नकरदेई पंचायत के उमवि भकुरहियां में तीन कमरे में ही एक से आठवीं तक की पढ़ाई होती है। का है। उमस भरी प्रचंड गर्मी के बीच बिना पंखे के बच्चे पसीने से तरबतर हो फर्श पर ही बैठे नजर आए। रविवार को गुरु गोविंद सिंह के जयंती पर विद्यालयों में अवकाश घोषित है। लेकिन विभागीय निर्देश पर विद्यालय बंदी के बजाय उर्दू विद्यालयों में मिशन दक्ष वर्ग का संचालन किया गया। सुबह आठ बजे से दस बजे तक कमजोर बच्चों के लिए वर्ग कक्ष सजे थे और शिक्षक दो कमरे में करीब सौ बच्चों को पढ़ाते नजर आए। उमवि भकुरहिया उर्दू के दो कमरे में वर्ग एक से आठवीं तक के छात्र छात्रा पढ़ रहे थे। वहीं, बेंच डेस्क व तिरपाल के अभाव में सभी बच्चे घर से लाए बोरे चट्टी पर बैठे थे तो कुछ बच्चे बोरे चट्टी के अभाव में फर्श पर ही बैठे विद्यालय व्यवस्था को चिढ़ा रहे थे।

बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण से राजेश ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बीआरएबीयू में स्नातक पहले वर्ष में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई। पहले दिन पोर्टल 10 बजे की जगह दोपहर 12 बजे खुला। पहले दिन दो हजार छात्रों ने दाखिले के लिए ऑनलाइन फार्म भरे। पोर्टल पर 121 कॉलेजों के नाम दिये गये हैं, जिनमें छात्र आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल पर से कॉलेजों में चलने वाले सेल्फ फिनांस के कोर्स हटा दिये गये हैं। सरकार द्वारा इन कोर्स की सीट अनुमोदित नहीं थी। कई बड़े कॉलेज में सेल्फ फिनांस के कोर्स चल रहे थे। पहली बार बीआरएबीयू ने स्नातक में आवेदन के लिए एप लांच किया है। हालांकि, पहले दिन एप से आवेदन करने में दिक्कत आयी। आवेदन के लिए पोर्टल 15 मई तक खुला रहेगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद छात्रों का दाखिला शुरू होगा। जुलाई से पहले सेमेस्टर की कक्षा शुरू हो जायेगी। स्नातक में पिछले वर्ष 1 लाख 42 हजार छात्रों ने दाखिला लिया था।

शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय छापरा बहार दक्षिण में अभिभावक संगोष्ठी और दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कृत किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

शिक्षा विभाग के निर्देश पर उच्च माध्यमिक विद्यालय मानसिंगा उत्तरी में दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक मोहम्मद सैदुल्ला अंसारी ने की।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार मंगलवार को यू. एस. एम./एस. कर दहेज शिक्षक अभिभावक सेमिनार वार्षिक मूल्यांकन प्रगति पत्रक समारोह द्वारा उर्दू में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान छठी, छठी और आठवीं कक्षा के छात्रों को स्वर्ण, रजत और क्रॉस पदक से सम्मानित किया गया। तीसरे स्थान पर आने के लिए अब्दुल कुद्दुत खान को रजत पदक और चटवा में पहले स्थान पर रहने के लिए सीता खान को स्वर्ण पदक और तीसरे स्थान पर रहने के लिए खुशी कुमारी को रजत पदक से सम्मानित किया गया।

बिहार बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया है।बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्र को साइकिल देकर किया गया सम्मानित। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

student,कक्षा नौ में दो बच्चों ने मारी बाजी जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ग छह में नामांकन के लिए परीक्षा का परिणाम विभाग ने घोषित किया है। जिसमें 80 सीटों पर नामांकन के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। परंतु 79 छात्र ही उत्तीर्ण होने के लिए निर्धारित अंक प्राप्त कर पाएं है। प्राचार्य एस त्यागराजन ने बताया कि सत्र 24-25 के लिए वर्ग नौ में दो अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमें साहिल राज(118836) व श्रुति कुमारी(119094) उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं कक्षा छह में 79 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिनका रॉल नम्बर जे1232443, एन1232499, एन1232551, जे1232605, जे1234681, एन1234743, एम1236364, जे1236538, एन1232534, एन1234742, जे1235052, जे1235118, जे1235837, के1232552, के1233779, के1235456, एन1232695, आई1232874, जे1232882, एल1235502, एन1232295, आई11232334, जे1232489, एम1232657, जे1232790, आई1232951, आई1233058, के1233106, एम1233201, जे1233237, जे1233477, आई1233528 के1234011, जे1234186 जे1234276, आई1234400, जे1234509, जे1234545, जे1234731, जे1234843, एम1234915, एम1235140, के1235214, जे1235405 जे1235532, जे1236020, जे1236266, जे1236460, जे1236526, एन1232490, जे1232514, एन1232668, जे1232715, एन1232781, एन1232875, जे1232910, जे1232929, एन1232937, एन1233060, एन1234199, एन1234697, एन1234851, जे1234973, एन1236462, एन1236469, के1232724, के1233749, के1234672, के1234722, के1234729, के1235124, के1235135, के1235353, के1236569, एल1232267, एल1233428, पी1234128, पी1234755, पी1234828 हैं। बताया कि सफल अभ्यर्थियों को चार अप्रैल से छह अप्रैल तक उपस्थित होना है। —-- नवोदय में पहाड़पुर से सबसे अधिक अभ्यर्थियों ने मारी बाजी पीपराकोठी, एक संवाददाता। नवोदय में वर्ग छह में नामांकन के लिए परिणाम घोषित हुआ है। जिसमें पहाड़पुर से सबसे अधिक 8 बच्चों ने बाजी मारी हैं। वही आदापुर से 2, अरेराज से 2, बंजरिया से 7, बनकटवा से 3, चकिया से 5, छौड़ादानो से 7, चिरैया से 3, ढाका से 2, घोड़ासहन से 2, हरसिद्धि से 1, कल्याणपुर से 3, केसरिया से 3, मधुबन से 1, मेहसी से 1, मोतिहारी से 2, पहाड़पुर  से 8, पकड़ीदयाल से 4, पताही से 2, रामगढ़वा से 5, रक्सौल से 1, सुगौली से 1, तुरकौलिया से 3, पीपराकोठी से 1, फेनहारा से 1, तेतरिया से 1, कोटवा से 4, संग्रामपुर से 3 बच्चे सफल हुए हैं।         

