बिहार राज्य के जिला चम्पारण से हमारे श्रोता , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती कि सड़क नहीं बनने से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण के कोटवा प्रखंड से श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकारी लोन के बारे में जानकारी चाहती हैं

बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण जिला के कोटवा प्रखंड से हमारी श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके गाँव की सड़के बहुत ख़राब है

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के चम्पारण जिला के कोटवा प्रखंड से रेशमा खातून ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके गाँव में नाली नहीं बनने के कारण सड़क में जगह जगह पानी जमा रहता है। जिससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है

अमृत सरोवर योजना के रूप में प्रखंड के 2 तालाबों का चयन हुआ है अमृत सरोवर योजना प्रधानमंत्री मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है ,राज्य सरकार के जल जीवन हरियाली के तर्ज पर यह केंद्र सरकार की योजना है जिसमें गांव के तालाबों का चयन कर उसे बेहतर बनाना है , इस कड़ी में प्रखंड क्षेत्र के कोटवा पंचायत के कझिया और बाहरवा कला पूर्वी पंचायत के गैरा में एक एक पोखरा का चयन किया गया है ,इन पोखरा को मनरेगा के तहत खुदाई कराई जाएगी इनके साथ ही साथ- इनलेट आउटलेट निर्माण कर बांध पर बरगद पीपल , जामुन , सहित बड़े वृक्ष लगाने की योजना है इसके साथी वहां फ्लैग पॉइंट बनाए जाएगा जहां स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर वयोवृद्ध झंडा तोलन करेंगे इस तरह से बुजुर्ग व्यक्ति का सम्मान हो सकेगा इसको लेकर सरकार की यह एक बेहतर पहल मानी जा रही है

बरात आए युवक का बाइक हुआ चोरी थाने में दिया आवेदन कोटवा थाना क्षेत्र के पोखरा पंचायत के दीपाऊ में आये एक युवक का शादी समारोह बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश आया है मामले में बाइक मालिक दीपाऊ निवासी अनिल कुमार थेन आवेदन दे बताया है कि गाँव के ही शादी समारोह में भोज खाने के लिए गए ,खाना खाने बाद निकल तो देखा कि मेरी बाइक पूर्व की जगह पर नही है समारोह में कई लोगो से इस संबंध में पूछ ताछ भी किया लेकिन पता नही चल सका मेरी बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है , मामले में सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार सिंह से पूछने का बताया कि आवेदन मिला है जांच की जा रही है

दहेज के लिए पडताडित करने एवं मारपीट करने के मामले प्राथमिकी दर्ज कोटवा थाना क्षेत्र के जसौली पट्टी पंचायत के मधुवहा वार्ड नंबर 12 से दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है मामले में सोना लाल दास की पत्नी रिंकू देवी ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि मेरे पिताजी अपने सामर्थ्य के अनुसार दहेज में 8 लाख 50 हजार रुपया देकर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मछहा निवासी सोनेलाल दास से शादी हुई थी ,शादी के कुछ ही दिन बाद दहेज की मांग की जाने लगी , दहेज पुनः नही देने पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने एवं मारपीट किया जाता है अपने पति सोनेलाल दास , सास फुल कुमारी देवी, देवर गुड्डू दास, भोला दास ,ननद रंजू कुमारी पर आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है उपरोक्त सभी लोगों ने मिलकर मेरे साथ दहेज के लिए मारपीट करते रहते थे मेरे पति सोनेलाल दास और फुल कुमारी देवी ने मिट्टी तेल छिड़ककर जान से मारने की कोशिश की ।मैं घटना के बादअपने भाई को बुलाकर अपने मायके चली आई हु थाना में थाना में आवेदन देकर रिंकू देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है मामले में पूछे जाने पर अनुज कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है