पीपराकोठी प्रखंड के डेढ़ हजार बच्चे 48 स्कूलों में हिंदी एवं गणित के गुर सीख रहे हैं। सरकार स्कूली बच्चों के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करने के लिए एक से बढ़कर एक प्रयास करती हुई देखी जा रही है। इसी बीच बिहार शिक्षा परिषद परियोजना की ओर से निर्देश जारी किया गया है कि कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के जिन छात्र-छात्राओं ने वार्षिक परीक्षा में ग्रेट डी और ई प्राप्त किया है उनके लिए उनके विद्यालय में दक्ष कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस दक्ष कक्षा में पूर्व से भी बच्चों को दक्ष किया जा रहा है।वे सभी छात्र-छात्राएं जो सरकारी विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उनके लिए बिहार शिक्षा परिषद परियोजना की ओर से आयोजित किए जाने वाले इस समर कैंप से जुड़ने के लिए समर कैंप की समय सीमा की जानकारी होना भी जरूरी है।

लोकसभा चुनाव पर अमरलाल खान को विशेष रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट सौरभ गोरवाल और पुलिस अधीक्षक कटेश कुमार ने शुक्रवार को नंद हायर सेकेंडरी स्कूल के परिसर का निरीक्षण किया। चुनाव में उपयोग की जाने वाली सामग्री और दीपक की स्थापना के लिए जगह का चयन किया जा रहा है। डी. एम. ने कहा कि धूमन और प्रेषण की व्यवस्था की जानी चाहिए, चुनाव में लगे कर्मचारियों को बैठने या अन्य व्यवस्थाओं के लिए जगह चुननी चाहिए। इसके तहत स्कूल परिसर की जांच की जा रही है। वी. एम. मशीन रखने और कम से कम छह हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई है। तम्बू निर्माण, वाहन पार्किंग, बिजली आदि पर चर्चा की जाएगी। मतदान दल के लिए मेज आदि की व्यवस्था की गई है, चुनाव कार्यकर्ताओं के बैठने और रहने की पहचान की गई है। उन्होंने डी. एम. या अधिकारियों को कई निर्देश दिए और कहा कि व्यवस्थाओं की तैयारी पूरी की जानी चाहिए ताकि चुनाव कार्यकर्ताओं को किसी भी तरह से परेशानी न हो।

बिहार राज्य के जिला चम्पारण से अमरूल आलम , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि विद्यालय में चापाकल नहीं होने के कारण बच्चे बहार पानी पिने को मजबूर

राज्यभर के स्कूलों में नियमित रूप से चल रहे सघन निरीक्षण के बाद भी रोजाना औसतन 300 से अधिक शिक्षक बिना पूर्व सूचना के स्कूलों से गायब मिल रहे हैं। पदाधिकारियों द्वारा स्कूल निरीक्षण में यह बात सामने आ रही है। जिलों से प्राप्त रिपोर्ट बता रही है कि बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों की संख्या फिर बढ़ गयी है। शिक्षा विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि नियमित निरीक्षण से स्कूलों से बिना किसी सूचना के रोजना अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों की संख्या घटकर एक सौ के आसपास पहुंच गयी थी। विगत कुछ दिनों से इसमें फिर से इजाफा हो गया है। जिलों से प्राप्त रिपोर्ट बताती है कि नौ अप्रैल को राज्यभर में 372 शिक्षक बिना अनुमति से स्कूल से अनुपस्थित मिले थे। इनमें सबसे अधिक दरभंगा के 23 शिक्षक थे। पदाधिकारी यह भी बताते हैं कि नयी व्यवस्था के तहत 15 हजार से अधिक स्कूलों में प्रतिदिन दो बार निरीक्षण होता है। भोजनावकाश के पहले और फिर इसके बाद भी। यही कारण है कि स्कूल से अनुपस्थि पाये जाने वाले शिक्षकों के अधिक मामले आ रहे हैं। जिलों को निर्देश है कि बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों का उस दिन का वेतन काट लिया जाएगा। इसी क्रम में जुलाई, 2023 से अब-तक 16 हजार से अधिक शिक्षकों के वेतन में कटौती की गयी है। विभाग के निर्देश पर सभी जिलों में प्रतिदिन 60 हजार स्कूलों में पदाधिकारी और कर्मी जाकर वहां की गतिविधियों की जानकारी लेते हैं। इसके बाद वह लिखित रूप से अपने जिले में रिपोर्ट देते हैं। स्कूलों में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन, परिसर और शौचालय की साफ-सफाई तथा शैक्षणिक गतिविधि का जायजा निरीक्षण के दौरान लिया जाता है।

शिक्षा विभाग के निर्देश पर उच्च माध्यमिक विद्यालय मानसिंगा उत्तरी में दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक मोहम्मद सैदुल्ला अंसारी ने की।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

उत्क्रमित मध्य विद्यालय छग्गराह में चल रहे निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। कक्षाओं और बरामदों में टाइल्स लगाई जा रही हैं, जो ठेकेदार द्वारा ठीक से नहीं की जा रही हैं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ढाका विधायक सह याचिका समिति के सदस्य पवन कुमार जयसवाल ने विद्यालयों को मॉर्निंग शिफ्ट में चलाने की मांग सरकार से की है। शिक्षा विभाग के मंत्री व अपर मुख्य सचिव को प्रेषित पत्र में श्री जयसवाल ने कहा है कि बढ़ती गर्मी के कारण विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों को भी काफी कठिनाई हो रही है। गर्मी के मौसम में विद्यालयों के मॉर्निंग शिफ्ट में संचालन की पूर्व से परम्परा रही है लेकिन इस वर्ष ऐसा आदेश अब तक जारी नहीं हुआ है।

