के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करें। साथ ही आयोजित शिक्षक अभिभावक बैठक में सभी बच्चों को शत प्रतिशत उत्तर पुस्तिका वापस कराना सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है।

किसी भी शहर की वैसे तो कई पहचानें हो सकती हैं, आप की पहचान क्या है यह आपको खुद ढूंढना पड़ेगा, हां यह शहर आपकी मदद कर देगा बिना यह जाने के आप कौन है, कहां से आए हैं, और किसलिए आए हैं। यह इलाहाबाद में ही संभव है कि यह राजनीति की पाठशाला भी बनता है, तो धर्म का संगम भी इसी के हिस्से है, धर्म और अधर्म के बीच झूलती राजनीति को सहारा और रास्ता दिखाने वाली तालीम और साहित्य भी इसी शहर की पहचान हैं। इस सब के बावजूद कोई अगर प्रेम न कर पाए तो फिर उसके मानव होने पर भी संदेह होने लगता है।

होली , रंगों का त्योहार , ब्लॉक के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शांतिपूर्ण वातावरण में उत्साह के साथ मनाया गया । यह देखा गया कि सुबह से ही हर जगह युवाओं को होली के रंग में रंगा जाता था और वे जोर - शोर से होली भी खेलते थे । युवाओं ने कपड़े फाड़े और होली खेली । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।