होली , रंगों का त्योहार , ब्लॉक के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शांतिपूर्ण वातावरण में उत्साह के साथ मनाया गया । यह देखा गया कि सुबह से ही हर जगह युवाओं को होली के रंग में रंगा जाता था और वे जोर - शोर से होली भी खेलते थे । युवाओं ने कपड़े फाड़े और होली खेली । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के जिला चम्पारण से कंचन देवी , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि मोतिहारी जिले और बेगुसराय जिले में थोड़ी बारिश हो रही है , बादल छाए हुए हैं , अंधेरा है और थोड़ी बारिश हो रही है ।

मोतिहारी। जिले में लोगों ने पाक कीचड़ से सराबोर हो होली का आनन्द लिया। कोटवा के दिलमन छपरा में  सुबह से बच्चे रंग खेलने के लिए उत्साहित थे, युवाओं की भागीदारी फगुआ गीत गाते व थिरकने में देखी गई। सभी लोग हनुमान मंदिर परिसर में “राम खेले होली,,,,सहित कई होली पारम्परिक गीतों के धुनों पर थिरके। महाजन, गुडू सिंह, डब्लू सिंह, भूषण सिंह, अनोज सिंह, कुमार ओमकार, राजेश सिंह, संतोष सिंह, बबन सिंह की टोली ने गांव के गली-गली में घूम कर होली गीत आह्लादित करने वाली धुन गा कर मथुरा व वृंदावन की होली से साक्षात्कार कराया। लोग छतों से राह चलते लोगों पर गुब्बारों से रंग बरसा रहे थे। बच्चों की टोलियां रंगों से भरी पिचकारी लेकर होली खेलने निकल पड़ी थी। उन्हें पानी वाली होली खेलने में मजा आ रहा था। बच्चियों की टोली भी सामुहिक रुप से एकत्र होकर होली खेली गई। जिले में सड़कों पर पुलिस ने जांच अभियान भी चला रखा था। शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नही थी। शाम के समय पुलिस सड़को पर ज्यादा नजर आई। 

जिले के सभी विद्यालय होली के दिन भी खुले मोतिहारी। विभागीय आदेश का अनुपालन करते हुए जिले के सभी विद्यालय खुले रहे। इस वर्ष की शिक्षकों की होली स्कूलों में ही मनी। कोटवा प्रखण्ड के सभी शिक्षक ससमय स्कूल पहुंचे। वहीं स्कूलों से बच्चे नदारद रहे। स्कूलों में सभी शिक्षकों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर होली की शुभकामना दी। प्रखण्ड के यूएमएस गोपी छपरा, दिलमन छपरा, सागरचुरामन, बेतिया बसंत, जीपीएस डुमरा, जीएमएस जसौली पट्टी, जीएमएस डुमरा, नवसृजित विद्यालय हसनपुर सहित सभी विद्यालयों में शिक्षक उपस्थित होकर अपने शिक्षक जीवन की पहली होली का स्कूलों में आनन्द लिया। हालांकि होली की छुट्टी मंगलवार व बुधवार को घोषित है।

ऐसे मनाना होली का त्यौहार, पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार, यह मौका अपनों को गले लगाने का, तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।होली के दिन हर जगह जश्न का माहौल होता है,भारत में होली बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जाती है कई राज्यों में वसंत ऋतु के आगमन होते ही होली के त्यौहार की शुरुआत हो जाती हैं।होली के दिन लोग एक दूसरे के घर जाकर रंग व गुलाल लगाते हैं,घरों में तरह तरह के पकवान बनाते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं।तो आइये दोस्तों हम भी मनाये बिना पानी के गुलाल और रंगो वाली सुखी और स्वस्थ होली। मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की ओर से होली के शुभ अवसर पर आप सभी को ढेरो बधाइयां।

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

March 25, 2024, 9:06 a.m. | Tags: autopub  


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

March 25, 2024, 9:08 a.m. | Tags: autopub  

होली के मौके पर स्प्रिट से डुप्लीकेट शराब निर्माण की आशंका के मद्देनजर उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को जिला पुलिस के सहयोग से तुरकौलिया, रघुनाथपुर व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में छापेमारी सह जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान डॉग स्क्वायड टीम की मदद से कई गांवों में शराब की तलाशी ली गयी। साथ ही माइकिंग कर लोगों को शराबबंदी के प्रति जागरूक किया गया। अभियान देर शाम तक जारी रहा।सहायक आयुक्त उत्पाद नीरज कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के निर्देश पर रविवार को शराब सेवन के दुष्प्रभाव से बचाव हेतू जागरूकता अभियान चलाया गया। इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने तुरकौलिया व रघुनाथपुर पुलिस के सहयोग से शंकरसरैया, जयसिंहपुर, मुंशीइनार, गदरिया, परसौना, लक्ष्मीपुर व तुरकौलिया आदि गांवों में डॉग स्क्वायड टीम के साथ शराब की खोज में छापेमारी की। साथ ही माइकिंग कर ग्रामीणों को शराब के दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया।

नगर में अपने आवास पर होली मिलन का आयोजन किया , जहां उपस्थित लोगों ने इस अवसर पर अबीर गुलाल पारंपरिक गीत और व्यंजन अपर मा के साथ एक - दूसरे को बधाई दी । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

डी.जे. ऑपरेटरों की एक बैठक होली त्योहार के संबंध में पुलिस थाना परिसर में आयोजित की गई थी । सूरत में टीजे नहीं खेला जाएगा पुलिस स्टेशन के बटासून पुलिस स्टेशन क्षेत्र के पचास से अधिक डीजल ऑपरेटरों ने राज्य पुलिस स्टेशन में अपने डीजे जमा कर दिए हैं । इस संबंध में पुलिस थाना अधिकारी ने कहा कि अगर कोई होली पर वही डीजे बजाता है तो उसके डीजे को जब्त कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें रेलवे स्टेशन कार्यकर्ता , सामाजिक कार्यकर्ता , पत्रकार बंदरूज सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया । यह त्योहार सभी समुदायों के लोग आपके प्यार और सद्भावना के साथ मनाते हैं । उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू है , विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

होली व लोकसभा चुनाव में विधि व्यवस्था को लेकर शनिवार को ढाका सहित ग्रामीण इलाकों में एसडीओ निशा ग्रेवाल व डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में इंस्पेक्टर विजय कुमार, थानाध्यक्ष अभिनन्दन कुमार सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस बल शामिल थे। इसके पूर्व भी ढाका पुलिस के अधिकारियों व पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को शांतिपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील की गयी। साथ ही लोकसभा चुनाव में शांति बनाने का संदेश दिया गया। फ्लैग मार्च में आईटीबीपी के पुलिस जवान भी शामिल थे।