student,कक्षा नौ में दो बच्चों ने मारी बाजी जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ग छह में नामांकन के लिए परीक्षा का परिणाम विभाग ने घोषित किया है। जिसमें 80 सीटों पर नामांकन के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। परंतु 79 छात्र ही उत्तीर्ण होने के लिए निर्धारित अंक प्राप्त कर पाएं है। प्राचार्य एस त्यागराजन ने बताया कि सत्र 24-25 के लिए वर्ग नौ में दो अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमें साहिल राज(118836) व श्रुति कुमारी(119094) उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं कक्षा छह में 79 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिनका रॉल नम्बर जे1232443, एन1232499, एन1232551, जे1232605, जे1234681, एन1234743, एम1236364, जे1236538, एन1232534, एन1234742, जे1235052, जे1235118, जे1235837, के1232552, के1233779, के1235456, एन1232695, आई1232874, जे1232882, एल1235502, एन1232295, आई11232334, जे1232489, एम1232657, जे1232790, आई1232951, आई1233058, के1233106, एम1233201, जे1233237, जे1233477, आई1233528 के1234011, जे1234186 जे1234276, आई1234400, जे1234509, जे1234545, जे1234731, जे1234843, एम1234915, एम1235140, के1235214, जे1235405 जे1235532, जे1236020, जे1236266, जे1236460, जे1236526, एन1232490, जे1232514, एन1232668, जे1232715, एन1232781, एन1232875, जे1232910, जे1232929, एन1232937, एन1233060, एन1234199, एन1234697, एन1234851, जे1234973, एन1236462, एन1236469, के1232724, के1233749, के1234672, के1234722, के1234729, के1235124, के1235135, के1235353, के1236569, एल1232267, एल1233428, पी1234128, पी1234755, पी1234828 हैं। बताया कि सफल अभ्यर्थियों को चार अप्रैल से छह अप्रैल तक उपस्थित होना है। —-- नवोदय में पहाड़पुर से सबसे अधिक अभ्यर्थियों ने मारी बाजी पीपराकोठी, एक संवाददाता। नवोदय में वर्ग छह में नामांकन के लिए परिणाम घोषित हुआ है। जिसमें पहाड़पुर से सबसे अधिक 8 बच्चों ने बाजी मारी हैं। वही आदापुर से 2, अरेराज से 2, बंजरिया से 7, बनकटवा से 3, चकिया से 5, छौड़ादानो से 7, चिरैया से 3, ढाका से 2, घोड़ासहन से 2, हरसिद्धि से 1, कल्याणपुर से 3, केसरिया से 3, मधुबन से 1, मेहसी से 1, मोतिहारी से 2, पहाड़पुर  से 8, पकड़ीदयाल से 4, पताही से 2, रामगढ़वा से 5, रक्सौल से 1, सुगौली से 1, तुरकौलिया से 3, पीपराकोठी से 1, फेनहारा से 1, तेतरिया से 1, कोटवा से 4, संग्रामपुर से 3 बच्चे सफल हुए हैं।