कोबिया मेन रोड सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए परेशानी का समय बन गया है, जबकि कोबिया सेक पिच रोड के मोड़ के पास कोरिया और छापरा की ओर जाता है। आठ किलोमीटर लंबी सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे चार पहिया वाहन के लिए गुजरना बहुत मुश्किल हो रहा है,विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

विधालय में जाने की सड़क को ग्रामीण ने काटा सड़क निर्माण में उसने भी जमीन दी थी करीब बीस पूर्व विधालय निर्माण के लिए उसने भी दी थी जमीन सुगौली प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोड़ीगांवा विद्यालय में पहुंचने का रास्ता बंद हो गया है। रास्ता बंद हो जाने के कारण विद्यार्थी समेत चुनावी पेट्रोलिंग पार्टी भी विद्यालय तक नहीं पहुंच सकते हैं। कारण की पहुंच पथ में पड़ने वाली निजी जमीन मालिक ने सड़क में से अपने हिस्से की जमीन काट कर गड्ढा बना दिया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक दशरथ यादव और ग्रामीणों में वकील यादव,गुलटेनी यादव,रामायण यादव,उपेन्द्र यादव और प्रमोद यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय की स्थापना 2003-4 में हुई थी।तब गांव से विद्यालय तक पहुंचने के लिए कोई सड़क नहीं थी। जिसको लेकर मुख्य सड़क और विद्यालय के बीच जिनकी जमीन थी उनमें दोनों तरफ के लोगों ने सड़क के लिए जमीन दिया था। तब के तत्कालीन मुखिया और बाद के मुखिया महेश सहनी ने मिट्टी डलवा कर रोड़ बनवाया था। इधर वर्तमान मुखिया सुनिल सहनी रोड़ पर मिट्टी भरवा रहे हैं। इस बीच मुख्य सड़क से सटे एक ग्रामीण रामाधार यादव जिनकी जमीन में सड़क है उन्होंने सड़क निर्माण में अपनी जमीन दी थी।अब करीब बीस वर्ष बाद उन्होंने अपने हिस्से की जमीन सड़क में से मिट्टी काट कर गड्ढा कर दिया है। जिसके बाद से सड़क अब पगडंडी भर रह गया है। बची सड़क से होकर बड़ी मुश्किल से बच्चे और शिक्षक विधालय तक पहुंच पा रहे हैं। बरसात होते ही पगडंडी की मिट्टी ढह कर गड्ढे में विलीन हो जाएगी तब रास्ता बिल्कुल बंद हो जाएगा। और शिक्षक और छात्रो का विधालय जाना लगभग बंद हो जाएगा। वहीं अगले महीने लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने वाली है।तब से स्कूल पर बूथ की व्यवस्था देखने के लिए अधिकारियों के जाने की आवश्यकता होगी। मतदान के दिन पोलिंग पार्टी और मतदाताओं को भी जाना होगा।पर रास्ता नहीं होने की स्थिति में बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी तेज प्रताप त्यागी ने बताया कि प्रधानाध्यापक की लिखित सूचना मिली है। कर्मचारी को भेज कर स्थल निरीक्षण कराया जायेगा। जिसके बाद उचित कार्रवाई की जायेगी।

Transcript Unavailable.

पूर्वी चम्पारण व सीतामढ़ी जिले को सड़क मार्ग से जोड़ने वाले लालबकेया नदी पर बन रहे पुल का निर्माण पिछले बारह वर्षों से चल रहा है। दोनों जिले के लाइफ लाइन कहे जानेवाले लालबकेया नदी के फुलवरिया घाट पर पुल निर्माण का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। इस नदी पर पुल का निर्माण करीब बारह साल से हो रहा है, लेकिन पुल का निर्माण कार्य अबतक पूरा नहीं हो पाया है। हालांकि कार्य निर्माणधीन है। वर्ष 2004 में आयी बाढ़ में उक्त घाट पर बना लोहे का पुल टूट गया था। तब से लोगों को करीब छह माह बरसात के दिनों में नदी पार करने में परेशानी झेलनी पड़ती है। क्योंकि बरसात के दिनों मे नदी का जलस्तर बढ़ने से अक्सर नदी में बना डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो जाता है। करीब छह माह तक डायवर्सन के सहारे नदी को पार करना पड़ता है, या फिर नाव के सहारे। इस घाट पर वर्ष 2007 में नाव दुर्घटना भी ही चुकी है, जिसमें करीब एक दर्जन लोगों की जान जा चुकी है।वर्ष 2012 से पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ। लेकिन बीच बीच में आ रही अड़चनों के कारण निर्माण कार्य में विलंब होता चला गया। हालांकि अब पुल का निर्माण कार्य पूरा होने के कगार पर है।पुल के सम्पर्क पथ पर भी मिट्टी भराई का कार्य जारी है।पुल का निर्माण भारत नेपाल सीमा सड़क परियोजना के तहत हो रहा है।143 करोड़ की लागत से पुल सहित 24 किमी सड़क का निर्माण होगा।

मेरा नाम ब्रजेश कुमार है , मैं जुकियारी पंचायत और पूर्वी चंपारण का निवासी हूं और मेरी पंचायत में सड़क की बहुत सारी समस्या, शौचालय की समस्या और गरीब परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

नगर पंचायत अरेराज की विकासात्मक बैठक अनुमंण्डल कार्यालय के सभगार में शुक्रवार को हुई। एसडीओ अरुण कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में अरेराज नगर पंचायत को जाम व वाहन दुर्घटना से मुक्त कराने की दिशा में गम्भीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया। मुख्य पार्षद रंटू पांडे द्वारा यह प्रस्ताव दिया गया कि दिव्य उजाला होटल से हरदिया चौक व मुख्य चौक से मन्दिर तक जाने वाली मुख्य सड़क का चौडीकरण व सड़क के बीच मे डिवाइडर का निर्माण कराने को लेकर पैमाइस का कार्य शीघ्र ही आरम्भ किया जाएगा।

बिहार राज्य के जिला चम्पारण से हमारे श्रोता , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती कि सड़क नहीं बनने से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है।

सुगौली के छगरांहा में सांसद डा.संजय जायसवाल ने सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।