मिशन दक्ष अभियान में शामिल बच्चे जिनमें अपेक्षित सुधार नहीं हुआ तथा जो वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण रह गये, उनके लिए राज्य के सरकारी स्कूलों में विशेष कक्षाओं का संचालन सोमवार से शुरू हुआ। ये कक्षाएं 14 मई तक चलेंगी। इन विशेष कक्षाओं में बच्चों को हिन्दी, अंग्रेजी और गणित पढ़ाया जाएगा। विशेष कक्षाओं की मॉनिटरिंग बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से की जाएगी। मालूम हो कि पढ़ाई में कमजोर कक्षा तीन से आठ तक के 35 लाख बच्चों को मिशन दक्ष अभियान में शामिल किया गया था। इसकी शुरुआत एक दिसंबर 2023 में हुई थी। अब इसकी आगे की कड़ी में विशेष कक्षाएं चलायी जा रही हैं। विशेष कक्षाओं में पांचवीं और आठवीं के उन उत्तीर्ण बच्चों को भी शामिल किया जाएगा, जिनका चयन मिशन दक्ष अभियान में किया गया था। इन बच्चों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करते हुए विशेष कक्षा में शामिल किया जाएगा। बीईपी के पदाधिकारी बताते हैं कि सभी जिलों से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गयी है कि उनके यहां कितने बच्चों को विशेष कक्षा में शामिल किया गया है। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि गर्मी की छुट्टी के दिनों में भी प्रतिदिन दस से 12 बजे तक इन बच्चों की विशेष कक्षाएं ली जाएंगी। 15 मई को फिर ऐसे बच्चों का मूल्यांकन किया जाएगा, जिसमें देखा जाएगा कि उनमें क्या प्रगति हुई है।

मैट्रिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित हो गया है। जिसमें, बेटियों ने सफलता का परचम लहराया है। जिले के प्रथम व द्वितीय स्थान पर बेटियां आयी हैं। इंदिरा गांधी कन्या उच्च विद्यालय पकड़ीदयाल की छात्रा अस्मिता आनंद को 476 अंक मिला है। दूसरे स्थान पर अपग्रेडेड हाई स्कूल मेघुआ की छात्रा अन्नु रही है। उसे 475 अंक मिला है। वहीं, तीसरे स्थान पर गांधी हाई स्कूल भेलवा सर्किल के छात्र लव कुमार हैं। उन्हें 473 अंक मिला है। वही कोटवा के दिलमन छपरा के सवाली सिंह के पुत्र विकास को 401 और अनिल साह के पुत्र आयुष को 371 अंक मिला। पीपराकोठी में भी बच्चों ने सफलता के परचम लहराया। टिकैता गोविंदपुर निवासी श्यामलाल प्रसाद के पुत्र सन्नी कुमार 433 अंक, पंडितपुर गांव निवासी तिलक साह व बबीता देवी के पुत्र सूरज कुमार 418 अंक, मोहन महतो की पुत्री आशा कुमारी 431अंक, विनोद राय के पुत्र दीपक कुमार 359 अंक व बलथरवा निवासी प्रमोद कुमार कुशवाहा के पुत्र अखिलेश कुमार 304 अंक के साथ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। सेमरा बेलवतिया के अकबर अब्बास का पुत्र हसन अब्बास को 378 अंक प्राप्त हुआ। मुखिया हेमंत कुमार व समिति सदस्य रीतज गुप्ता ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है।

बिहार राज्य के चम्पारण से राजेश ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बिहार राज्य शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 5 व 8 के शिक्षक, अभिाभावक व छात्र-छात्राओं की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में वार्षिक मूल्यांकन 2024 के प्रगति प्रतिवेदन को साझा किया गया। साथ ही संबंधित वर्ग के जांच किये गये कॉपी को अभिभावक व बच्चों को वापस लौटा दिया गया। कोटवा के यूएमएस गोपी छपरा के प्रधान शिक्षक लोकप्रिय राजेश ने बताया कि स्कूल में शिक्षक-अभिभावक व छात्र-छात्राओं की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरार रिजल्ट वितरित किया गया।मौके पर शिक्षक टुनटुन कुमार, रवि कुमार व रीमा कुमारी ने भी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। बेहतर रिजल्ट वाले छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह दिख रहा था। कैसे बच्चों का अधिक विकास हो इस पर भी चर्चा की गयी। इसी प्रकार अन्य स्कूलों में भी बैठकें हुयीं। उल्लेखनीय है कि वर्ग 1, 2 व 3 का 6 अप्रैल को व वर्ग 4, 6 व 7 का 8 अप्रैल को शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित करना है। इस संबंध में जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व बीईओ को पत्र जारी किया गया