विधालय में जाने की सड़क को ग्रामीण ने काटा सड़क निर्माण में उसने भी जमीन दी थी करीब बीस पूर्व विधालय निर्माण के लिए उसने भी दी थी जमीन सुगौली प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोड़ीगांवा विद्यालय में पहुंचने का रास्ता बंद हो गया है। रास्ता बंद हो जाने के कारण विद्यार्थी समेत चुनावी पेट्रोलिंग पार्टी भी विद्यालय तक नहीं पहुंच सकते हैं। कारण की पहुंच पथ में पड़ने वाली निजी जमीन मालिक ने सड़क में से अपने हिस्से की जमीन काट कर गड्ढा बना दिया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक दशरथ यादव और ग्रामीणों में वकील यादव,गुलटेनी यादव,रामायण यादव,उपेन्द्र यादव और प्रमोद यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय की स्थापना 2003-4 में हुई थी।तब गांव से विद्यालय तक पहुंचने के लिए कोई सड़क नहीं थी। जिसको लेकर मुख्य सड़क और विद्यालय के बीच जिनकी जमीन थी उनमें दोनों तरफ के लोगों ने सड़क के लिए जमीन दिया था। तब के तत्कालीन मुखिया और बाद के मुखिया महेश सहनी ने मिट्टी डलवा कर रोड़ बनवाया था। इधर वर्तमान मुखिया सुनिल सहनी रोड़ पर मिट्टी भरवा रहे हैं। इस बीच मुख्य सड़क से सटे एक ग्रामीण रामाधार यादव जिनकी जमीन में सड़क है उन्होंने सड़क निर्माण में अपनी जमीन दी थी।अब करीब बीस वर्ष बाद उन्होंने अपने हिस्से की जमीन सड़क में से मिट्टी काट कर गड्ढा कर दिया है। जिसके बाद से सड़क अब पगडंडी भर रह गया है। बची सड़क से होकर बड़ी मुश्किल से बच्चे और शिक्षक विधालय तक पहुंच पा रहे हैं। बरसात होते ही पगडंडी की मिट्टी ढह कर गड्ढे में विलीन हो जाएगी तब रास्ता बिल्कुल बंद हो जाएगा। और शिक्षक और छात्रो का विधालय जाना लगभग बंद हो जाएगा। वहीं अगले महीने लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने वाली है।तब से स्कूल पर बूथ की व्यवस्था देखने के लिए अधिकारियों के जाने की आवश्यकता होगी। मतदान के दिन पोलिंग पार्टी और मतदाताओं को भी जाना होगा।पर रास्ता नहीं होने की स्थिति में बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी तेज प्रताप त्यागी ने बताया कि प्रधानाध्यापक की लिखित सूचना मिली है। कर्मचारी को भेज कर स्थल निरीक्षण कराया जायेगा। जिसके बाद उचित कार्रवाई की जायेगी।