सुगौली के माधोपुर में नव शिवलिंग में वैद्दिक मंत्रोच्चारण के बीच प्राण प्रतिष्ठा किया गया।

बिहार बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया है।बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्र को साइकिल देकर किया गया सम्मानित। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कोटवा क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी शिक्षण संस्थानों में बिहारगीत के साथ सड़कों पर प्रभातफेरियां निकाली गई। छात्र छात्राओं के बीच क्विज, रंगोली, चित्रांकन आदि प्रतियोगिता का आयोजन कर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। कोटवा के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गोपी छपरा में बिहार दिवस के अवसर पर रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर शिक्षक टुनटुन कुमार व प्रधान शिक्षक लोकप्रिय राजेश ने बच्चों को बिहार के गौरवशाली इतिहास एवम गौरव गाथा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर पूरे पोषक क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मुख्य मार्ग से होते हुए विद्यालय परिसर में आए जहां भीड़ एक सभा के रूप में परिणित हो गई। प्रभातफेरी का नेतृत्व टुनटुन कुमार कर रहे थे। सभी बच्चे एक स्वर में बोल रहे थे बिहार का अतीत महान है यहीतो भारत की पहचान है। सभी बच्चे टोपी और बिहार का मानचित्र लेकर बिहार का स्लोगन लेकर नारे लगा रहे थे ।सभी बच्चे बिहार दिवस पर उत्साहित थे। उसके बाद क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया 

फाल्गुन शुक्ल त्रयोदशी मेला अरेराज के आध्यात्मिक अवसर पर शुक्रवार को बिहार के अति प्राचीन सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हरिद्वार, अयोध्या, पहलेजा,बक्सर आदि विभिन्न संगम घाट से जलबोझी कर बाबा के दरबार मे होली बसन्तोत्सव के पवित्र अवसर पर पहुंचे हजारों कांवरियों ने हरहर महादेव के उद्घोष के बीच गर्भगृह स्थित कामनापरक पंचमुखी शिवलिंग का जलाभिषेक कर बाबा को अबीर गुलाल लगाकर जमकर फगुआ गाकर हसीं खुशी के साथ स्वकल्याण की कामना की। एसडीओ अरुण कुमार के निर्देश पर शुक्रवार की सुबह गर्भगृह की प्रथम पूजा के बाद जैसे ही मन्दिर के पट को खोला गया वैसे ही बाबा का दर्शन करने के लिए कांवरियों का हुजूम उमड़ पड़ा। हरिद्वार से जलबोझी कर आये सिसवा पटना निवासी रामबाबू राय, डुमरिया घाट खजुरिया निवासी मंगल राय ने बताया कि हमलोग सैकड़ो के जत्था में पिछले बीस बर्षो से इस दरबार में हाजिरी लगा जल चढाकर सुख समृद्धि की कॉमना करते चले आ रहे है। महामण्डलेश्वर व सोमेश्वर पीठाधीश्वर स्वामी रविशंकर गिरि ने बताया कि रंगोत्सव का महापर्व होली के महज तीन दिन पूर्व के होलाष्टक मुहूर्त में जलाभिषेक करने की परम्परा सदियों से चली आरही है। पुलिस इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार गुप्ता आदि थे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सुगौली,पू च:--स्थानीय थाना क्षेत्र के सुगौली गांव के समीप से चोर ने एक बाइक की चोरी कर ली। पीड़ित बाइक मालिक से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के उत्तरी छपरा बहास पंचायत के कैथवलिया निवासी मनोहर सहनी शुक्रवार को दोपहर दिन-दहाड़े सुगौली से छपरा बहास जाने वाली पथ में रेलवे फाटक के पास अपने घर के सामने अपनी बाइक लगा दिया।अपने परिजन से मिलने चला गया।इसी बीच अज्ञात चोर ने बाइक चुरा कर भाग निकला।पीड़ित मनोहर सहनी ने 112 पर फोन किया।सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की पूरी जानकारी ली।इसको लेकर पीड़ित ने बताया कि बाइक चोर काले रंग का शर्ट पहना था। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने कहा कि बाइक चोरी के मामले की जांच-पड़ताल चल रही है।

Transcript Unavailable.

नीतीश कुमार की 9वी बार मुख्यमंत्री बनने पर चारों तरफ से आ रही है बधाई, बिहार पूर्वी चंपारण घोड़ासहन बिहार प्रदेश महासचिव (किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ) के जदयू नेता अनिल कुशवाहा ने माननीय मुख्यमंत्री जी को बधाई देते हुए कहा कि बिहार के नये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को हृदय से धन्यवाद देता हूॅं। उन्होंने समय रहते हुए बिहार के विकास के लिए भाजपा के साथ गठबंधन किया। बिहार उनका परिवार है और अपने परिवार का चिन्तन करते हैं, दिन रात विकास के लिए लगे रहते हैं।राजद गठबंधन के साथ कुछ ठीक नहीं चल रहा था। जिसको लेकर नया गठबंधन किया गया। वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा कोटे से दो उप मुख्यमंत्री बनायें गये है सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा उन्हें भी हृदय से साधुवाद दिया है। तथा मंत्री पद के शप्त लिए सभी मंत्रियों को भी साधुवाद दिया है।अब बिहार की तरक्की जोरों पर होगी।