माध्यमिक विद्यालय में रहे मरम्मत कार्य की गुणवत्ता पर स्कूल के प्रधानाध्यापक और स्कूल सचिव के बीच बहस हो गई। जिसका शिक्षकों ने बचाव किया और मामले को शांत किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

student,कक्षा नौ में दो बच्चों ने मारी बाजी जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ग छह में नामांकन के लिए परीक्षा का परिणाम विभाग ने घोषित किया है। जिसमें 80 सीटों पर नामांकन के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। परंतु 79 छात्र ही उत्तीर्ण होने के लिए निर्धारित अंक प्राप्त कर पाएं है। प्राचार्य एस त्यागराजन ने बताया कि सत्र 24-25 के लिए वर्ग नौ में दो अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमें साहिल राज(118836) व श्रुति कुमारी(119094) उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं कक्षा छह में 79 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिनका रॉल नम्बर जे1232443, एन1232499, एन1232551, जे1232605, जे1234681, एन1234743, एम1236364, जे1236538, एन1232534, एन1234742, जे1235052, जे1235118, जे1235837, के1232552, के1233779, के1235456, एन1232695, आई1232874, जे1232882, एल1235502, एन1232295, आई11232334, जे1232489, एम1232657, जे1232790, आई1232951, आई1233058, के1233106, एम1233201, जे1233237, जे1233477, आई1233528 के1234011, जे1234186 जे1234276, आई1234400, जे1234509, जे1234545, जे1234731, जे1234843, एम1234915, एम1235140, के1235214, जे1235405 जे1235532, जे1236020, जे1236266, जे1236460, जे1236526, एन1232490, जे1232514, एन1232668, जे1232715, एन1232781, एन1232875, जे1232910, जे1232929, एन1232937, एन1233060, एन1234199, एन1234697, एन1234851, जे1234973, एन1236462, एन1236469, के1232724, के1233749, के1234672, के1234722, के1234729, के1235124, के1235135, के1235353, के1236569, एल1232267, एल1233428, पी1234128, पी1234755, पी1234828 हैं। बताया कि सफल अभ्यर्थियों को चार अप्रैल से छह अप्रैल तक उपस्थित होना है। —-- नवोदय में पहाड़पुर से सबसे अधिक अभ्यर्थियों ने मारी बाजी पीपराकोठी, एक संवाददाता। नवोदय में वर्ग छह में नामांकन के लिए परिणाम घोषित हुआ है। जिसमें पहाड़पुर से सबसे अधिक 8 बच्चों ने बाजी मारी हैं। वही आदापुर से 2, अरेराज से 2, बंजरिया से 7, बनकटवा से 3, चकिया से 5, छौड़ादानो से 7, चिरैया से 3, ढाका से 2, घोड़ासहन से 2, हरसिद्धि से 1, कल्याणपुर से 3, केसरिया से 3, मधुबन से 1, मेहसी से 1, मोतिहारी से 2, पहाड़पुर  से 8, पकड़ीदयाल से 4, पताही से 2, रामगढ़वा से 5, रक्सौल से 1, सुगौली से 1, तुरकौलिया से 3, पीपराकोठी से 1, फेनहारा से 1, तेतरिया से 1, कोटवा से 4, संग्रामपुर से 3 बच्चे सफल हुए हैं।         

मिशन दक्ष अभियान में शामिल बच्चे जिनमें अपेक्षित सुधार नहीं हुआ तथा जो वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण रह गये, उनके लिए राज्य के सरकारी स्कूलों में विशेष कक्षाओं का संचालन सोमवार से शुरू हुआ। ये कक्षाएं 14 मई तक चलेंगी। इन विशेष कक्षाओं में बच्चों को हिन्दी, अंग्रेजी और गणित पढ़ाया जाएगा। विशेष कक्षाओं की मॉनिटरिंग बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से की जाएगी। मालूम हो कि पढ़ाई में कमजोर कक्षा तीन से आठ तक के 35 लाख बच्चों को मिशन दक्ष अभियान में शामिल किया गया था। इसकी शुरुआत एक दिसंबर 2023 में हुई थी। अब इसकी आगे की कड़ी में विशेष कक्षाएं चलायी जा रही हैं। विशेष कक्षाओं में पांचवीं और आठवीं के उन उत्तीर्ण बच्चों को भी शामिल किया जाएगा, जिनका चयन मिशन दक्ष अभियान में किया गया था। इन बच्चों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करते हुए विशेष कक्षा में शामिल किया जाएगा। बीईपी के पदाधिकारी बताते हैं कि सभी जिलों से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गयी है कि उनके यहां कितने बच्चों को विशेष कक्षा में शामिल किया गया है। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि गर्मी की छुट्टी के दिनों में भी प्रतिदिन दस से 12 बजे तक इन बच्चों की विशेष कक्षाएं ली जाएंगी। 15 मई को फिर ऐसे बच्चों का मूल्यांकन किया जाएगा, जिसमें देखा जाएगा कि उनमें क्या प्रगति हुई है।