पिपराकोठी के वाटगंज स्थित फौजी लाइन होटल से पुलिस ने 60 हजार लीटर स्प्रीट से लदे दो टैंकरों को जब्त किया है। पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मद्य निषेध इकाई पटना व जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से की है। सदर डीएसपी-2 (पिपराकोठी) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान मद्य निषेध इकाई पटना व जिला पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर कार्रवाई की गई। फौजी लाईन होटल पर छापेमारी के दौरान स्प्रीट लदे दोनों टैंकरों को जब्त किया गया। इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर का निवासी राजेश सिंह है। कार्रवाई के दौरान एक कार, एक किग्रा चरस व एक मोबाइल भी जब्त किया गया है। मुजफ्फरपुर की तरफ से उक्त दोनों टैंकर आये थे। डीएसपी ने बताया कि पकड़े गये तस्कर पर मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर में तीन कांड दर्ज हैं। सभी कांड उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम से जुड़े हैं।

इन दिनों चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार बने दो सप्ताह तक पश्चिम चंपारण मझोलिया के डुमरी महानवर के निवासी मनीष कश्यप चर्चा में बने हुए है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सुगौली ब्लॉक कई स्थानों पर मोबाइल से कॉल करते समय किसी भी नेटवर्क के ग्राहकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। उपभोक्ता शिकायत कर रहे हैं कि किसी भी व्यक्ति को कॉल नहीं लगता है। फोन लग भी जाए तो ठीक से बात नहीं हो पाती है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

शनिवार को ब्लॉक सभागार में बैठक की गई। जहां डीएम सौरभ गरवाल और एसपी कातेश मिश्रा उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए डी. एम. ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र वातावरण में कराने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई है।

स्थानीय पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धर्मपुर गांव के दमनगांव में गांव के कुछ कमजोर लोगों को पीटने और गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

उत्तरी मधुबनी पंचायत के वार्ड 15 मधुबनी खरवा नुनिया टोला में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लगने से सैकड़ों लोगों का घर जलकर राख हो गये । आग कैसे लगी किसी को पता नहीं चला है । आग से लगभग तीन करोड़ की समाप्ति जलकर नष्ट हो गई। वही खरवट नुनिया टोली से आग की लपटें शुखल्हिया टोला पहुंच गई। जहां दस लोगों के घर जल गये। आग की लपट इतनी तेज थी कि जो जहा था वही जान बचाने के लिए भागने लगा । ग्रामीण चार पंपसेट चलाकर आग पर काबू पाने के कोशिश करते रहे व लोगो का घर धू-धूकर जलता रहा ।गैस सिलेंडर के विस्फोट से आग और बढ़ने लगा । उत्तरी मधुबनी पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ प्रखण्ड अध्यक्ष रवि सिंह के सूचना पर तीन बड़ा व दो छोटा फायर ब्रिगेड की गाड़ी खरवा नुनिया टोली पहुंची। उससे भी आग कंट्रोल नही हो सका । पूरा टोला जलकर राख हो गया।तब जाकर आग धीरे-धीरे कम हुआ । खरवट टोला अगिन पीड़ितों में मदन महतो ,सुभाष महतो, ब्रह्मदेव महतो, प्रहलाद महतो, मामिला महतो, जानकी महतो, गैरी महतो, विश्वनाथ ठाकुर,अमेरिकन ठाकुर, रामाश्रय महतो सहित लगभग दो सौ लोगो का घर जलकर राख हो गया । वही लपटें उड़कर सुखल्हिया टोला पहुच गया। जहां रफीक मिंया ,रहीम मिंया, भुटि मिंया, मोताब मिंया सहित दस लोगो का घर जल गया। 

आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर छतौनी पुलिस ने कार्रवाई करते हुये दस हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश पश्चिम चंपारण (बगहां) के रामनगर थाना क्षेत्र के छवरिया हरिनगर का स्थायी निवासी लारेब खान उर्फ समीर खान है। वर्तमान में छतौनी थाना क्षेत्र के मठिया मोहल्ला में रहता है। उक्त जानकारी एएसपी शिखर चौधरी ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश का नाम जिले के टॉप 20 अपराधियों की सूची में शामिल है। एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने छापेमारी कर उसे छतौनी थाना क्षेत्र के खोदानगर मोहल्ला से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने कई अहम जानकारी दी है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश छतौनी थाना में हत्या व आर्म्स एक्ट के साथ लूट के मामले में वांटेड़ था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। बताया जाता है कि एक मई 2023 को छतौनी थाना क्षेत्र के मठिया में गोलीबारी हुई थी। विलेन गैंग के बदमाशों के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। इस दौरान मठिया मोहल्ला निवासी देवा कुमार, प्रिंस, यश प्रकाश, विराट व मिराज को गोली लगी थी। इलाज के दौरान मुजफ्फरपुर जिला के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा मोहल्ला निवासी राजू पासवान उर्फ राजकुमार पासवान के पुत्र प्रिंस (15) की मौत हो गई थी। वहीं मीनाबाजार-छतौनी रोड़ में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटियरिया गांव निवासी मनु पंडित से 27 सितंबर 2022 को मोबाइल व 4500 रुपये छीन लिया गया था। उक्त दोनों मामलों में लारेब खान उर्फ समीर खान वांटेड़ था।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.